बेस्ट शायरी हिंदी में | Best Shayari in Hindi

Best Shayari for Motivation

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिन्दगी, चलते रहिये जनाब…


न जाने क्यूँ ये साँसे चल रही हैं,
मैं अपनी जिन्दगी तो जी चुका हूँ.


फूलो की दुकाने खोलो, खुशबु का व्यापर करो
इश्क खता हैं, तो ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो
Best Hindi Shayari on Love


सितम हवा का अगर तेरे तन को रास नही,
कहाँ से लाऊं वो झोकां जो मेरे पास नही.


मैंने गीता-कुरआन को कभी लड़ते नही देखा,
जो इनके लिए लड़ते हैं, उन्हें कभी पढ़ते नही देखा…


खोटे सिक्के जो ख़ुद चले नही कभी बाजार में…
वो भी कमियाँ ख़ोज रहे हैं आज मेरे किरदार में…


किस से सीखूँ मैं ख़ुदा की बंदगी,
सब लोग ख़ुदा के बँटवारे किये बैठे हैं,
जो लोग कहते है ख़ुदा कण-कण में हैं,
वही मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिए बैठे हैं…


इसे भी पढ़े –

Latest Articles