Monday Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | मंडे मोटिवेशन शायरी स्टेटस कोट्स

Monday Motivational Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में मंडे (सोमवार) मोटिवेशन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. वीकेंड में कोई सुकून की नींद लेकर आराम करता है तो कोई घर-गृहस्थी के कामों में व्यस्त रहता है. कुछ लोग वीकेंड एन्जॉय करते है तो कुछ लोग का बीत जाता है और उन्हें पता भी नहीं चलता है. वीकेंड के बाद सोमवार को ऑफिस काम पर जाने का मन नहीं होता है. दिल और दिमाग में अजीब सी सुस्ती है. ऐसे में आपके लक्ष्य आपको प्रेरित करते है. शायरी स्टेटस कोट्स की चंद लाइन आपके मन में सकारात्मक विचार लाकर आपको ऊर्जावान बना देते है.

Monday Motivational Shayari in Hindi

Monday Motivational Shayari in Hindi
Monday Motivational Shayari in Hindi | मंडे मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

धन-दौलत से बड़ा धैर्य
जिसके पास है उसे अमीर कहते है,
स्वाभिमान के लिए जो घास की रोटी खा ले
उसे वीरों वाली जमीर कहते है.


Monday Motivation Shayari
Monday Motivation Shayari | मंडे मोटिवेशन शायरी

जिंदगी की पहली असफलता बड़ी पीर देती है,
लेकिन किरण अँधेरे का सीना चीर देती है.


Monday Motivational Shayari
Monday Motivational Shayari | मंडे मोटिवेशन शायरी

मुझमें और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,
मैं उसके फैसलों से तंग, वो मेरे हौसलों से दंग रही.


Monday Motivational Status in Hindi

Monday Motivational Status in Hindi
Monday Motivational Status in Hindi | मंडे मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी

राजी रहा करो खुदा की रजा में,
तुमसे भी मजबूर लोग है इस जहाँ में.


Monday Motivational Status
Monday Motivational Status | मंडे मोटिवेशनल स्टेटस

तू जितना समझता है उतना नहीं कमजोर है,
ऐ दोस्त तूने अभी लगाया नहीं पूरा जोर है.


मुस्कुराकर बढ़ते चलो जहाँ तक ये जिंदगी ले जाएँ,
क्या पता सफर के किस मोड़ पर ये साँसे थम जाएँ।


Monday Motivational Quotes in Hindi

Monday Motivational Quotes in Hindi
Monday Motivational Quotes in Hindi | मंडे मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

दुनिया की इस भीड़ में
तू खुद को पहचान ले,
हर हाल में मंजिल पाना है
तू बस ये बात ठान ले.


Monday Motivational Quotes
Monday Motivational Quotes | मंडे मोटिवेशनल कोट्स

जो लोग खुद से रोज जंग लड़ा करते है,
यकीनन वो जिंदगी में कुछ बड़ा करते है.


उँगलियाँ उठेंगी जब तू तरक्की के लिए कदम बढ़ायेगा,
मगर कोई तेरे पास आकर तेरा हौसला नहीं बढ़ायेगा।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles