चंद्रशेखर आजाद शायरी | Chandra Shekhar Azad Shayari Status Quotes Hindi

Chandra Shekhar Azad Jayanti Shayari Status Quotes Slogan Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में चंद्रशेखर आजाद शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन पोएम इमेज आदि दिए हुए है.

चंद्रशेखर आजाद का जन्म भारत के मध्यप्रदेश राज्य के अलीराजपुर जिले के भाबरा गाँव में हुआ. इनके माता जी का नाम जगरानी देवी और पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी था. आजाद का जीवन ग्रामीण क्षेत्र में बीता और वह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र था. अतः आजाद ने धनुष-बाण चलाना और निशानेबाजी बचपन में ही सीख ली. उन दिनों गुलाम भारत को आजाद कराने का सपना चंद्रशेखर आजाद ने देखना शुरू कर दिया।

असहयोग आंदोलन में भाग लेने के कारण चंद्रशेखर आजाद को मात्र 14 या 15 साल की उम्र में अंग्रेजों के द्वारा 15 बेत मार खाने की सजा मिली थी. जब उनसे उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने बड़ी निर्भीकता से कहा “आजाद“. चंद्रशेखर आजाद के शरीर पर जब बेत पड़ते थे तो चमड़ी उधेड़ देते थे लेकिन आजाद की देशभक्ति और अटूट हो गई. भारत माता की जय का जयकारा लगाते हुए सजा पूरी की. उसके बाद आजाद अंग्रेजों के हाथ में कभी नहीं आएं.

इसमें चंद्रशेखर आजाद शायरी, चंद्रशेखर आजाद स्टेटस, चंद्रशेखर आजाद कोट्स, चंद्रशेखर आजाद पर अनमोल विचार , Chandra Shekhar Azad Shayari in Hindi, Chandra Shekhar Azad Status in Hindi, Chandra Shekhar Azad Quotes in Hindi, आजाद शायरी, आजाद स्टेटस, आजाद कोट्स, आजाद पर अनमोल विचार, Azad Shayari, Azad Status, Azad Quotes आदि दिए हुए है.

Chandra Shekhar Azad Shayari in Hindi

Chandra Shekhar Azad Shayari in Hindi
Chandra Shekhar Azad Shayari in Hindi | चंद्र शेखर आजाद शायरी इन हिंदी

बड़ी कुर्बानियों के बाद हमने आजादी को पाया है,
आजाद की देशभक्ति को हमने दिल में बसाया है.
जय हिंदी जय भारत


देश के कण कण में तेरा
अब भी वही मरजाद है
मातृभूमि पर मिटने वाले
तेरा अमर नाम आजाद है ।।
वेद प्रकाश वेदांत


वो भारत का राष्ट्रभक्त
दीवाना आजादी का
मातृभूमि पर मिटने वाला
सीना उसका फौलादी का..!!
वेद प्रकाश वेदांत


Chandra Shekhar Azad Status in Hindi

Chandra Shekhar Azad Status in Hindi
Chandra Shekhar Azad Status in Hindi | चंद्र शेखर आजाद स्टेटस इन हिंदी

आजाद नाम है मेरा मैं करता नहीं चूक बंदूक से
तू तो उड़ जाएगा फिरंगी बस मेरी इक फूँक से ।।
वेद प्रकाश वेदांत


दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे,
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही मरेंगे।।


शेर से सभी तब तक डरते है,
जब तक शेर आजाद होता है.


Chandra Shekhar Azad Quotes in Hindi

Chandra Shekhar Azad Quotes in Hindi
Chandra Shekhar Azad Quotes in Hindi | चंद्र शेखर आजाद कोट्स इन हिंदी

धन्य हुईं भारत माता
आजाद जैसा देशभक्त वीर पाकर
दुश्मन का शीश झुका दिया
जिसने खुद को गोली मारकर
वेदप्रकाश वेदांत


बोलो अब आजाद के जैसा
जोश क्यूँ नहीं दिखता है
बोलो कैसे अब अपना नेता
दुश्मन के हाथों बिकता है
हाथों पर हाथ मलकर तुम
उन वीरों को लज्जित करते हो
आज़ादी के दीवानों जैसा अब
कोई मैदां में क्यूँ नहीं टिकता है .!!
वेद प्रकाश वेदांत


मन ही मन रोया होगा आजाद
सिर पर गोली मारने से पहले
क्योंकि उसकी मौत का सौदा
किसी अपने ने ही की थी ..।।
वेद प्रकाश वेदांत


Chandra Shekhar Azad Slogan in Hindi

आजाद की आजादी छीन नहीं पायें,
अंग्रेज अपनी इस हार पर बड़ा शर्मायें।


आजाद ने ही दिलाई है आजादी,
ये मिलती नहीं बनकर फरियादी।


अंग्रेजी हुकूमत को बड़ा चकमा दिया,
आजाद के साथ किसी अपने ने दगा किया।


Chandra Shekhar Azad Poem in Hindi

ये आजाद का सिर है
इसे झुकना स्वीकार नहीं
जो काट दे ये सिर बनी
ऐसी कोई तलवार नहीं
बंदूक की छः गोली में से
पाँच दुश्मन को मारूँगा
और अंतिम गोली को मैं
अपनी छाती पर ऊतारूँगा ।।
वेद प्रकाश वेदांत


चंद्रशेखर आजाद शायरी

सत्य-अहिंसा की भाषा जब
अंग्रेजों को समझ में नहीं आई,
पंडित चंद्रशेखर आजाद ने तब
अपनी बन्दूक उठाई।
कुमारी कविता


एक अकेले योद्धा को घेर
अंग्रेजों ने जाल में फांस ली
प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क में
आजाद ने अंतिम सांस ली ।।
वेद प्रकाश वेदांत


चंद्रशेखर आजाद स्टेटस

लाला लाजपत राय की मौत का बदल लिया,
चंद्रशेखर आजाद ने यह काम बड़ा अच्छा किया।
कुमारी कविता


आजादी का जश्न जब-जब मनाया जाएगा,
देशभक्त वीर चंद्रशेखर बड़ा ही याद आएगा।
कुमारी कविता


चंद्रशेखर आजाद द्वारा लिखी उनकी रचना

‘मां हम विदा हो जाते हैं, हम विजय केतु फहराने आज,
तेरी बलिवेदी पर चढ़कर मां, निज शीश कटाने आज।

मलिन वेष ये आंसू कैसे, कंपित होता है क्यों गात?
वीर प्रसूति क्यों रोती है, जब लग खंग हमारे हाथ।

धरा शीघ्र ही धसक जाएगी, टूट जाएंगे न झुके तार,
विश्व कांपता रह जाएगा, होगी मां जब रण हुंकार।

नृत्य करेगी रण प्रांगण में, फिर-फिर खंग हमारी आज,
अरि शिर गिराकर यही कहेंगे, भारत भूमि तुम्हारी आज।

अभी शमशीर कातिल ने, न ली थी अपने हाथों में।
हजारों सिर पुकार उठे, कहो दरकार कितने हैं।।’


Azad Shayari

स्वतंत्रता रण के रणनायक अमर रहेगा तेरा नाम,
नहीं जरूरत स्मारक की स्मारक खुद तेरा नाम।
स्वतंत्र भारत नाम के आगे जुड़ा रहेगा तेरा नाम,
भारत का जन-मन-गण ही अब बना रहेगा तेरा धाम।।
श्यामपाल सिंह


आजाद शायरी

देशभक्ति को रोम-रोम में बसाकर
स्वतंत्रता का गीत गाते है,
आजाद को दिल में बसाकर
आजादी का जश्न मनाते है.
कुमारी कविता


चंद्रशेखर आजाद शायरी इन हिंदी

आजाद नाम है मेरा
मुझे गुलामी नहीं कबूल है
मुझको मुट्ठी में करने की
दुश्मन ये तेरी भूल है.
वेद प्रकाश वेदांत


Azad Status

चंद्रशेखर की वीरता पर हिन्द को नाज है,
आज भारत भूमि का बच्चा-बच्चा आजाद है.
कुमारी कविता


आजाद स्टेटस

आजाद के वंशज से हर बार दुश्मन पस्त होगा,
भारत की आजादी का सूर्य कभी अस्त नहीं होगा।
कुमारी कविता


इसे भी पढ़े –

Latest Articles