Taqdeer Shayari | तक़दीर शायरी

Taqdeer Shayari in Hindi – तकदीर का खेल आज तक किसी के समझ में नहीं आया हैं. कोई दिन-रात मेहनत करके बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी केवल कमा पाता है तो कोई बिना कुछ किये ऐश की जिंदगी जीता हैं. कोई कर्म से अपनी किस्मत बदलने में लगा हैं.

तकदीर बनाने वाले तूने हद कर दी,
और दिल में चाहत किसी और की भर दी.

इस पोस्ट में बेहतरीन तकदीर शायरी ( Taqdeer Shayari ) दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और शेयर करें.

तकदीर शायरी विडियो | Taqdeer Shayari Video

बेस्ट तक़दीर शायरी | Best Taqdeer Shayari

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है.
तक़दीर शायरी


कुछ इस तरह बुनेंगे हम अपनी तकदीर के धागे,
कि अच्छे अच्छो को झुकना पड़ेगा हमारे आगे.


कड़ी से कड़ी जोड़ दो तो जंजीर बन जाती हैं,
मेहनत अच्छे से करों तो तकदीर बन जाती हैं.
Meri Taqdeer Shayari


ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है.
इक़बाल


उन्हें देखकर अक्सर ये अहसास होता है,
जो तकदीर में नही होता वही खास होता हैं.
Taqdeer Shayari Facebook


चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह,
मगर ख़ामोश रहता हूँ, अपनी तक़दीर की तरह.
Two Line Shayari on Taqdeer


कुछ तकदीर हार गई, कुछ सपने टूट गये
कुछ गैरों ने बर्बाद किया, कुछ अपने छोड़ गये.
Whatsapp Status on Taqdeer


मेरी मोहब्बत की तक़दीर देखो,
जो रूठे थे उनके पैगाम आ रहे हैं,
जब मार डाला मेरी प्यास ने मुझको,
वो आँखों में लेकर जाम आ रहे हैं.


तकदीर भी इंसान को क्या-क्या रंग दिखती हैं,
शिखर पर पहुँचाने से पहले हुनर सिखाती हैं.


वो अपनी निगाहों से हमें मार गये,
हम तकदीर की अदाकारी से हार गये.
Taqdeer Shayari in Hindi


Latest Articles