World Bicycle Day Shayari Status Quotes Wishes Message Slogan Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व साइकिल दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
विश्व साइकिल दिवस ( World Bicycle Day ) हर साल 3 जून को मनाया जाता है. साइकिल चलाने के अनेकों लाभ है. आइयें इसके बारें में जाने –
साइकिल दिवस क्यों मनाते हैं?
विश्व साइकिल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य साइकिल चलाने से होने वाले लाभों को जन-जन तक पहुँचाना। साइकिल चलाने से स्वास्थ्य लाभ मिलता है. जो लोग नियमित रूप से साइकिल चलाते है. वे हृदय रोग, मधुमेह, कुछ कैंसर, रक्तचाप, मोटापा आदि बीमारियाँ होने की संभावना बहुत ही कम होती है. साइकिल चलाने और प्रयोग में लाने की वजह से पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता है. साइकिल खरीदनें की लागत भी कम आती है और यह कई प्रकार से उपयोगी होता है.
Bicycle Day Shayari in Hindi
मोटरसाइकिल छोड़कर साइकिल को चलाएं,
खुद को फिट और स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं,
यह जागरूकता जन-जन तक पहुँचाएं,
विश्व साइकिल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
पैरों की ताकत बढ़ती है,
सीने में आती है दमदारी,
जो रोज साइकिल चलाते है
वे मेहनत से रखते है यारी।
विश्व साइकिल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सीखने के बाद साइकिल चलाओं
तो बड़ी आसान-सी लगती है.
संघर्ष करने के बाद जिंदगी
ईश्वर के वरदान-सी लगती है.
Happy World Bicycle Day 2022
Bicycle Day Status in Hindi
साइकिल चलाने के लिए मेहनत करना पड़ता है,
जिंदगी में आई चुनौतियों से सबको लड़ना पड़ता है.
Happy Bicycle Day – 3 June, 2022
बेवजह के दिखावे का चलन बढ़ाने लगे है,
अब युवा साइकिल चलाने से कतराने लगे है.
साइकिल दिवस की बधाई
जिन्हें पर्यावरण से प्यार है,
वही साइकिल पर सवार है.
हैप्पी साइकिल डे
Bicycle Day Quotes in Hindi
बच्चों को साइकिल चलाने
के लिए प्रेरित करें और उससे
होने वाले फायदें के बारें में बताये
ताकि आपका बच्चा साइकिल
चलाएं। खुद को स्वस्थ्य और
मजबूत बनाये।
Happy World Bicycle Day 2022
स्वास्थ्य लाभ के लिए लोग
जिम में जाकर साइकिल चलाते है,
अगर आपके घर पर साइकिल हो
तो उसे रोज जरूर चलाएं।
विश्व साइकिल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
साइकिल दिवस शायरी
कितनी भी महँगी गाड़ी रख लो,
साइकिल चलाने का सुख कैसे पाओगे,
दिखावे की दुनिया में जियोगे तो
जिंदगी में खुलकर कैसे मुस्कुराओगे।
विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं
वो मोटरसाइकिल भी रखता है,
वो मोटर-कार भी रखता है,
पर सुबह और शाम
साइकिल से चलता है.
Bicycle Day Wishes in Hindi
साइकिल वही चलाते है,
जिनमें होता है दम,
प्रतिदिन साइकिल चलाने से
तनाव होता है कम.
Happy Cycle Day 2022
पिता के पीठ और
साइकिल के सीट
दोनों पर जिम्मेदारी होती है,
मुसाफ़िर को मंजिल तक
पहुँचाने की.
Bicycle Day Slogan in Hindi
बीमारियों को रखना है दूर,
तो साइकिल चलाएं जरूर।
साइकिल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आप जब-जब साइकिल चलाते है,
तब-तब पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाते है.
Happy World Cycle Day 2022
जो साइकिल चलाएगा,
वो स्वास्थ्य सुख पाएगा।
पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाएं,
दो पहिया वाहन साइकिल अपनाएं।
Bicycle Day Message in Hindi
जिंदगी में गम बहुत है,
लेकिन गमों में भी लोग मुस्कुराते है,
कुछ लोग पुरानी साइकिल खरीद कर
सारे जहाँ का सुख खरीद लाते है.
हैप्पी साइकिल डे
अगर स्वस्थ्य जीवन
जीने के है चाहत,
तो रोज साइकिल
चलाने की डाले आदत.
हैप्पी बाइसिकल डे 2022
World Bicycle Day Thoughts in Hindi
महँगी गाड़ी से चलने का क्या फायदा,
अगर मन में भरी उदासी हो,
मेरी नजर में अमीर, वे मुस्कुराते लोग है
जो साइकिल से चला करते है.
Happy World Bicycle Day 2022
जिंदगी साइकिल के
रफ़्तार से ही चले,
लेकिन इसमें खुशियाँ
भरपूर होनी चाहिए।
विश्व साइकिल दिवस की शुभकामनाएं
Bicycle Love Quotes for WhatsApp Status
साइकिल भी पहचानती थी,
मोहब्बत की राहें,
चैन भी उतरती थी
तो तेरी गली में…!!
साइकिल दिवस की शुभकामनाएं
नहीं कर सकता,
कोई वैज्ञानिक मेरी बराबरी
मैं चाँद देखने
साइकिल से जाया करता था.
हैप्पी बाइसिकल डे 2022
आशा करता हूँ यह लेख World Bicycle Day Shayari Status Quotes Wishes Message Slogan Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –