Car Funny Jokes Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में कार पर बेहतरीन जोक्स और चुटकुले दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Car Jokes in Hindi
आप लोगो के आशीर्वाद से
मैंने कार खरीद ली है…
.
.
.
.
फीचर्स भी बड़े अच्छे है…
पीछे से धागा खींचो तो आगे
काफी दूर तक जाता है.
संता कार धो रहा था.
तभी पास से आंटी गुजरी
और पूछा – “कार धो रहे हो क्या?”
संता – नहीं पानी दे रहा हूँ
शायद बड़ी होकर बस या ट्रक बन जाएँ।
Car Driving Jokes in Hindi
लड़की – मुझे कार चलाना सीखना है.
अफसर – नहीं, आपको स्कूटी चलाना सीखना चाहिए।
लड़की – नहीं प्लीज़ मुझे कार चलाना ही सिखाएं।
अफसर – अच्छा एक सवाल का जवाब दो.
अगर आपके सामने एक बुड्ढा
और एक नौजवान और एक बच्चा आ जाये
तो तुम किसको मरोगी।
लड़की – बुड्ढे को ये तो बड़ा आसान है.
अफसर – मैडम जी आप ब्रेक भी तो मार सकती हैं.
अगर तरक्की कर लो
तो कभी ऑडी कार ( Audi Car )
मत खरीदना।
.
.
.
.
अगर भूल से भी गाँव में चले गए
तो लोग उसे चार चूड़ियों वाली कार
ही कहेंगे।
Car Funny Jokes in Hindi
बीबी – चलो ना आज कही कार में घूमने चलते है,
और हाँ ड्राइविंग मैं करूँगी।
पति – वाह !!! मतलब जायेंगे कार में
और आएंगे कल के अखबार में.
सरकारी नौकरी करने वालों के
परिवार वाले अक्सर दहेज में कार की माँग करते है.
.
.
.
.
लड़की के पिता भी
लड़की के नाम पर कार लोन लेकर
गाडी खरीद देते है.
शादी के बाद की क़िस्त
अक्सर लड़का भरता है.
.
.
.
अब घर वालो को
समझ में नहीं आ रहा है
कि उनका लड़का इतना कमाता है
लेकिन पैसा कहाँ जाता है.
कार पर चुटकुले
चार चीजे इंसान को सबसे
ज्यादा दुखी करती है.
.
.
.
कार, मोबाइल, टीवी और बीवी।
क्योंकि अक्सर इनके लेटेस्ट
मॉडल दूसरों के पास होते है.
पति ने एक नई कार खरीदी
और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाएँ।
घर में पहुंचे ही बीवी को जोर से
आवाज देते हुए बोला…
.
.
डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालो का
सपना आज पूरा हो गया.
.
.
बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई
और चिल्लाई – हाय-हाय !!! सासू माँ को क्या हो गया
अभी सुबह तक तो अच्छी खासी थी…
कार पर जोक्स
बोल दोस्त,
तुझको क्या उपहार दूँ,
दोस्ती चाहिए या फिर जान वार दूँ ,
Alto Car का क्या करोगे
Audi और Jaguar दूँ.
.
.
.
तुझे खुश करने के लिए सोचा
आज 2-4 गप्पे मार दूँ.
लड़का – अगर मैं इंजीनियर होता तो
ऐसी कार बनाता।
लड़की – कैसी कार बनाता?
लड़का – जो पेट्रोल और डीजल के
महँगे दाम को सुनकर ही भागने लगती।
Jokes on Car in Hindi
Rich Man – आज मेरे पास 15 कार,
20 बाइक्स, 4 बंगले, 3 फार्महाउस है.
तुम्हारे पास क्या है?
.
.
.
.
Poor Man – मेरे पास बेटा है,
जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है…
अगर बिल्ली रास्ता काट दे
तो कुछ लोग ऐसा सड़ा हुआ
मुँह बनाते हुए कर रोकते है,
जैसे होटल ताज का ही सौदा
करने जा रहे थे.
महँगी कार पर जोक्स और चुटकुले
लुभावन विज्ञापन पीड़ित
युवा बेरोजगार की अपील –
दिखावे के चक्कर में
युवा कार या महँगी गाड़ी ना खरीदें।
.
.
.
वरना घाटे और पछतावे के साथ
बेचना पड़ सकता है.
मारूती 800 की नीलामी हो रही थी.
पहली बोली लगी – 15 लाख,
दूसरी 20 लाख और तीसरी 40 लाख.
संता – इस खटारा गाड़ी में ऐसा क्या है?
मालिक – इसके 23 एक्सीडेंट हुए है,
हर बार सिर्फ बीवी मरती है.
संता – फिर तो मैं इसे 1 करोड़ में भी खरीद सकता हूँ.
इसे भी पढ़े –