उम्मीद शायरी स्टेटस | Ummeed Shayari Status Quotes in Hindi

Ummeed Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में उम्मीद शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.

कई बार हम ऐसा महसूस करते है कि हमारे साथ कोई नहीं है. लेकिन उस वक्त यह याद रखना कि उम्मीद और ईश्वर हमेशा आपके साथ होते है. अगर ये दोनों आपके साथ है तो मुश्किल से मुश्किल दौर का सामना बड़ी आसानी से कर सकते है. बिना डरे और बिना निराश हुए, हर व्यक्ति को अपना कर्म करते रहना चाहिए.

कई बार हमारे मन में इतना ज्यादा नकारात्मक विचार भर जाते है. कि हम सकारात्मक सोचना ही बंद कर देते है. एक अजीब सी जिंदगी जीना शुरू कर देते है. जहाँ उम्मीद और ईश्वर के लिए कोई स्थान नहीं होता है. खुद को थोड़ा आध्यात्मिक बनाइयें। इससे आपको मानसिक शक्ति मिलेगी। आपके विचारों में सकारात्मकता आएगी। उम्मीद जीवन में एक औषधि की तरह काम करता है.

Ummeed Shayari in Hindi

Ummeed Shayari in Hindi
Ummeed Shayari in Hindi | उम्मीद शायरी इन हिंदी

वो नब्ज नहीं फिर थमने दी,
जिस नब्ज को हमने थाम लिया,
बीमार है जो किस धर्म का है
हमसे कभी ना यह भेद हुआ,
शरहद पर जो वर्दी खाकी थी
अब उसका रंग सफेद हुआ.


लौट आयेंगी खुशियाँ
थोड़ा गमों का शोर है,
जरा संभलकर रहना दोस्तों
ये इम्तिहानों का दौर है.


उखड़ चुकी है उम्मीद वक़्त की हवाओं से,
करूँगा कैसे अब सामना अपना,
पता होता कि फिरा लेंगे वो नज़र मुझसे
मैं तोड़ता ही नहीं यूँ आईना अपना।


जो जुड़े हो किसी के जज्बात और उम्मीद के साथ,
उन मायनों को कभी बेज़ा नहीं करते,
कल तक हिमायती थे हम हवाओं के भी मगर
तूफानों से कभी इल्तिज़ा नहीं करते।


जिंदगी में सुबह हो या शाम
मंजर एक सा हैं,
हर दिन उम्मीद और भरोसे का
ये समंदर एक सा हैं।


Ummeed Status in Hindi

Ummeed Status in Hindi
Ummeed Status in Hindi | उम्मीद स्टेटस इन हिंदी

कम, बुरे दौर का असर होगा,
उम्मीद है कल बेहतर होगा।


निराशा में थोड़ा-सा आराम देता है,
जो उम्मीद का दामन थाम लेता है.


जो वक़्त की आंधी से खबरदार नहीं है,
कुछ और ही होंगे वो कलमकार नहीं है.
कुमार विश्वास


जब जिंदगी के सारे रास्ते बंद हो जाते है,
तब उम्मीद ही जीवन का सही रास्ता होता है.


हमेशा याद रखना – उम्मीद का चिराग
बड़े-बड़े तूफानों में भी नहीं बुझता है.


Ummeed Shayari in Urdu

हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है
मिर्ज़ा ग़ालिब


दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़


मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा
अमीर क़ज़लबाश


फूटने को थी उम्मीद की इक किरन
हो गई फिर उन की मेहरबानी नई
क़ैसर ख़ालिद


एक उम्मीद से दिल बहलता रहा
इक तमन्ना सताती रही रात भर
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़


Ummeed Quotes in Hindi

जिनसे हमें उम्मीद थी,
वो दूर-दूर तक नजर नहीं आये,
जिनके नाम से भी मैं अंजान था
वही फरिश्ता बनकर आये.


उम्मीद दूसरों से रखोगे
तो तुम्हें कमजोर बना देगी,
उम्मीद खुद से रखोगे,
तो तुम्हें ताकतवर बना देगी.


उम्मीद वह सकारात्मक विचार है,
जो इंसान को निराशा में भी प्रयास
करने के लिए प्रेरित करता है.


उम्मीद शायरी

माना जीवन का दुःख पहाड़ से भी बड़ा है,
पर उम्मीदों को साथ लिए इंसान लड़ा है.


उम्मीद स्टेटस

सारी दुनिया आपका साथ छोड़ सकती है,
उम्मीद आपका साथ कभी नहीं छोड़ती है.


जब हम अपने आस-पास ईश्वर को महसूस करते है,
तब-तब हमें उम्मीद की नई किरण दिखाई देती है.


जिंदगी की समस्याओं से नजरे मिलाना
उम्मीद का हाथ अपने हाथ से थामकर।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles