Bharat Bandh Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में भारत बंद आन्दोलन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
जनता से प्राप्त टैक्स को सरकार जनता की भलाई के कार्यों में खर्च करती है. कृषि संस्थाओं के सुझाव पर सरकार ने Minimum Support Prices (MSP) की व्यवस्था की. जिसमें सरकार 22 फसलों के मूल्य को पहले से निर्धारित कर देती है. ताकि किसान अपने फसलों को सरकार को बेचकर उचित लाभ प्राप्त कर सके. क्योंकि भारत में कृषि को एक घाटे का व्यवसाय माना जाता है.
मौजूदा मोदी सरकार यह नियम लाई कि अब यह खरीददारी प्राइवेट कंपनियां भी कर सकती है. और वो आवश्यक चीजों का भंडारण भी कर सकती है. युद्ध और आपातकालीन स्थिति को छोड़कर. ऐसे में किसानों को यह डर है कि कहीं सरकारी क्रय केंद्र – MSP बंद न हो जाए और उन्हें प्राइवेट कंपनियों के हाथ अपने अनाज को मजबूरी में बेचना पड़े. जब प्राइवेट कंपनियां भंडारण करेंगी तो फसल के कटाई के समय किसानों को कम मूल्य देकर अनाज खरीदेंगी और बाद में ज्यादा मूल्य लेकर बेचेंगी.
सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ना चाहती है. आज भी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में 90% किसान अपने अनाजों को औने-पौने दामों में बेचने के लिए मजबूर है. क्योंकि यहाँ पर बहुत कम सरकारी क्रय केंद्र है. वो भी समय से नही खुलते है और किसानों के अनाज को नही खरीदतें है. इन क्रय केन्द्रों पर कोई बोर्ड नही लगा होता है कि लोग पढ़कर अपने अनाज का उचित मूल्य जान सके. सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है और बने हुए कानूनों का ढंग से पालन भी नही करवा पाती है.
Bharat Bandh Shayari in Hindi
भारत बंद करके गरीब किसान बड़ा ही उदास है,
सरकार से अपनी बात मनवाने का यह एक प्रयास है।
अगर सरकार के बनाएं कानून में खोट ना होती,
तो भारत बंद करने की किसी के मन में सोच ना होती।
जब भी कोई नियम या कानून बनाइये,
उससे पहले जनता को उसके फायदें बताइये।
Bharat Bandh Status in Hindi
भारत बंद से किसी समस्या का हल नही निकलेगा,
जीवन का अंधेरा तब मिटेगा जब शिक्षा का सूरज निकलेगा।
जो सरकार किसानों के दर्द को नही जान पायेगा,,
वो दुबारा कभी नही सत्ता में आयेगा।
सरकार और किसान का द्वंद है,
सुनो-सुनो आज भारत बंद है।
भारत बंद शायरी
भारत बंद आन्दोलन का मतलब यह नही होता है कि आप अपनी दुकान और काम-धाम बंद कर दें. सिर्फ वही लोग अपनी दुकान और कार्य को बंद करते है जो लोग सरकार का विरोध करते है. इससे सबको नुकसान होता है इसलिए सरकार का विरोध करने के लिए कोई और तरीका अपनाना चाहिए.
सरकार अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाती,
तो भारत बंद करने की नौबत कभी नही आती।
8 दिसम्बर को भारत बंद कराना है,
किसानों का हक लड़ कर उन्हें लौटाना है.
Bharat Bandh Quotes in Hindi
किसानों के हितों की जब-जब अनदेखी की
जाएगी, तब-तब किसान भारत बंद का आवाहन करेंगे।
सरकार को किसानों के साथ वार्ता करनी चाहिए,
ताकि भारत बंदी से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
किसान का जीवन संघर्षों से भरा हुआ है,
सरकार ऐसे नियम-कानून न बनाएं कि किसान को
सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़े।
Bharat Bandh Shayari in English
Bharat Badh Karke Gareeb Kisan Bada He Udas Hai,
Sarkar Se Apni Baat Manwane Ka Yah Ek Prayas Hai.
Agar Sarkar Ke Banayen Kanoon Me Khot Na Hoti,
To Bharat Bandh Karne Ki Kisi Ke Maan Me Soch Na Hoti.
Sarkar Apni Jimmedari Ko Achchhe Se Nibhati,
To Bharat Band Karne Ki Naubat Kabhi Nahi Aati.
भारत बंद आन्दोलन शायरी
इस पोस्ट में आपको Bharat Band Shayari, Bharat Band Status, Bharat Band Quotes, भारत बंद शायरी, भारत बंद आन्दोलन शायरी, भारत बंद स्टेटस, भारत बंद पर विचार, भारत बंद नारें, Bharat Bandh Shayari, Bharat Bandh Status, Bharat Bandh Quotes in Hindi, Bharat Bandh Andolan Shayari in Hindi, Bharat Bandh Status in Hindi आदि दिए हुए है.
सरकार ने पहले की मनमानी,
फिर हमने भारत बंद करने की ठानी.
भारत बंद से हमारा नुकसान होता है
जिसे दिखाया नही जा सकता,
सरकार अपनी जिद पर अड़ जाएँ
तो किसानों का दर्द बताया नही जा सकता.
भारत बंद शायरी हिंदी में
कई बार ऐसा भी होता है विपक्ष पार्टी अपने फायदें के लिए किसानों, गरीबों और जनता को उकसाती है और भारत बंद करवा देती है. इसलिए हर नागरिक को जागरूक होना चाहिए और केवल सही मुद्दों पर ही आन्दोलन करना चाहिए. नेताओं को केवल सत्ता और गद्दी चाहिए. वो केवल अपने हित को सोचते है. यह शिक्षित लोगो की जिम्मेदारी है कि वो जनता को जागरूक करें और उनके हक़ की लड़ाई में सहयोग करें.
अगर भारत बंद करके अपनी बातों को नही मनवा पायेंगे,
पूरा जोर लगाकर ऐसी सत्ता को गद्दी से हटायेंगे.
भारत को बंद किया हूँ,
भारत को जला नही रहा हूँ.
Bharat Bandh Andolan Shayari in Hindi
भारत बंद करके सरकार को अपनी ताकत दिखाना है,
जनता कमजोर नही है, यह सत्ता में बैठी सरकार को बताना है.
इन गरीब किसानों को मत सताओ,
इन्हीं के खैरात से तुम सत्ता में आये हो.
इसे भी पढ़े –
- किसान आन्दोलन शायरी | Farmer Protest Shayari Status Quotes in Hindi
- आत्मनिर्भर भारत पर नारे | Aatm Nirbhar Bharat Slogan in Hindi
- सरकार शायरी स्टेटस | Sarkar Shayari Status in Hindi
- Government Shayari Status Quotes in Hindi | सरकार पर शायरी स्टेटस कोट्स
- जिम्मेदारी शायरी स्टेटस | Jimmedari Shayari Status Quotes in Hindi