Almond ( Badam ) Shayari Status Quotes Thoughts Slogans Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में बादाम ( आलमंड ) शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स स्लोगन कविता इमेज आदि दिए हुए है.
बादाम का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. आपने सुना होगा कि बादाम खाने से दिमाग स्वस्थ्य और याददाश्त अच्छी होती है. बादाम खाने से याद रखने की क्षमता बढ़ती है. भीगे हुए बादाम में ओमेगा 3 फैटी एसिड ( Omega-3 Fatty Acid ) होता है, जिसे ब्रेन फ़ूड ( Brain Food ) कहा जाता है. दिमाग को ताकतवर और स्वस्थ्य रखना है तो रोज बादाम खाएं।
Almond Shayari in Hindi

बचपन में बादाम खूब खाया
अपनी याद्दाश्त को बढ़ाने के लिए,
इश्क़ में जब दिल टूटा तो मसझ में आया
कितनी मेहनत करनी पड़ती है भुलाने के लिए.
खूब पढ़ो, पूरा करो हर दिन का काम,
जो पढ़ता है उसी का होता है खूब नाम,
अगर पढ़ने में मन नहीं लगता है तो
स्वस्थ्य दिमाग के लिए खाओं बादाम।
जब कभी मन में छाये निराशा,
अपनी मन पसंद गीत को गुनगुनाना,
दिमाग को स्वास्थ्य रखना है जरूरी
इसलिए रोज सुबह तुम बादाम खाना।
Almond Status in Hindi

अक्ल बादाम खाने से नहीं आता है,
पर मस्तिष्क को स्वस्थ्य बनाता है.
बचपन में बहुत कम बादाम खाई है,
फिर क्यों मुझे तेरी इतनी याद आई है.
छिलका उतारकर बादाम बहुत खाया है,
इस बादाम ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है.
आप बड़ा भूलते है दूसरों का काम,
आज से ही शुरू कर दीजिये खाना बादाम।
Almond Quotes in Hindi
भारत में ज्यादातर महिलाओं को
सिरदर्द की समस्या होती है इसलिए
हर स्त्री को बादाम नियमित रूप से
खाना चाहिए, ताकि मस्तिष्क
स्वस्थ्य और मजबूत रहे.
पानी में बादाम भिगो कर रखा था,
खाने के लिए, याद्दाश्त को बढ़ाने के लिए
अब यह याद नहीं आ रहा है
कि कहाँ रखा है.
बादाम में कैल्शियम और मैग्नीशियम
प्रचुर मात्रा में पाये जाते है. यह तत्व
हृदय और हड्डियों को स्वस्थ्य रखता है.
रक्तचाप को भी नियंत्रित रखता है.
Almond Thoughts in Hindi
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बादाम एक पेड़ के फल का बीज होता है. बादाम के पेड़ माध्यम आकार के होते है. इसमें सफेद और गुलाबी रंग के सुगन्धित फूल लगते है. ये पड़े मुख्यतः पर्वतीय क्षेत्रों में पाये जाते है. बादाम के वृक्ष ज्यादातर एशिया, ईरान, ईराक, मक्का, मदीना, मस्कट, शीराज आदि स्थानों पर पाये जाते हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में या उससे सटे आसपास के शहरों में कच्चा बादाम ( छिलके के साथ बादाम ) पेड़ से तोड़ा हुआ बादाम बिकता है. बहुत से लोग इस तरह का बादाम खाना पसंद करते है.
बादाम का तेल ( Almond Oil ) का इस्तेमाल बालों में लगाने वाले तेल के रूप में किया जाता है. आपने Almond Hair Oil का नाम जरूर सुना होगा। बादाम का शुद्ध तेल भी बिकता है जो ज्यादातर बच्चों की मालिश के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बादाम का तेज मालिश के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. जो लोग ज्यादातर पानी में काम करते है उनके पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो जाता है. बादाम का तेल लगाने से राहत मिलती है. मेकअप उतारने के लिए भी बादाम का तेल इस्तेमाल किया जाता है. बादाम का तेल बड़ा ही गुणकारी होता है.
हमारे गाँव में बुजुर्ग कहते है,
बादाम खाने से अच्छा है कि
धोखा और ठोकर खा लो
ज्यादा अक्ल आ जाएगी।
बाजार का भाव कितना भी
गिर जाये लेकिन बादाम कभी भी
मूँगफली के भाव में नहीं बिकता है.
Almond Slogans in Hindi

बादाम खाने का यही है फायदा,
पढ़ाई में लगता है दिमाग ज्यादा।
जिसे आप मूँगफली कहते है,
उसे हम गरीबों का बादाम कहते है.
बादाम खाने से स्वास्थ्य संबंधी फायदें | Health benefits of eating almonds
बादाम खाने से कई स्वास्थ्य लाभ होते है. इसलिए प्रतिदिन सभी को 4 से 6 गिरी बादाम जरूर खाना चाहिए। अगर आप किसी रोग या बीमारी से पीड़ित है तो डॉक्टर की सलाह से खा सकते है. मेरी जानकारी के अनुसार बादाम भिगोकर और उसका छिलका उतारकर खाना चाहिए। आइयें जानते है बादाम खाने के क्या-क्या स्वास्थ्य लाभ है.
- बादाम शरीर में कोलेस्टेरोल को कम करता है.
- बादाम में लाभदायक वसा होता है.
- हृदय रोग होने की संभावना कम होती है.
- बादाम पाचन क्रिया में सहायक होता है.
- बादाम उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए लाभदायक होता है.
- बादाम मष्तिस्क को स्वस्थ्य और याद करने की शक्ति बढ़ाता है.
बादाम शायरी
बादाम उतना ही खाएँ,
किसी की याद ना सताएँ,
अगर इश्क़ में दिल टूट जाएँ
तो आसानी से उसे भूल पाएँ।
बादाम स्टेटस
भारत में महँगाई इतनी बढ़ गई है कि
धोखा खाकर अक्ल बढ़ाना ही बजट में आता है.
आशा करता हूँ यह लेख Almond ( Badam ) Shayari Status Quotes Thoughts Slogans Poem Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –