भूत शायरी | Bhoot Shayari in Hindi | Ghost Shayari

Ghost Bhoot Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में भूत शायरी और भूत स्टेटस दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.

भूत होता है या नहीं… इसके बारें में कुछ भी स्पष्ट रूप से नही कहा जा सकता है. लेकिन मैंने अपनी जिन्दगी में भूत के नाम पर सिर्फ अफवाह ही सुनी है. जब मैं छोटा था तो लोग कहते थे. यहाँ भूत है रात को यहाँ मत आना. आज वही पर लोग घर बना कर रहते है.

गावों में लोग अपनी फसल और फल को सुरक्षित करने के लिए, भूत की कहानी पूरे गाँव में बताते थे. ताकि कोई वहाँ रात में न जाएँ. जो लोग कहते थे कि मुझे भूत ने पकड़ लिया है. वो लोग समाज से सम्मान पाना चाहते थे और लोगो को डराना चाहते थे. मैंने ऐसे अपने जीवन में कई उदाहरण देखे है.

यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि भूत सिर्फ इक ‘वहम’ है. जो कुछ सामजिक परिस्थितियों और व्यक्तिगत स्वार्थ ने जन्म दे दिया. फिलहाल आप भूत पर बेहतरीन शायरी और स्टेटस पढ़ने का मजा ले.

Bhoot Shayari

डरे हुए लोग, भूत का नाम लेकर डराते है
सयाने लोग, भूत को इक वहम बताते है.


आजकल सच्चा प्रेम भूत की तरह हो गया है,
चर्चा सभी करते है पर दिखता कहीं नहीं है.


लातों के भूत बातों से नहीं मानते है,
ऐसे दोस्तों को हम अच्छी तरह पहचानते है.


Bhoot Shayari in Hindi

जूनून जब भूत की तरह सिर पर सवार हो जाता है,
यकीन मानों हर मुश्किल काम आसान हो जाता है.


ऐसा लगा कोई भूत था जो उतर गया,
इक तरफ़ा इश्क़ था जो दिल में ही मर गया.


Bhoot Status

रात में जब हमें नींद नहीं आती है,
दोस्तों की सोई हुई आत्मा को जगाते है,
और फिर हम खुद सो जाते है.


भटकता रहता है भूत की तरह,
आवारा हुआ है, जब से ये दिल.


Bhoot Status in Hindi

गवाह नही पाओगे, सबूत नही पाओगे,
वहाँ जाकर देखना भूत नही पाओगे.


अपने बच्चों को कुछ इस तरह से भी डराते है लोग,
आज भी मेरे भारत में भूतों की खानी सुनाते है लगो.


जो कहते है कि यहाँ पर भूत है,
क्या उनके पास कोई ठोस सबूत है.


भूत शायरी

जो बीत गया वो भूत है,
भूत के बारे में मत सोचो,
भूत की जो बाते करते है,
वो जीवन भर डरते है.


उसे डराने के लिए मैंने इक मजाक बनाया था,
खूबसूरत से घर में इक भूत बसाया था,
उसे मैं डराने में कामयाब तो हो गया
लेकिन यह झूठी खबर मैंने ही फैलाया था.


रात में भूत दिखते है,
रात में खूब जगे है,
रात में खूब घूमे है,
कई लोग मुझे भूत
समझकर भगे है


इसे भी पढ़े –

Latest Articles