Bicycle Funny Jokes and Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में साइकिल पर जोक्स और चुटकुले दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
साइकिल ( Cycle या Bicycle ) को हिंदी में “द्विचक्र वाहिनी” और “द्विचक्र पदवाहिनी” भी कहा जाता है. साइकिल चलाने से कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ मिलते है. इसलिए रोज द्विचक्र वाहिनी को जरूर चलाएं। इस लेख में साइकिल जोक्स और चुटकुले पढ़कर हँसे और स्वास्थ्य लाभ लें.
Bicycle Jokes in Hindi

साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला –
भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो।
आदमी (गुस्से में) – एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और
ऊपर से मुझे किस्मत वाला बता रहे हो!
साइकिल वाला – देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है,
तो साइकिल चला रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ…
एक सत्संग में बाबा बोले –
स्वस्थ रहने के लिए सबको
साइकिल चलाना चाहिए.
.
.
सत्संग खत्म होने के बाद…
.
.
बाबा एक कार में बैठकर
चले गए…!!!
Bicycle Par Chutkule

साइकिल चलाने से थक
जाने के कारण बाइक खरीदी।
और ज्यादा आराम की वजह
से कार ले आये. जब मोटापा बढ़
गया तो जिम ज्वाइन कर लिया
तो वहाँ पर ट्रेनर ने फिर
साइकिल चलाने को दे दी.
यही है लाइफ साइकिल…!!!
साइकिल पर चुटकुले
पप्पू साइकिल से कही जा रह था
अचानक एक लड़की से भिड़ गया…
.
.
लड़की – घंटी नहीं मार सकता था…
.
.
पप्पू – मैंने पूरी साइकिल मार दी.
अब क्या घंटी अलग से मारूँ।
साइकिल पर जोक्स
मैं तो साइकिल से जा रहा था,
तू पेट्रोल भरा रह था…
तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ।
इसे भी पढ़े –
- साइकिल दिवस शायरी | Bicycle Day Shayari Status Quotes in Hindi
- शादी पर जोक्स चुटकुले | Marriage Funny Jokes Chutkule in Hindi
- Tea Jokes in Hindi | Chai Jokes | Chai Pe Chutkule
- गर्मी पर जोक्स चुटकुले | Garmi ( Summer ) Jokes Chutkule in Hindi