Public Shayari Status Quotes in Hindi | जनता शायरी स्टेटस कोट्स

Janta Public Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन जनता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और शेयर करें.

ऐसा कहा जाता है कि “लोकतंत्र की ताकत जनता में होती हैं.” परन्तु मुझे हर चुनाव में जनता ठगी हुई सी लगती है. क्योंकि एक आम आदमी नेता बनने के बाद भ्रष्ट जरूर हो जाता है. वो गरीबी दूर करने आता है पर केवल अपनी ही गरीबी दूर कर पाता है. चुनाव से पहले जनता के सामने कुछ दिन तक हाथ जोड़ता है और चुनाव जीतने के बाद पूरे पांच साल तक हाथ जुड़वाता है. शिक्षित जनता ही देश की भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकती है.

जनता मैं उसी को मानता हूँ जो गरीब, अशिक्षित, कमजोर, गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोग है. क्योंकि ये लोग अपने अधिकारों के लिए भी नहीं लड़ पाते है. और नेता अक्सर इन्ही के हिस्से की खाते है. बहुत से लोगो को सरकारी लाभ लेने की जरूरत नहीं होती है वो इतने धनाढ्य होते है परन्तु सरकार की नीति में खामियों के वजह से वो पूरा लाभ उठाते है. और गरीब सरकारी लाभ से वंचित रह जाते है.

इस पोस्ट में जनता शायरी, जनता पर शायरी, देश की जनता शायरी, भारत की जनता शायरी, जनता स्टेटस, Janta Shayari, Janta Status, Janta Quotes, Janta Shayari in Hindi, Janta Status in Hindi, Janta Quotes in Hindi, Desh Ki Janta Shayari, Neta aur Janta Shayari, Public Shayari, Public Status, Public Shayari in Hindi, Public Status in Hindi आदि दिए हुए हैं.

Public Shayari

जनता जबसे पब्लिक बन गई है,
तबसे अपने वोट को बेचने लग गई है.


पब्लिक चाहे सिर पर बैठा ले, या फेक दे नीचे
पहले नेता पीछे भागे फिर भागो इनके पीछे.


Public Shayari in Hindi | Public Status in Hiindi | Janta Shayari | Janta Status | पब्लिक शायरी | Public Shayari in Hindi

हाथ जोड़े नेताओं के पैरों पर नहीं गिडगिडाती है,
पुब्लिक चुनाव में नेताओं को उनकी औकात बताती है.


Janta Shayari

गरीब जनता के थाली में ख्याली पुलाव आते है,
पता है कब? जब मेरे भारत देश में चुनाव आते है.


जनता के हक का भी पैसा खाता है,
नेता मुझे सबसे बड़ा गरीब नजर आता है.


जनता के लिए नेता लड़ते है,
चुनाव जीत गये तो कुछ नहीं करते है.


Janta Status

जनता सब जानती है,
जिद पर आ जायें तो क्रान्ति है.


जनता की जो सुनता है,
जनता उसको नेता चुनता है.


Public Status in Hindi

जनता ही पब्लिक है ये सब जानती है,
अंदर क्या है? बाहर क्या है? सब पहचानती है.


चुनाव जीतने के बाद नेता अपनी ही धुनते है,
वादों को भूल जाते है जनता की कहाँ सुनते है.


जनता शायरी

क्या भरोसा करे आज-कल के नेताओं पर
ये तो अब जनता को भरमाने लगे हैं,
नेता इतने रंग बदलते है
कि गिरगिट भी शर्माने लगे है.


ख्याल होता नेताओं को
तो जनता बेहाल न होती,
पैसा इनकी भूख न होती,
तो जनता इतनी कंगाल न होती.


Janta Shayari in Hindi

जैसे होता है मंदिर का घंटा,
वैसे ही हो गयी है आम जनता.


जब जनता हिन्दू-मुस्लिम में बंट जाती है,
तब नेताओं की लाटरी ( Lottery ) लग जाती है.


Public Shayari in Hindi

Public Shayari in Hindi | Public Status in Hiindi | Janta Shayari | Janta Status | पब्लिक शायरी | Public Shayari in Hindi

आज के दौर में जनता भी चालाक हो गई है,
अपने वोट का मोल-भाव करने लग गई है.


जो बड़े-बड़े नेताओं को भी डराती है,
यही तो मेरे देश की जनता कहलाती है.


Janta Status in Hindi

नेता के भ्रष्ट होने से उतना नुकसान नहीं होता है,
जितना जनता के भ्रष्ट होने से नुकसान होता है.


जनता बादाम खाती नहीं इसलिए भूलती बहुत है,
जिसका लाभ लेकर नेता अपने वादों को तोड़ देते है.


लोकतंत्र की ताकत जनता में और जनता की ताकत एकता में,
इनमें एकता कभी होती नहीं है इसलिए जनता में कोई ताकत होती नहीं है.


Janta Quotes in Hindi

सोई हुई जनता को जगायेगा कौन,
इस देश से भ्रष्टाचार को भगायेगा कौन,
जब पढ़े-लिखे ही भ्रष्ट हो जायेंगे
तो गरीबों के हक की बात बतायेगा कौन.


वो बेईमान नेता सी है,
हर दिल से खेलती है,
मैं भोली जनता सा हूँ
जो हर बार उसी को चुनता हूँ.


गरीब जनता की हालत देखकर,
ना जाने क्यों मेरी आँखे नम होती है,
कई बार भूखे पेट भी सोते है
क्योंकि घर में भोजन का कम होती है.


जनता स्टेटस

आजादी की यही परिभाषा है,
मीडिया मदारी है, जनता तमाशा है.


जो सुनकर समझते है उसे जनता कहते है,
जो समझकर सुनता है उसे सरकार कहते है.


गले में अक्सर अटक जाता है,
जो गरीब जनता का पैसा खाता है.


नेताओ के दिल में क्या है ये खुदा भी नहीं जानता,
तो फिर जनता की क्या औकात है.


जनता पर शायरी

जनता ही नेता को रंक से राजा बनाती है,
जो भाव ज्यादा खाते है उन्हें औंधें मुंह गिराती है.


Public Shayari in Hindi | Public Status in Hiindi | Janta Shayari | Janta Status | पब्लिक शायरी | Public Shayari in Hindi

जनता अपने घर के जंजाल में परेशान है,
और देश के नेता बनने लगे भगवान है.


नेता का जनता से ही बनता है,
बाकियों से दुश्मनी ही चलती रहती है.


देश की जनता पर शायरी

देश की जनता बेईमानों के वादों में फंस जाती है,
जैसे पहली बार टाई लगाओ तो रस्सी जैसे कस जाती है.


वक्त आने पर सिंहासन भी हिलाती है,
साहब यही तो ‘जनता’ कहलाती है.


Public Status

जनता की वोट से ही नेता बन जाते है हीरो,
और जनता के बातों को करके अनसुनी उन्हें बना देते है जीरो.


सूखे हुए डालियों में गुलाब खिलते नहीं,
नेता चुनाव जीत जायें तो जनता से मिलते नहीं.


जनता की शायरी

गरीब जनता गाँव का घर बेच रही है,
उसे पता नहीं उतने पैसे में शहर में घर मिलता नहीं.


तुम नेता सी स्वार्थी प्रिये,
मैं जनता सा भोला भाला हूँ,
तुम जितनी गोरी हो
मैं उतना ही काला हूँ.


Janta Shyari in English

Gareeb Janta Ke Thali Me Khyali Pulav Aate Hai,
Pata Hai Kab? Jab Mere Bharat Desh me Chunav Aate Hai.


Janta Ke Hak Ka Bhi Paisa Khata Hai,
Neta Mujhe Sabse Bada Gareeb Nazar Aata Hai.


Janta Ke Liye Neta Ladate Hai,
Chunav Jeet Gaye To Kuchh Nahi Kaarte Hai.


पब्लिक शायरी

हर नेता पब्लिक की भावनाओं से खेलता है,
गरीबों को और गरीबी के दल-दल में ढकेलता है.


जनता की चाह बड़ी छोटी,
दो हाथ कपड़ा और दो रोटी.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles