नाना नानी शायरी स्टेटस | Nana Nani Shayari Status Quotes in Hindi

Grandfather Grandmother Grandparents Nana Nani Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में ग्रैंडफादर ग्रैंडमदर ग्रैंडपेरेंट्स नाना नानी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.

माँ के माता जी को नानी ( Grandmother ) कहते है और माँ के पिता जी को नाना ( Grandfather ) कहते है. बच्चों को नाना-नानी के घर बड़ा ही अच्छा लगता है. गर्मियों की छुट्टी में अक्सर बच्चे नाना-नानी के घर जाकर खूब मौज-मस्ती करते है. क्योंकि उन्हें वहाँ पर सबसे बचाने के लिए नानी माँ और नाना जी होते है.

Nana Nani Shayari in Hindi

Nana Nani Shayari in Hindi
Nana Nani Shayari in Hindi | नाना नानी शायरी इन हिंदी

नाना-नानी की कहानियों ने बहुत कुछ सिखाया,
आँखे कमजोर थी पर सही रास्ता हमेशा दिखाया,
शरीर ताकत नहीं थी फिर लड़ने का हौसला बढ़ाया,
नाना-नानी ने बचपन में जीवन का हर पाठ पढ़ाया।


बड़ा मजा आता है
नाना की ऊँगली पकड़ कर
कभी बाजार घूम कर देखो,
पहले उनके संग दोस्ती कर लो
फिर उनके साथ झूम कर देखो।


गर्मी की छुट्टी में नाना-नानी के घर जाता हूँ,
पके-पके, मीठे-मीठे स्वादिष्ट आम खूब खाता हूँ,
अपनी पढ़ाई-लिखाई के बारें मु उनको बतलाता हूँ,
कभी-कभी शरारत करके नानी के कमरे में छुप जाता हूँ.


Nana Nani Status in Hindi

Nana Nani Status in Hindi
Nana Nani Status in Hindi | नाना-नानी स्टेटस इन हिंदी

जिंदगी को बदल देते है उनके अनुभवी सलाह,
मेरे नाना और नानी बड़ा ही करते है मेरी परवाह।


वहां से लौटकर आना मुश्किल होता है,
नाना-नानी के घर बच्चों का इक दिल होता है.


नाना-नानी के घर कितनी सुंदर रातें होती है,
नाना-नानी की कितनी सुलझी हुई बातें होती है.


Nana Nani Quotes in Hindi

नाना-नानी के घर पहुँचते ही सबके चेहरे खुशियों से खिल जाते है. माँ जब अपनी माँ से मिलती है तो उनके ख़ुशी का ठिकाना नहीं होता है. माँ और नानी माँ घंटों-घंटों हँसकर बातें करती है. ऐसा लगता है जैसे उन्हें कोई खजाना मिल गया हो. नानी माँ बच्चों को खूब खिलाती है. दुलार करती है और प्यार करती है. जब नाना जी घर में आते है तो बच्चे उनके साथ हो लेते है.

नाना-नानी अपने बच्चों और उनके बच्चों का बड़ा ही ख्याल रखते है. हर दिन खाने में कुछ नया और कुछ स्पेशल बनता है. मामी इतना ज्यादा खिलाती है कि कई बार पेट भी खराब हो जाता है. नाना-नानी के घर मुझे बड़ा अच्छा लगता है. क्योंकि वहां सबसे ढेर सारा प्यार और दुलार मिलता है.

Nana Nani Quotes in Hindi
Nana Nani Quotes in Hindi | नाना नानी कोट्स इन हिंदी | नाना नानी पर सुविचार

जब नाना-नानी के पैर छूते है,
तो वे अपने आशीर्वाद में सारे
जहाँ का दौलत समेट कर एक
साथ हमें दे देते है.


मामा के घर जाने पर अब
नाना-नानी की बड़ी याद आती है,
क्योंकि जिंदगी के सबसे सुंदर
पल मैंने उन्हीं के संग गुजारा है.


मैं खुद को बड़ा ही सौभाग्यशाली
मानता हूँ कि मैंने अपने नाना-नानी
को देखा। उनके साथ रहकर जिंदगी
की कई अच्छी आदतें और सीख सीखी।


नाना नानी के लिए शायरी

मामा के घर जाता हूँ तो
नाना-नानी के गले मिल जाता हूँ,
उनके चेहरे की मुस्कान देखकर
मैं ख़ुशी से खिल जाता हूँ.


जिंदगी का बहुत सारा तजुर्बा
मैंने नाना-नानी से सीखा है,
जिंदगी के हर मसीबतों को
मैंने हँसकर आसानी से जीता है.


Grandfather Shayari in Hindi

नाना-नानी को खुश देखकर
मैं बड़ा ही खुश हो जाता हूँ,
क्या-क्या शैतानियाँ की मैंने
नाना को अकेले में बताता हूँ.


गर्मियों की छुट्टी में अक्सर
नाना जी अपने पास बुलाते है,
रोज सुबह-शाम खूब घुमाते है
हर रात एक नई कहानी सुनाते है.


Grandmother Shayari in Hindi

बाजार में बने बेसन के लड्डू
मुझे जरा सा भी नहीं भाते है,
अक्सर नानी के हाथों के बने
लड्डू मुझे बड़ा याद आते है.


जब मैं अपना सिर नानी की
गोदी में रखकर सोती थी,
तब मेरे सारे दुःख-दर्द की
फ़िक्र मेरे नानी की होती थी.


मामा का घर सूना-सूना लगता है अगर नाना और नानी ना हो. मामा के घर जाने पर अक्सर नाना और नानी की बहुत ज्यादा आती है. Grandfather और Grandmother के साथ खेलना और उनका प्यार से खाना खिलाना सब बड़ा ही याद आता है. Love You Nana Ji and Nani Ji

आशा करता हूँ यह लेख Grandfather Grandmother Grandparents Nana Nani Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles