Bhai Status | Brother Status | Bhai Status in Hindi

Bhai Brother Status Images in Hindi for Whatsapp and Facebook | भाई स्टेटस ब्रदर स्टेटस – इस अर्तिकल में भाई-भाई के प्रेम और भाई-बहन के प्रेम पर बेहतरीन स्टेटस दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.

भाई-भाई और भाई-बहन का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है. हर प्यारे रिश्तें की बुनियाद प्रेम और विश्वास होता हैं. जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं वैसे ही हमारे हृदय में लालच, ईर्ष्या, नफ़रत, बेईमानी पलने लगती है. जिसकी वजह से रिश्तों में दरार आता है और लड़ाई होती हैं.

थोड़ी समझदारी और निःस्वार्थ भाव से रिश्तों को निभाना चाहिए. क्योंकि एक उम्र तक पैसा कमाने के बाद रिश्तें ही पूँजी की तरह नजर आते हैं. जब भाई साथ होती है तो ताकत बढ़ जाती हैं. जब वो दुश्मन से मिल जाते हैं तो पतन हो जाता हैं. जब भाई-भाई में लड़ाई हो तो घर की तरक्की रूक जाती हैं. भाई के लिए हृदय में नफ़रत रखने का मतलब अपना ही नुकसान करना है.

इस पोस्ट में बेहतरीन भाई स्टेटस, भाई गिरी स्टेटस, भाईचारा स्टेटस, Bhai Bhai Status, Brother Status, Bhai Status, Brother Status in Hindi, Cute Bhai Status in Hindi, Bhai Bhai Status in Hindi 2 Line , Bhai Bhai Status in Hindi for Fb, भाई बहन स्टेटस इन हिंदी, भाई पर स्टेटस, Bhaigiri Status in Hindi आदि दिए हुए हैं.

Bhai Bhai Status

अब भाई-भाई के बीच में कहाँ प्यार होता हैं,
इस दौर में तो सिर्फ टकरार ही टकरार होता है.


रामयण से क्या शिक्षा पाई हैं?
कहीं देखा भरत सा भाई है…


मेरे हाथों की लकीरें बहुत ख़ास है,
तभी तो दोस्त जैसा भाई मेरे साथ है.


Bhai Ka Status

लालच और गलतफ़हमी की वजह से
भाई के दिल में भाई के लिए नफरत हो जाती हैं.


अब भाई-भाई के बीच में वो प्यार नहीं,
दोनों एक दूसरे के लिए मर मिटने को तैयार नहीं.


दस्तूर ये कितना अजीब है,
जहाँ भाई ही भाई का रकीब है.
रकीब – प्रतिद्वंद्वी


Bhai Status in Hindi Attitude

Bhai Bhai Status | Brother Status | भाई पर स्टेटस | Brother Status in Hindi | Bhaigiri Status in Hindi

भाई मेरी दुआ है तेरी चमक यूँ ही बरकरार रहे,
नसीब की बाजी भी तू जीतता हर बार रहे.


भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता.


वो भाई नहीं मेरा यार है,
खुशियों का मेरे संसार है.


Brother Status in Hindi

खो कहाँ गया भाई भाई के बीच का वो प्यार,
जिसमें वो इक-दूसरे के लिए मर-मिटने को थे तैयार.


अब घर-घर में दीवार है,
अब भाई ही भाई पर करता वार है.


दूसरों के कहने में आकर मत करो लड़ाई,
यह वही भाई है जिसने तुम्हें पहली बाइक दिलाई.


Brother Attitude Status in Hindi

Bhai Bhai Status | Brother Status | भाई पर स्टेटस | Brother Status in Hindi | Bhaigiri Status in Hindi

तेरे भाई से सबकी पटती है,
क्योंकि तेरे भाई से सबकी फटती है.


जीने का अंदाज आज भी बिंदास है,
जान लुटा दू जो अपना भाई ख़ास है.


दिल में दीवार भाई के लिए मत बनाओ,
लड़ाई हो तो पहले खुद को समझाओं.


Miss You Bhai Status

नाराज क्यों होता है भाई,
तू छोटा है कर सकता है लड़ाई.
Miss You Bhai


कोई काम न करे ऐसा हम दोनों भाई,
कि माँ-बाप को अपनी परवरिश पर हो रूसवाई.


रिश्तों से बढ़कर आज पैसा हो गया,
शायद इसलिय भाई-भाई का दुश्मन हो गया.


Bhai Status in Gujarati

હૃદય અને હોઠમાં પ્રેમ કડવો છે,
જે ભાઈઓ ઉદાસી સાથે કામ કરે છે તે મૂલ્યવાન છે


ભાઈ-બહેનોના સંબંધો વિશેષ છે,
જ્યારે બંને એક સાથે હોય છે


Brother Status

कितनी चोटें, कितनी पीड़ा
कितना निज का अपमान सहा,
पर असली तीर तो तब लगा
जब उसने भाईजान कहा.


कर्म की महिमा का हमने अनूठा ही कमाल देखा,
एक “भाई” नगर सेठ, तो दूसरा कंगाल देखा.


जिम्मेदारियाँ जब कन्धों पर उसके आई,
माँ-बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई.


Brother Status in Punjabi

ਜੇ ਕੋਈ ਭਰਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਥੋੜਾ ਜਿਹਾ ਲੜਾਈ ਹੁੰਦੀ ਹੈ,
ਪਰ ਭਰਾ ਦੇ ਕਾਰਨ, ਬਹੁਤ ਖੁਸ਼ੀ ਹੈ


ਇਹਨਾਂ ਧੜਕਿਆਂ ‘ਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਇਕ ਦਿਨ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਰੁਕੇਗਾ,
ਤੁਹਾਡਾ ਭਰੋਸਾ ਭਰਾ ‘ਤੇ ਹੈ ਜੋ ਹਮੇਸ਼ਾ ਤੁਹਾਡੇ ਨਾਲ ਰਹੇਗਾ


Bhai Bhai Status in Hindi 2 Line

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें
इनको तू बेकार न कर,
मेरे हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार न कर.


मेरे भाई की उस लड़की से हो गई सगाई,
जिसे बड़ी मुश्किल से मैंने अपने लिए थी पटाई.


भाई यूँ ही भाई नहीं कहलाता है,
हर गम को कहने से पहले समझ जाता है.


Brother Status in English

My brother is my only best friend.
No one can replace him.


There is no better friend than a Brother,
and there is no better Brother than you…


There’s no other love like the love for a brother.
There’s no other love like the love from a brother.


Some people don’t believe in heroes.
But they haven’t met my brother.


Cute Bhai Status in Hindi

Bhai Bhai Status | Brother Status | भाई पर स्टेटस | Brother Status in Hindi | Bhaigiri Status in Hindi

लड़ते झगड़ते रिश्ते में ही प्यार होता है,
बस भाई ही भाई का संसार होता है.


एक मैं Cute… एक मेरा भाई Cute…
बाकी पूरी दुनिया डरावनी भूत…!!!


Bhai Status in Marathi

माझ्या भावाप्रमाणे दुज्य नाही,
मी तुझी पूजा करण्यासाठी आरती घेतो


Miss U Brother Status in Hindi

तुम्हारी इन झूठी बातों में इतना दम नहीं,
भाई के लिए मेरा प्यार कभी होगा कम नहीं.


दुनिया में सब चीज मिल जाती है,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता है.


भाई ने ही मेरी मदत के लिए हाथ बढ़ाई,
ऐसे भाई की क्यों न करूँ मैं बड़ाई.


भाई पर स्टेटस

मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा है.


गलतफ़हमी की वजह से होती है लड़ाई,
वरना हर दिल में भभाई के लिए प्रेम ही होती है.


दिल धड़कता है धड़कने दो,
भाई के लिए दिल में प्यार बढ़ने दो.


भाईचारा स्टेटस

भाईयों में अक्सर दिल का रिश्ता होता है,
भाई बस भाई नहीं वो एक फरिश्ता होता है.


भाई से नफरत करना आदत है खराब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद.


भाई गिरी स्टेटस

लिखा है जो तकदीर में वो मिटा देंगे,
भाई का साथ हो तो नई तकदीर बना लेंगे.


डरने की क्या बात है,
जब तेरा भाई तेरे साथ है.


बहन भाई स्टेटस इन हिंदी

बहन अपने प्यार से घर को जोड़ देती है,
भाई के लिए पिता की दौलत छोड़ देती हैं.


भाई की यारी सबसे न्यारी,
जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आई.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles