कार शायरी | Car Shayari

Car Shayari Status Quotes in Hindi – कार जो एक शान की सवारी समझी जाती है. और लोग इसके होने और न होने से हैशियत का भी अंदाजा लगाते है. मगर वो भूल जाते हैं. कि बेवजह गाड़ी चलाकर वो केवल प्रदूषण को ही बढ़ाते है. क्या अजीब इत्तफाक है कि एक आदमी कार से चलकर जिम जाता है वो भी साइकिल चलाने के लिए. काश उतना दूर साइकिल चलाकर चला जाए तो उसे जिम जाने की जरूरत ही नहीं होगी.

इस पोस्ट में बेहतरीन कार शायरी हिदी में, कार शायरी, कार ड्राइविंग शायरी हिंदी, Car Shayari, Car Shayari Hindi Me, Car Driving Shayari in Hindi, Dream Car Shayari, Shayari for New Car in hindi, Car Quotes in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

कार शायरी | Car Shayari

साइकिल, मोटरसाइकिल फिर कार की सवारी,
तकलीफें बढ़ी ही है सिर्फ बदल गई हैशियत हमारी.


हाथ में कार हो,
म्यूजिक दमदार हो,
साथ बैठे मेरे यार हो,
और देखनेवाली हर लड़की
बोले काश यही मेरा प्यार हो.


सिनेमा की कुछ बातें,
हम समझ नहीं पाते है,
हीरो और हीरोइन मरने के लिए
पता नहीं क्यों कार से जाते हैं.


Car Funny Shayari in Hindi

कोशिश करने वालो की
कभी हार नहीं होती है,
पैदल ही निकल लेते है वो
जिनके पास बाइक या कार नहीं होती है.


Car Status in Hindi

राहे-ए-मोहब्बत कुछ यूँ बसर हो जायें,
जो जिसे चाहे, वही हमसफ़र हो जायें.


क्या तुम्हे याद आता है वो जमाना,
खडूस अंकल के कार पर गाली लिखकर भाग जाना.


इंसानियत से विश्वास उठ गया जब पता चला,
कि गाँव में Audi को “चार चूड़ियों वाली गाड़ी” कहते है.


जब साइकिल वाले थे हम
बाइकवालों ने प्यार करने न दिया,
अब बाइक ले ली हमने
तो कार वालो ने उसे इंतज़ार करने न दिया.


भ्रष्टाचार की कार चल रही है पूरी रफ्तार से,
जिम्मेदारी वाला सवाल मत पूछो सरकार से.


फिलहाल मुझसे इश्क़ करने से उनका इन्कार है,
रूको थोड़ा बस कार और ए.सी. की ही तो दरकार है.


माना कार नहीं है, फिर भी औकात रखता हूँ,
मैं अपने माँ-बाप को अपने साथ रखता हूँ.


पैसों से तो अच्छे कार मिल जाते हैं,
पर नसीबों से अच्छे दोस्त मिलते हैं.


नया कार जब घर आता है,
तो सबके चेहरे पर खुशियाँ लाता है.


सपनों में आती है मेरे वो ड्रीम कार,
खुद पर विश्वास है कि एक दिन होगा सपना साकार.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles