Love Attitude Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में लव ऐटिटूड शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
जब ऐटिटूड में अहंकार दिखता हो तो आपके व्यक्तित्व को नकारात्मक बना देता है. जब ऐटिटूड में स्वाभिमान दिखता है तो आपका व्यक्तित्व सकारात्मक होता है. ऐसा सकारात्मक ऐटिटूड हर लड़के और लड़की में होना चाहिए।
Love Attitude Shayari
प्यार में झुकना, मेरी कमजोरी मत समझो,
दिल तोड़ने से टूट जाऊँगा वो डोरी मत समझो।
प्यार किया है तो प्यार करेंगे,
ये मत सोचना तुझे परेशान करेंगे।
दिल्लगी में दिल हर किसी से लगाते है,
मगर वादा भी हर किसी से निभाते है.
रात-रात भर बाबू सोना जादू टोना की,
फिर दिल तोड़कर शिकार कोई और कर ली.
तेरा प्यार, तेरा नफरत सब कुछ क़ुबूल है,
क्या तुझे नहीं पता यही इश्क़ का रूल है.
Love Attitude Status
इश्क़ करेंगे तो सादगी छोड़ेंगे नहीं,
खुद टूट जायेंगे पर दिल तोड़ेंगे नहीं।
चेहरे पर हँसी और दिल में प्यार होता है,
हकीकत में हर कोई थोड़ा-थोड़ा खराब होता है.
जान देने वाले आशिकों का दौर गया,
साथ देने वाले आशिकों का दौर शुरू है.
किसी के चार चार किसी का एक भी नहीं,
इश्क़ को भी आधार से लिंक करा दो यारो।
इक उम्र होता है जब चेहरे पर दिल आता है,
इस उम्र होता है जब सादगी पर दिल आता है.
Love Attitude Sad Shayari in Hindi
जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा,
और जो दर्द ना समझ से वो हमदर्द कैसा।
बेहूदा सवालों का जवाब देता फिरूँ,
प्यार है व्यापार नहीं,कि हिसाब देता फिरूँ।
जब भरोसा ही नहीं तो कैसे यकीन दिलाऊँ,
जब रिश्ता निभाना ही नहीं है तो क्या बताऊँ।
निगाहें हर तरफ तुम्हे ढूँढ़ने लगी है,
छुप गये हो कहाँ तुम, धड़कने ये पूछने लगी है.
आदत मेरी रात से डरने की डाल कर,
एक शख्स मेरी जिंदगी में अँधेरा कर गया.
Love Attitude Shayari in Hindi
तू खुश रहे हमेशा यही मैं चाहता हूँ,
तू खुद सोच मैं तुझे कितना चाहता हूँ.
दिल टूटने पर आशिक टूटते नहीं है,
फैशन बदल गया है अब दूसरा ढूँढ़ते है.
शर्तें नहीं लगाई जाती है इश्क़ में,
जिंदगी का असली मजा है रिस्क में.
पहले सौ बार इधर और उधर देखा है,
तब कहीं डर के तुम्हें एक नजर देखा है.
इश्क़ का भूत सिर से उतर गया है,
कल का आशिक आज सुधर गया है.
Love Attitude Status in Hindi
हम अपना वक़्त बर्बाद नहीं करते,
जो भूल गये उसे हम याद नहीं करते।
मेरे दिल के अरमानों को ख़ाक करके,
क्या मिला होगा उसे ऐसा मजाक करके।
प्यार में ऐटिटूड होना अच्छी बात है,
पर उससे रिश्ता टूट जाएँ ये अच्छी बात नहीं है.
मेरे दिल का दरवाजा बहुत छोटा है,
जो झुक जाएँ उसी के लिए खुलता है.
नींद में भी गिरते है मेरी आँखों से आँसू,
ख्वाबा में जब भी वो हाथ छोड़ देता है.
Girl Love Attitude Shayari in Hindi
ख्वाहिश है दिल की चाय-सा प्यार हो,
भले ही सांवला हो, लेकिन वफादार हो.
वो अमर प्रेम कहानी दोहराओगे क्या,
मुझे अपनी “राधा” बनाओगे क्या…?
मेरी चाहतों का ख्याल कर,
मैं उदास हूँ, मुझे कॉल कर.
किस तरह आएगा करार मुझे,
तुमने देखा जो बार-बार मुझे।
स्त्री हार तभी स्वीकारती है,
जब वो हार सोने का हो… !!
Girl Love Attitude Status in Hindi
वो मुझे छोड़ के पहले ही जाने वाला था,
ये कमी मेरी है झगड़ने में देर की मैंने।
ये मत सोच तेरे काबिल नहीं हम,
तड़पते है वो जिन्हें हासिल नहीं हम.
अब इन आँखों को तेरा इंतज़ार नहीं है,
नहीं, ऐसा नहीं कि तुझसे प्यार नहीं है.
एक अरसे के बाद हँसे
वो भी अपने हाल पर.
पहली बार हम प्रेम करते है,
दूसरी बार हम प्रेम ढूँढ़ते है.
Boy Love Attitude Shayari in Hindi
मेरे ऐटिटूड का यही अंदाज होता है,
जो गुरूर में हो वो नजरअंदाज होता है.
जो निभा ना सकूँ, वो वादा नहीं करता,
बातें अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता।
रात का सन्नाटा अक्सर पूछता है हमसे,
कहाँ गयी देर रात तक बातें करने वाली।।
भूलकर भी ये बात मत पूँछना,
मुझसे मेरी औकात मत पूँछना।
दिल जला आशिक ने अर्ज किया है –
तुम चाहे अब मुझसे मिलने मत आना,
पर प्लीज भाड़ में टाइम से चले जाना।
Boy Love Attitude Status in Hindi
जो ऐटिटूड कल था वही आज है,
मेरे दिल पर चलता नहीं किसी का राज है.
तेरे इश्क़ की गुलामी बहुत कर ली,
मैं जश्न मना रहा हूँ अपनी आजादी का.
जो मेरा होकर तुम्हारा हो जाएँ,
वो बेवफ़ा तुम्हें ही मुबारक।
भूल नहीं पाउँगा तुम्हें,
तुम इस भूल में मत रहना।
प्यार में किसको किसकी परवाह है,
प्यार मत करना ये मेरी सलाह है.
Love Attitude Quotes in Hindi
देख !!! तेरे बिना भी तो चल रही है साँसे,
अब उठा अपना ऐटिटूड और निकल यहाँ से.
ये ऐटिटूड मेरा अभिमान नहीं,
ये मेरा मेहनत और मेरा स्वाभिमान है.
तू इक दिन छोड़ देगी यह जानता हूँ,
फिर भी इश्क़ का फालतू शौक पालता हूँ.
तुम खुश रहो, खफ़ा रहो
मुझसे दूर रहो, दफा रहो.
ना सजा ना माफ़ी,
जलने वालो के लिए
मेरी सेल्फ़ी ही काफी।
जिन लोगो का सोच और रवैया जीवन के प्रति सकारात्मक रहता है. उन लोगो पर ऐटिटूड अच्छा लगता है. लड़का हो या लड़की ऐटिटूड आत्मसम्मान की रक्षा के लिए होना चाहिए। किसी को छोटा दिखाने के लिए ऐटिटूड दिखाना अपने स्तर को गिराना होता है. जीवन में मित्र अच्छे होने चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादा प्रभावित हमें मित्र करते है. अगर मित्र शेर होगा तो आपमें शेर वाला ऐटिटूड आएगा।
आशा करता हूँ यह लेख Love Attitude Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।
इसे भी पढ़े –