Alone Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में अकेलापन पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
हमारे जीवन में कई बारे ऐसा होता है जब हम अकेले होते है और अकेलापन महसूस करते है. यह लगभग हर किसी के जिंदगी में आता है. सबके अकेलेपन की वजह अलग-अलग होती है. लेकिन अकेलेपन में हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए। अकेलेपन को एकांत में बदलने का प्रयास करना चाहिए। एकांत में पढ़ाई करनी चाहिए, योग करना चाहिए, ध्यान लगाना चाहिए। मेरा कहने का मतलब है कुछ अच्छा करना चाहिए।
जीवन में इतना भी अकेला नहीं रहना चाहिए कि आगे चलकर वह निराशा में बदल जाएँ। इस दुनिया में हर व्यक्ति से गलती होती है. हर व्यक्ति को लाभ पाने से पहले नुकसान से गुजरना पड़ता है. सकारात्मक सोच आपको हर मुसीबत और हर निराशा से बाहर निकालता है. इसलिए हमेशा अच्छा सोचे। मन में आध्यात्मिक भाव रखे.
कुछ लोग ऐसी गलत धारणा बना लेते है कि वे जीवन में कुछ नहीं कर सकते है. समाज से अलग-थलग रहने लगते है. अपने परिवार से अलग रहते है. धीरे-धीरे निराशा और अवसाद में चले जाते है. ऐसे लोगो आध्यात्मिक होना बहुत जरूरी है. इन्हें अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए ताकि जीवन में सही फैसले ले सके. ऐसे बहुत महापुरूष हुए है जो महान बनने से पहले बहुत बार जीवन में हार का सामना किये।
इस लेख में अकेला शायरी, अकेला स्टेटस, अकेला कोट्स, अकेला पर सुविचार, Alone Shayari Hindi, Alone Shayari 2 Lines, Alone Shayari Girl, Alone Shayari Attitude, Alone Shayari Urdu, Alone Shayari 2 Lines in English, Alone Shayari in English, Alone Status in Hindi, Alone Quotes in Hindi, Alone Thoughts in Hindi, अकेलापन पर शायरी, अकेलापन स्टेटस, अकेलापन कोट्स, अकेलापन पर विचार आदि दिए हुए है.
Alone Shayari in Hindi

झूठी मुस्कुराहट के साथ
पूरी जिंदगी काट देंगे,
जब अकेलापन दस्तक देगा
तो उसे दोस्तों में बाँट देंगे।
निराशा, तन्हाई, अकेलेपन को जीतना होगा,
जिंदगी में हुनर अकेले चलने का सीखना होगा।
क्यों किसी को बेवजह अहंकार दिखाना है,
जिंदगी जी भर कर जियो, ऊपर अकेले जाना है.
जिंदगी ही समझ में नहीं आती
बेवजह के झमेले में रहते है,
धोखा खाने से डरते है
इसलिए आज भी अकेले रहते है.
Alone Status in Hindi

दूर हो जायेंगे जिंदगी के सारे गम,
मानता हूँ अभी थोड़े अकेले है हम.
खुश वही है जिसने अकेले में
मुस्कुराने का हुनर सीख लिया।
ये अकेलापन खा रहा है मुझे रोज दीमक की तरह,
जैसे कोई तेल जल रहा हो दिए में दीपक की तरह.
तुम पूछते हो क्या और चल रहा है,
जिंदगी में अकेलेपन का दौर चल रहा है.
अकेलेपन से मैं डरता नहीं हूँ,
क्योंकि खुद से बहुत प्यार करता हूँ.
Alone Shayari 2 Lines

तुम्हें भी एक दिन प्यार जरूर होगा,
जवानी का ये अकेलापन दूर होगा।
बहुत लोग अकेलेपन से भाग रहे है,
कुछ ऐसे लोग है जो एकांत चाह रहे है.
मंजिल की तलाश में किस्मत से लड़ना पड़ता है,
सफलता की राह में अक्सर अकेला चलना पड़ता है.
महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया,
सूना-सूना मेरे लिए हर मेला हो गया.
Alone Quotes in Hindi

सफलता के खातिर
दुनिया से इस कदर कट गए,
सफलता तो मिली पर
देखा तो अकेले रह गए.
नजदीक आकर दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है,
इस दिल का दर्द दिखाये किसको
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है!!!
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…
Alone Shayari Hindi
गुजर जाती है जिंदगी,
यूँ ही गुजर रहे है पल
कोई हमसफ़र मिले तो ठीक
वरना तो अकेला चल.
अब इंतज़ार की आदत सी हो गई है
खामोशी एक हालत सी हो गई है
ना शिकवा ना शिकायत है किसी से
क्योंकि अब अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है।
अकेला शायरी

इश्क़ की नादानियों में
मैं खूब रोया हूँ,
अपनी इस जिंदगी में
अकेलापन बोया हूँ.
जिंदगी के कठिनाईयो में
अकेला चलना पड़ता है,
जब कोई साथ ना दे तो
खुद तकदीर बदलना पड़ता है.
अकेला स्टेटस

अकेले में पछताओगे तुमने कहा था सही,
हर दिन हजारों से मिलता हूँ कोई तुम-सा नहीं।
खुद के हुनर पर विश्वास रखिये साहब,
सहारे अक्सर हमें अकेला छोड़ देते है.
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारो बहुत घाटा है…
Alone Shayari Attitude

जिंदगी में जबसे अकेलापन आया है,
लगता है जवानी में बचपन आया है.
अकेला आया हूँ अकेला जाऊँगा,
मगर उसके पहले खुशियाँ लुटाऊँगा।
उदास, निराशा और अकेले में रहता हूँ,
पर तुम्हारी तरह झमेले में नहीं रहता हूँ.
मेरे प्यार को एक दिन दुनिया याद करेगी,
ये यादें अकेले दिल को कितना बर्बाद करेगी।
अकेला हूँ इसलिए हार जाता हूँ,
तू मिल जाएँ तो दुनिया जीत लूँ.
Alone Shayari Urdu
अपने होने का कुछ एहसास न होने से हुआ
ख़ुद से मिलना मिरा इक शख़्स के खोने से हुआ
मुसव्विर सब्ज़वारी
मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें
ये लीजे आप का घर आ गया है हात छोड़ें
जावेद सबा
माँ की दुआ न बाप की शफ़क़त का साया है
आज अपने साथ अपना जनम दिन मनाया है
अंजुम सलीमी
मैं अकेला हूँ यहाँ मेरे सिवा कोई नहीं
चल रहा हूँ और मेरा नक़्श-ए-पा कोई नहीं
शहज़ाद अहमद
अकेलापन पर शायरी

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।
मैं जैसा हूँ मुझे रहने दो,
हवा के साथ मुझे बहने दो,
आज-कल अकेला रहता हूँ
खुद से जी भरकर बाते करने दो.
अकेलापन पर स्टेटस
अकेलेपन से डरने की कोई बात नहीं होती,
बस आपको खुद का साथ नहीं छोड़ना चाहिए।
जिंदगी में जितनी कमाई होती है,
जीवन में उतनी ही तन्हाई होती है.
Alone Thoughts in Hindi
दोस्ती की राहो मे कभी अकेलापन ना मिले
ए दोस्त ज़िंदगी मे तुम्हे कभी गम ना मिले
दुआ करते है हम खुदा से
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले।
कल भी हम तेरे थे
आज भी हम तेरे है
बस फर्क इतना है
पहले अपनापन था
अब अकेलापन है।
जिंदगी में अकेलापन सहा ना जाएगा.
इस महफ़िल मे अकेला रहा ना जाएगा,
उनका साथ ना हो फिर भी जिया जाएगा,
पर उनके साथ कोई गैर हो ये सहा ना जाएगा।
प्यार में जब दिल मचलता है,
तो लगता है पूरी दुनिया मिल गई,
जब इश्क़ में दिल टूटता है
तो पूरी दुनिया छीनकर अकेला कर देता है.
Tanhai Shayari in Urdu
अब तो उन की याद भी आती नहीं
कितनी तन्हा हो गईं तन्हाइयाँ
फ़िराक़ गोरखपुरी
इतने घने बादल के पीछे
कितना तन्हा होगा चाँद
परवीन शाकिर
किसी हालत में भी तन्हा नहीं होने देती
है यही एक ख़राबी मिरी तन्हाई की
फ़रहत एहसास
Akela Shayari

दीप रातों को जलाके रखिये
फूल काँटों में खिलाके रखिये।
जाने कब घेर ले अकेलापन
एक-दो दोस्त बनाके रखिये।
हमारे जीने का कोई मक़सद होता
जिंदगी का हमें भी मज़ा होता
शायद तन्हाई लिखी हैं नसीब में
वरना मैं इस तरह अकेला नहीं होता।
Lonely Shayari in Hindi
अकेले जीनी है जिंदगी
ये अब मैंने जान ली है
अकेलापन से लड़ने की
अब मैंने भी ठान ली है।
दर्द कैसे सहा जाता है,
अकेले कैसे रहा जाता है,
कुछ लोग यही सिखाने
हमारी जिंदगी में आते है.
Loneliness Shayari in Hindi
उस के दुश्मन है बहुत आदमी अच्छा होगा,
वो भी मेरी ही तरह शहर में तन्हा होगा,
एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती है शरीक
जिस को भी पास से देखोगे वो अकेला होगा।
किसी के दर्द में वो
अपने गमों की झलक पाता है,
बूढा लाचार इंसान अक्सर
अकेला रह जाता है.
अलोन शायरी इन हिंदी
मेरी एक ही ख्वाहिश थी
सबको साथ आगे लेकर जाने की,
बस यही एक वजह बनी
खुद अकेले ही पीछे रह जाने की.
जा रही हो तो चली जाओ
फिर लौट कर माता आना,
जल्द ही मैं अकेलेपन से
बेपनाह मोहब्बत कर लूँगा।
I am alone Sad Shayari in Hindi
खुद से दूर हूँ… पर बेचारा नहीं हूँ,
अकेला जरूर हूँ… पर अब तुम्हारा नहीं हूँ.
सोचो कितना अकेला हो गया है इंसान,
खुद की सेल्फी लेकर, खुद लाइक करता है.
मुझमें कहीं छुपा खुशियों का मेला है,
ना जाने क्यों दुनिया समझती अकेला है.
Shayari Alone Boy
दूसरों को दुःख में हमेशा अपने गले लगाया,
मुझ पर मुसीबत आई तो खुद को अकेला पाया।
जो अकेला है उसके साथ रब है,
जिसके साथ रब है उसके साथ सब है.
बड़ा गुरूर था अच्छा हुआ दिल तोड़ गई,
मुसीबत में मुझे देख कर अकेला छोड़ गई.
Sad Shayari Alone Girl

तेरी यादों का मेरे अंदर इक मेला है,
फिर भी दिल उदास और अकेला है.
अकेलेपन पर कभी मत करना विश्वास,
क्योंकि ईश्वर हमेशा होता सबके साथ.
नाराज हो तुम, अकेले है हम
तुमको मैं कभी भूल ना पाऊँगी,
जितनी चाहत तुमसे है
उसने किसी और को ना चाहूँगी।
दोस्तों, हर व्यक्ति के जीवन में हमेशा बदलाव होता रहता है. बदलाव प्रकृति का नियम है. अगर किसी वजह से आज आप अकेलापन महसूस कर रहे है तो समय के साथ यह अकेलापन खत्म हो जाएगा। अकेले या एकांत में कुछ ऐसा करना चाहिए जिसका लाभ आपको भविष्य में मिले। दुःख-सुख और संघर्ष जीवन का आधार है. इससे डरे नहीं। इससे लड़े.
आशा करता हूँ की आपको यह लेख Alone Shayari Status Quotes जरूर पसंद आया होगा। इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अपने विचारों और सुझाव को हमारे ईमेल आईडी – [email protected] साथ साझा कर सकते है.
इसे भी पढ़े –