Library Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में पुस्तकालय शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
लाइब्रेरी ( पुस्तकालय ) एक ऐसा स्थान जहाँ किताबों का भण्डार होता है. कॉलेज लाइब्रेरी ( College Library ) की बात करेंगे। अगर आप किसी यूनिवर्सिटी ( University ) या अच्छे कॉलेज में पढ़े है तो वहां पर पुस्तकालय जरूर देखा होगा। यहाँ पर परम शांति होती है. विद्यार्थी बैठकर सिर्फ पढ़ाई करते है. पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी से पुस्तक ले सकते है.
पुस्तकालय में पढ़ाई करने के कई लाभ होते है. यहाँ सभी छात्र पढ़ते है इसलिए पढ़ाई एक ऐसा माहौल मिलता है कि दूसरों को देखकर पढ़ने का मन होने लगता है. शांति होती है जिसकी वजह से पढ़ाई में एकग्रता ( Concentration ) बनी रहती है. कॉलेज लाइब्रेरी में बहुत से छात्र पढ़ाई के लिए नहीं किसी लड़की के लिए गए होते है. ऐसे छात्रों के लिए वहां वक़्त काटना बड़ा ही मुश्किल होता है.
प्रयागराज में मैंने देखा लोग अपने घरों में छात्रों के लिए पुस्तकालय नुमा हाल बना रखा है. जो छात्र बिना किसी बाधा के पढ़ाई करना चाहते है. वे मासिक फीस देककर उस पुस्तकालय के मेंबर बन सकते है. एकाग्रता के साथ बिना किसी बाधा के सुबह से शाम तक पढ़ाई कर सकते है. शायद अब इन छात्रों को पुस्तकालय के महत्व का पता चला होगा।
इस लेख में पुस्तकालय शायरी, पुस्तकालय स्टेटस, पुस्तकालय कोट्स, पुस्तकालय पर नारे, Library Shayari in Hindi, Library Status in Hindi, Library Quotes in Hindi, Library Slogan in Hindi, लाइब्रेरी शायरी, लाइब्रेरी स्टेटस, लाइब्रेरी कोट्स, लाइब्रेरी स्लोगन आदि दिए हुए है.
Library Shayari in Hindi

पछतावे की धुंधली सी चादर लेकर
लड़ रहा हूँ जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई,
जब बेरोजगारी के ताने सहा तो समझ में आई
पुस्तकालय में जाकर क्यों नहीं की पढ़ाई।
लाइब्रेरी में किताबों के संग जिसने वक़्त बिताया,
वही इस दुनिया में महान बन वही नाम कमाया।
पुस्तकालय को घर बना लो
और किताबों से प्यार कर लो,
बेरोजगारी बहुत बढ़ रही है
दोस्त, खुद को तैयार कर लो.
Library Status in Hindi

सबकी आँखों में कुछ खूबसूरत ख्वाब है,
ये दुनिया लाइब्रेरी हर शख्स किताब है.
बुजुर्ग हर घर की लाइब्रेरी होते है,
इनसे थोड़ा-बहुत ज्ञान लिया करो.
जिंदगी एक लाइब्रेरी की तरह है,
जो पढ़ेगा वही जीवन में आगे बढ़ेगा।
Library Quotes in Hindi

कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अकेलापन
महसूस हो तो लाइब्रेरी में चले जाओ,
क्योंकि वहां तुम्हारा दोस्त “किताब”
तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है. जितना
प्यार तुम उससे करोगे वो तुम्हें उतना
ही कामयाब बनाएगा।
पुस्तकालय में ज्यादा से ज्यादा समय तक
बैठा करिये। कुछ ही दिनों में आपको किताबों
से प्यार हो जाएगा और आप अपने समय का
सदुपयोग करने लगेंगे।
पुस्तकालय में हर महीने
दो-चार पुस्तक पढ़ने का प्रण ले लो,
फिर दो-चार महीने बाद खुद में
काफी बदलाव पाओगे। असम्भव लगने
वाले सरकारी परीक्षायें थोड़ी आसन
लगने लगेंगी।
Library Slogan in Hindi
किताबों से दोस्ती बढ़ाया करो,
सुबह-शाम लाइब्रेरी जाया करो.
जिसने की लाइब्रेरी में खूब पढ़ाई,
उसने आसानी से सरकारी नौकरी पाई.
पुस्तकालय शायरी
भारत सरकार कुछ पब्लिक पुस्तकालय का भी निर्माण करवायी है लेकिन ये केवल नाम मात्र के है. इनका रख-रखाव ढंग से नहीं होता है. यहाँ पढ़ने के लिए नाम मात्र के लोग आते है. बोरी में भरी किताबों को अंदर से दीमक खाते है और बाहर से कई परतों में जाले चिपके होते है.
सौभाग्य से एक बार मुझे अपने शहर गोरखपुर के लाइब्रेरी में जाने का मौका मिला। वहाँ लाइब्रेरी की हालत और किताबों का हाल देखकर बड़ा दुःख हुआ. सरकारी लाइब्रेरी या पब्लिक लाइब्रेरी को इस प्रकार बनाना चाहिए कि वहाँ छात्र बैठकर पढ़ाई कर सके.
अगर कॉलेज पढ़ाई करने गये हो तो
आशिकी का जुनून टेम्पररी होना चाहिए,
बेरोजगारी इतनी तेजी बढ़ रही है कि
हर घर में एक लाइब्रेरी होना चाहिए।
लाइब्रेरी की एक किताब को मैंने खोला,
किसी के मोहब्बत का सूखा गुलाब बोला,
प्यार, मोहब्बत, इश्क़ करना है नादानी
इसमें हो जाती है समय की बड़ी बर्बादी।
पुस्तकालय स्टेटस
भारत में हर जगह विभिन्न तरह के ज्ञान मिलते है,
चाय की गुमटी को किसी पुस्तकालय से कम मत समझना।
प्रयागराज में जो बच्चे तैयारी करते है,
उनका कमरा पुस्तकालय की तरह होता है.
लाइब्रेरी स्टेटस
लाइब्रेरी में सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती है,
जब प्यार और पढ़ाई दोनों साथ-साथ चलते है.
मंदिर में जितना सम्मान लोग ईश्वर को देते है,
पुस्तकालय में उतना सम्मान किताब को देना चाहिए।
आशा करता हूँ आपको Library Shayari Status Quotes Slogan लेख पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सऐप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –