जिम्मेदारी शायरी स्टेटस | Jimmedari Shayari Status Quotes in Hindi

Jimmedari Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में जिम्मेदारी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

जिम्मेदारी कम उम्र में ही पैसा कमाना सिखा देता है और हुनरमंद भी बना देता है. यह एक बहुत ही अच्छा गुण है. बच्चों को छोटे काम और जिम्मेदारियों को सौपना चाहिए ताकि वे उसे पूरा करे. इससे जीवन में आगे बढ़ने और मुसीबतों से लड़ने में मदत मिलती है. बच्चो और युवाओ को जिम्मेदारी के साथ-साथ अच्छी आदतें भी सिखानी चाहिए। ताकि वे अपनी असफलता के लिए किसी दुसरे व्यक्ति को उत्तरदायी ना माने।

ग्रामीण क्षेत्रों में कम उम्र के बच्चे दिल्ली-मुम्बई जाकर कमाने लगते है और घर का पूरा खर्च उठाते है. जिस उम्र में युवा को कन्धों पर किताबों का बैग होना चाहिए। उन कन्धों पर जिम्मेदारियों का बोझ होता है. यही जिम्मेदारी बहुतों को हुनरमंद और अनुभवी बना देती है. जो आगे चलकर बड़ी तरक्की करते है. जिम्मेदारी इंसान को कुछ ना कुछ जरूर सिखाती है. इसलिए आप जो भी कार्य करते है उसकी असफलता की जिम्मेदारी स्वयं ले और सफलता का श्रेय सबको बाँट दें. यही बड़े और बुद्धिमान लोगो की निशानी होती है.

जो कायर और डरपोक होते है वे अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा भागते रहते है. ऐसे लोगो के पास सबकुछ होते हुए भी ये जीवन भर दुखी रहते है. जब आप काम करेंगे और जिम्मेदार बनेंगे तभी समाज आपको सम्मान देगा। संयुक्त परिवार में अक्सर लोग अपने जिम्मेदारियों से भागते है. वे सोचते क्यों इस कार्य को मैं ही करूँ। घर में तो और भी सदस्य है. ऐसी मानसिकता संयुक्त परिवार को आगे बढ़ने और तरक्की करने से रोकती है.

इस पोस्ट में जिम्मेदारी शायरी, जिम्मेदारी स्टेटस, जिम्मेदारी पर अनमोल वचन, Jimmedari Shayari in Hindi, Jimmedari Status in Hindi, Jimmedari Quotes in Hindi, जिम्मेदारी शायरी इन हिंदी, जिम्मेदारी स्टेटस इन हिंदी, जिम्मेदारी कोट्स इन हिंदी, Jimmedari Shayari, Jimmedari Status, Jimmedari Quotes आदि दिए हुए है.

Jimmedari Shayari in Hindi

Jimmedari Shayari in Hindi
Jimmedari Shayari in Hindi | जिम्मेदारी शायरी इन हिंदी

जिम्मेदारियों को उठाने से क्यों घबराता है,
जिंदगी में यही तो इंसान को हुनरमंद बनाता है.


जिम्मेदारी मेहनत करके निभाई जाती है,
निभाकर इसे एहसान नहीं जताई जाती है.


छोटी-सी उम्र में ही अपने पैरों पर खड़े हो जाते है,
जिम्मेदारियां हो सिर पर तो बच्चे बड़े हो जाते है.


Jimmedari Status in Hindi

किस्मत जब जिंदगी में जिम्मेदारियाँ देती है,
तब कुछ ख्वाहिशें दिल में खुदखुशी कर लेती है.


जिम्मेदारी पढ़ने की होनी चाहिए,
जिंदगी में कुछ बनने की होनी चाहिए.


जिम्मेदारी को सिर पर पड़ते हुए देखा है,
करीब से मैंने बचपन को मरते हुए देखा है.


Jimmedari Quotes in Hindi

ज़रा वतन की मिट्टी से भी यारी रख,
दिल में बस इतनी सी बात हमारी रख,
हर लड़की की एक जैसी इज्जत है
जरा कुछ तो अपनी तू जिम्मेदारी रख.
Arif Alvi


इस दुनिया में अकेला कोई नहीं है,
कोई जिम्मेदारियां, तो कोई मजबूरियां
कोई ख्वाहिशें तो कोई जरूरते हर कोई
अपने साथ-साथ लेकर चलता है.


अगर तुम्हें जल्दी बड़ा होना है,
तो अपने कन्धों पर घर की कुछ
जिम्मेदारियों को उठा लो फिर देखो
तुम कैसे बड़े हो जाते हो.


Jimmedari Shayari in English

Jimmedari Mehanat Karke Nibhai Jati Hai,
Nibhakar Ise Ehsaan Nahi Jatai Jati Hai.


Chhoti-Si Umar Me Hee Pane Pairon Par Khade Ho Jate Hai,
Jimmedariyan Ho Sir Par To Bachche Bade Ho Jate Hai.


Jimmedariyon Ko Uthane Se Kyon Ghabrata Hai,
Jindagi Me Yahi Toh Insan Ko Hunarmand Banata Hai.


जिम्मेदारी शायरी

सही जिम्मेदारी इंसान की किस्मत खोल देती है,
बड़ी जिम्मेदारी इंसान को अंदर से तोड़ तेरी है.


जिम्मेदारियों ने कुछ ऐसे भी सितम बरसाएं है,
सालों तक माँ ने एक ही साड़ी में कई त्यौहार मनाएं है.


जिम्मेदारी स्टेटस

मैं बिना थके दिन और रात काम करने लगा,
जब सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने लगा.


नहीं समझते है माँ-बाप के प्रति अपनी जिम्मेदारी,
यहाँ सबको माँ-बाप के दौलत में चाहिए हिस्सेदारी।


जिम्मेदारी पर अनमोल विचार

अक्सर लोगों को तभी समझदारी आती है,
जब कंधो पर घर की जिम्मेदारी आती है.


प्यार मोहब्बत करेंगे फुरसत में कभी,
अभी जिम्मेदारियों का बोझ बहुत है


इसे भी पढ़े –

Latest Articles