विश्व फोटोग्राफी दिवस | Happy World Photography Day Shayari Status Quotes Wishes Image in hindi – इस आर्टिकल में विश्व फोटोग्राफी दिवस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
प्रतिवर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है. आज के दौर में जिस हाथ में स्मार्टफ़ोन ( Smartphone ) है वही फोटोग्राफर ( Photographer ) है. एक समय था जब ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को कई किलोमीटर दूर जाकर फोटो खिचवाना पड़ता था. फोटो खिचवाने के दो या तीन दिन बाद फोटो मिलता था. फोटोग्राफी की दुनिया ने कितनी तरक्की कर ली है.
पहले जब लोग फोटो खिचवाते थे तो वह दिन एक त्यौहार सा होता था. लोग नये कपड़े पहनकर तैयार होते थे. फिर गाँव से शहर जाते थे और फोटो खिंचवाते थे. उस समय के लोगो की सादगी फोटो में भी दिखती थी. लेकिन वर्तमान समय में हर स्मार्टफोन धारी फोटोग्राफी कर रहा है. आज 19 अगस्त World Photography Day पर अपने मोबाइल या कैमरे से कुछ तस्वीर जरूर खींचे।
फोटोग्राफी एक कला है. कुछ फोटोग्राफर ऐसे होते है उनकी खींची तस्वीरें बोलती है. आज के दौर में फोटोग्राफी के द्वारा भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है. फोटोग्राफर कई प्रकार के होते है – Advertising Photographer, Event and Concert Photographer, Photo Journalist, Wedding Photographer, Wildlife Photographer, Fashion Photographers, Aerial Photographers, Food Photographers, Industrial Photographer. फोटोग्राफर के प्रकार से आप यह समझ सकते है कि एक फोटोग्राफर को किस क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है.
World Photography Day Shayari in Hindi
अपने फोटोग्राफी के हुनर को जरूर आजमाएं,
फोटो खींचकर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाएं।
World Photography Day
साहब, वक़्त का क्या है ये तो गुजर जाता है,
परिवार का प्यार पुरानी फोटो में नजर आता है.
#WorldPhotographyDay
कुछ फोटोग्राफर अपना हुनर इस तरह भी आजमाते है,
ईर्ष्यावश सुंदर लड़कियों की फोटो खराब खींचकर आते है.
Happy World Photography Day 2021
World Photography Day Status in Hindi
भूल से भी दोस्तों की शादी में कैमरा मत ले जाना,
वरना दोस्त कम और फोटोग्राफर ज्यादा लगोगे।
विश्व फोटोग्राफी दिवस
खुश लोगो को फोटो खिचवाने में मजा आता है,
कुछ लोगो को फोटो खींचने में मजा आता है.
हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी डे
फोटोग्राफी का हुनर बेसक आजमाये,
पर उसे दूसरों को भेजकर ना सताये।
विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं
World Photography Day Quotes in Hindi
उम्र ढलने के साथ कम हो रहे प्यार को
चंद पुरानी तस्वीरें बढ़ा देती है.
यकीन ना आये तो कभी अकेले में
अपने चाहने वालों की तस्वीर
देखकर महसूस करना।
Happy World Photography Day 2021
फोटोग्राफी बहुत आसान भी है,
फोटोग्राफी बड़ा कठिन भी है,
अच्छे फोटोग्राफर की फोटो
बोलती है, आपसे बातें करती है.
विश्व फोटोग्राफी दिवस
एक अच्छे फोटोग्राफर की
एक अच्छी फोटो खींचने की
अभिलाषा कभी पूर्ण नहीं होती है.
#विश्वफोटोग्राफीदिवस
विश्व फोटोग्राफी दिवस शायरी
आज डिजिटल कैमरा ( Digital Camera ) है जितनी मर्जी उतनी फोटो खीचिए। लेकिन कुछ दशक पहले रील वाले कैमरे प्रयोग किये जाते थे. एक रील में 32 या 36 फोटो ही खीचें जाते थे. जो फोटोग्राफी में एक्सपर्ट होता था उसे ही कैमरा दिया जाता था. क्योंकि खराब फोटो खींचने पर पैसे की बर्बादी होती थी. फोटो खींचने के बाद उस रील को शहर में फोटो बनाने के लिए दिया जाता था. फिर कुछ दिनों बाद फोटो मिलता था.
डिजिटल कैमरे का व्यवसायिक उपयोग 1990 के लगभग शुरू हुआ. उस समय इसकी कीमत बहुत अधिक थी. इसे एक आम आदमी नहीं खरीद सकता था. कुछ दशक बीतने के बाद भी कैमरे का प्रयोग के केवल अमीर लोग करते थे. धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी ने तरक्की की और आम आदमी के हाथों में भी कैमरा एक मोबाइल के रूप में आ गया.
कुछ लड़कियां फोटोग्राफी के समय ऐसा मुंह बनाती है,
माफ़ करना, पर उन्हें देखकर मेरी हंसी निकल जाती है.
Happy World Photography Day 2021
फोटो खींच रहे हो
दर्द खींच पाओ तो बताना,
फोटो में सबको साथ कर रहे हो,
हकीकत में कर पाओ तो मुझे बताना।
Happy World Photography Day 2021
विश्व फोटोग्राफी दिवस स्टेटस
निकला हुआ पेट पिचकाना भी एक कला है,
इसे फोटोग्राफी के समय करना हुनर माना जाता है.
हैप्पी वर्ल्ड फोटोग्राफी 2021
फोटो खिंचवाने का शौक इतना भी नहीं होना चाहिए,
कि कैमरा भी चीख कर बोल दे, बस करो साहब !!!
World Photography Day Wishes in Hindi
जो फोटोग्राफर फोटो खींचने के दौरन
ढक्क्न हटाना भूल जाते है,
उनको विश्व फोटोग्राफी दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं!!!
आधार में लगने वाले फोटो
को खींचने वाले फोटोग्राफर को
कोटि-कोटि प्रणाम। उसने हर
भारतीय युवा को उनकी सुंदरता को लेकर
हो रहे भ्रम का सही ज्ञान कराया।
विश्व फोटोग्राफी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy World Photography Day
जब से हर युवा के हाथ में मोबाइल रुपी कैमरा आया है. तब से हर युवा सोते, बैठते, उठते, खाते, गाते, नाचते हर तरह के फोटो लेने में माहिर हो गया है. आज हर स्मार्टफोन धारक के पास करने के लिए कुछ कार्य जरूर है. यह एक अलग बात है कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है.
कुछ लोगो को फोटोग्राफी इस कदर होता है कि आप इसका अनुमान भी नहीं लगा सकते है. उन्हें बस कुछ अलग सा और अनोखा सा दिखे। एक बार हमारे एक मित्र ट्रैन में सफर कर रहे थे. कैमरा को हाथ में लिया था. सुबह का समय था. कुछ भारतीय बुद्धिजीवी सड़क के किनारे अपने नित्य क्रिया से निवृत हो रहे थे. और हमारे मित्र महाशय फोटो लेने लगे. उन्हें हमारी तरह से विश्व फोटोग्राफी दिवस की विशेष शुभकामना।
Photography is the story
I fail to put into words.
Destin Sparks
We are making photographs to understand
what our lives mean to us.
Ralph Hattersley
I don’t trust words.
I trust pictures.”
Gilles Peress
Happy World Photography Day Shayari
फोटो खींचकर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में लगाएं,
आपको विश्व फोटोग्राफी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
उसने अपने फोटोग्राफी का हुनर
कुछ इस तरह मुझ पर आजमाया,
मेरी शादी में ही मुझे गुस्सा दिलाया
काठ की उल्लू की तरह इधर-उधर घुमाया।
आजकल के कैमरों में इस तरह की तकनीकी लाते है,
चेहरा कितना भी काला हो, उसे गोरा जरूर बनाते है.
आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट में दिए Happy World Photography Day Shayari Status Quotes Wishes Image पसंद आये होंगे। इन्हें आप अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर कर सकते है. धन्यवाद…
इसे भी पढ़े –
- Photography Shayari Status Quotes in Hindi | फोटोग्राफी शायरी स्टेटस कोट्स
- गुड मॉर्निंग चाय शायरी स्टेटस | Good Morning Tea Shayari Status Quotes in Hindi
- Happy Krishna Janmashtami Images, Wishes, Shayari in Hindi
- सकारात्मक दृष्टिकोण पर शायरी | Positive Attitude Shayari Status Quotes Hindi
- आशिकी शायरी स्टेटस | Aashiqui Shayari Status Quotes in Hindi