सेना दिवस पर शायरी | Army Day Shayari in Hindi

Indian Army Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – सेना दिवस, भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फ़ील्ड मार्शल) के. एम. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय फ्रांसिस बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था.

एक सैनिक अपने देश की सुरक्षा के लिए जो कुर्बानी देता है उसे शब्दों में व्यक्त करना बड़ा ही मुश्किल है. जान हथेली पर लेकर, घर से दूर, अपने चाहने वालों से दूर, सर्दी, गर्मी, बरसात में देश की हिफाजत में लगे रहते हैं.

इस आर्टिकल में बेहतरीन Army Day Shayari in Hindi, Army Day Status in Hindi, Army Day Quotes in Hindi, Army Day Wishes Message in Hindi, आर्मी डे शायरी, सेना दिवस शायरी, सेना दिवस पर शायरी, Sena Diwas Shayari, Sena Diwas Par Shayari आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.

Army Day Shayari in Hindi

Indian Army Day Shayari in Hindi | Army Day Shayari in Hindi | Army Day Status in Hindi

जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था की
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए
हैप्पी आर्मी डे


तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें!
Happy Indain Army Day


धरा की लाज वीरों के पराक्रम पर टिकी होगी,
हर एक कण पर समर्पण की इबारत भी दिखी होगी।
नज़र भरकर ज़रा देखो पता चल जायेगा तुमको,
तिरंगे पर सपूतों की विजय गाथा लिखी होगी।।
कविता तिवारी
#IndianArmyDay


Indian Army Day Shayari

हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं
Happy Army Day


आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
Happy Indian Army Day


Army Day Status in Hindi

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को शत शत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.


Army Day Shayari in Hindi | Army Status in Hindi | Army Quotes in Hindi | सेना दिवस पर शायरी

कैसे बता पायेगी एक छोटी सी कहानी,
सरहद पर वो देते है कितनी कुर्बानी,
एक सैनिक का जीवन जीना आसान नही होता
ये कुर्बान कर देते है देश के हिफ़ाजत में अपनी जवानी.
Happy Indain Army Day


आर्मी डे शायरी इन हिंदी

भारत माँ को अर्पित मन के प्रखर समर्पण जैसे हैं।
शेखर और अशफ़ाक भगत के जीवन दर्शन जैसे हैं ।
जब भी निकले रण में अरि का शीश काटकर ही लौटे।
हम कान्हा के हाथ से छूटे चक्र सुदर्शन जैसे हैं।
अनामिका जैन अम्बर
#IndianArmyDay


Army Day Quotes in Hindi

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना


“थल सेना दिवस” के अवसर पर
शहीद जवानों के परिजनों, वीर सैनिकों,
अफसरों, भूतपूर्व सैनिकों एवं समस्त देशवासियों
को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
देश की सुरक्षा और आपदा के समय में आपका
अमूल्य योगदान हर देशवासी के लिए वंदनीय है।
#IndianArmyDay


धन्य है जीवन तुम्हारा
तुम्हें नमन देश के रखवाले,
दूसरों के घरों को सुरक्षा देते
अपना घर छोड़ने वाले.
Happy Army Day


Shayari on Army Day in Hindi

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लायेगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना


सरहद पर देश की सुरक्षा करते नजर आते है देशभक्त,
नेताओं के देशभक्ति पर मुझे थोड़ा सा शक आज भी होता है.


सेना दिवस पर शायरी

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती ही हिफ़ाजत मुल्क की
कभी सरहद पर चल कर देख लेना.
Happy Indian Army Day


नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना


सेना दिवस शायरी इन हिंदी

मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है


दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
इंडियन आर्मी डे की शुभकामना


इसे भी पढ़े –

Latest Articles