Best Shayari in Hindi

खुशियों के बेदर्द लुटेरों…
गम बोले तो क्या होगा…
ख़ामोशी से डरने वालो…
हम बोले तो क्या होगा?
पानी में अक्स देख कर खुश हो रहे थे हम,
पत्थर किसी ने मार कर मंजर बदल दिया.
जब मैं बाहर से बड़ा सख्त नजर आऊंगा,
तुम समझना कि मैं अंदर से बहुत टूटा हूँ.
बावजूद इसके तेरा साथ निभाया मैंने,
तू फटा नोट था पुरे में चलाया मैंने,
उम्र भर कोई मददगार मयसर ना हुआ,
अपनी पहचान का ख़ुद बोझ उठाया मैंने,
तुझसे शर्मिंदा हूँ दो वक्त की रोटी के लिए,
जिन्दगी तुझको बहुत नाच नचाया मैंने.
अब तो कतरे भी समझने लगे खुद को दरिया,
मैं समन्दर था किसी को ना बताया मैंने,
पाँव में बाँध ली जंजीर ख़ुशी से लेकिन,
ताज रखने के लिए सर ना झुकाया मैंने.
Best Shayari on Attitude
मुझे वजह ना दो हिन्दू या मुलमान होने की,
मुझे तो सिर्फ तालीम चाहिए एक “इंसान” होने की.
जीभ कट गई है अंग्रेजी खंजर से,
कानों में वेदों का रस कौन घोलेगा,
युवा को तो फोन से फुरसत नही,
तो गीता और रामायण कौन खोलेगा.
बस इतनी सी बात समंदर को खल गई,
एक कागज की कश्ती मुझपे कैसे चल गई.
खोने की दहशत और
पाने की चाहत न होती
तो ना खुदा होता कोई
और न इबादत होती…
Best Shayari on God
चर्चाये खास हो तो किस्से भी ज़रूर होते हैं,
उँगलियाँ भी उन्ही पर उठती हैं जो मशहूर होते हैं.
Best Shayari on Attitude
हवा से कह दो कि खुद को आजमा कर देखे,
बहुत चिराग बुझाती है, एक जला कर देखे.
Best Shayari for Motivation