World Water Day Quotes and Slogans in Hindi | विश्व जल दिवस पर कोट्स और नारे

World Water Day Quotes and Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व जल दिवस पर विचार व नारे दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

पानी के बगैर एक दिन जी कर देखिये… पानी की कीमत समझ में आ जाएगी. सोचिये जिसके बिना आप एक दिन भी नहीं रह सकते है क्या उसे आप यूँ ही बर्बाद कर सकते है. हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि पानी का फ़िजूल खर्च न करें. जितना हो सके उतना बचाएं. क्योंकि “जल है तो कल है.

प्रति वर्ष 22 मार्च को ‘विश्व जल दिवस‘ ( World Water Day ) मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल उपलब्धता सुनिश्चित करना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना. इस कार्यक्रम के माध्यम से हर व्यक्ति को जागरूक करना ताकि जल संरक्षण हो सके और सभी को साफ़-स्वच्छ जल पीने को मिल सके.

World Water Day Slogans in Hindi

पानी की बर्बादी रोकिये,
बिन पानी होगा क्या सोचिये.


पानी नहीं बचायेंगे
तो सब प्यासे मर जायेंगे.


जल है जीवन की आस,
बचा रहे ये करो प्रयास.


पानी को व्यर्थ न बहाओ,
जितना हो सके उतना बचाओ.


पानी की असली कीमत वही जानते है,
प्यास लगने पर जब घंटों पानी नही पाते है.


World Water Day Quotes in Hindi

आप पानी की कीमत तब तक नहीं समझेंगे जब तक सारें कुएँ सूख नहीं जाते.

World Water Quotes in Hindi | World Water Slogans in Hindi | जल संरक्षण पर अनमोल विचार एवं नारे

पानी बंद बोतलों में बिकने लगा है फिर इस की कीमत लोगों के समझ में नहीं आ रही है.

वैज्ञानिक जब अन्य ग्रहों पर जीवन की तलाश करते है तो सबसे पहले वो वहाँ पानी को ढूंढ़ते है क्योंकि जिस ग्रह पर जल होगा वहीं पर जीवन सम्भव होगा.

आप सोच सकते है कि एक मनुष्य अपने जीवन में कितने पानी का उपयोग करता है. किन्तु क्या वह इतने पानी को बचाने का प्रयास करता है?

बढ़ती जनसंख्या के कारण सबको स्वच्छ पानी नही मिलता है. जल समस्या का यह प्रथम चरण है.

World Water Day Slogan in Hindi

पानी की कीमत है लाखों में,
इसकी वजह से आँसू न हो आँखों में.


रहिमन पानी रखिये, बिन पानी सब सून,
पानी गये न ऊबरे, मोती मानुष चून.


पानी की बर्बादी रोकिये,
पानी के बगैर क्या होगा सोचिये.


पानी बचाने की जिम्मेदारी,
देश के विकास में भागीदारी.


जब तक धरती पर पानी है,
तब तक हम सबकी जिंदगानी है.


World Water Day Slogan

Save Water and
it will save your life.


Conserve Water,
Conserve Life.


You never know the worth of water
until the well runs dry.


Water is Earth’s blood,
don’ t waste it like that.


Drink Water
but don’t waste Water.


World Water Day Status in Hidni

बच्चे, बूढ़े और जवान,
जल संरक्षण है सबका काम.


आज पानी नहीं बचायेंगे,
तो कल प्यासे मर जायेंगे.


पानी का सदुपयोग करो,
मत इसका दुरूपयोग करो.


जल है असली सोना,
इसे व्यर्थ में न खोना.


जब न होगा पीने का नीर,
तब सब करेंगे विचार गंभीर.


World Water Day Quotes

Water, water everywhere but not a drop to drink.

A drop of water is worth more than a sack of gold to a thirsty man.

If we don’t learn to conserve, we’ll all be fish out of water.

Don’t waste so much water that it becomes petrol.

Don’t make nature cry, keep your water clean.

विश्व जल दिवस पर नारे

पानी की रक्षा,
देश की सुरक्षा.


बिना पानी जीवन में बदहाली,
पानी से है हरियाली.


पानी सबकी प्यास बुझाता,
किसान इससे फसल उगाता.


पानी का हमेशा करे सम्मान,
तभी बनेगा हर देश महान.


जल को बचाने का करो जतन,
जीवन का है अमूल्य रत्न.


विश्व जल दिवस पर विचार

World Water Quotes in Hindi | World Water Slogans in Hindi | जल संरक्षण पर अनमोल विचार एवं नारे

जल को ऐसे व्यर्थ बहायेंगे,
तो कल अपनी प्यास कैसे बुझायेंगे.


जागरूकता का अभियान चलायें,
कल के लिए जल बचाएं.


आओ हाथों से हाथ मिलाये,
सभी मिलकर पानी बचाये.


जल तक जल रहेगा,
तभी तक सुरक्षित इंसान का कल रहेगा.


जो पानी के मोल को जानता है,
वही जीवन के मोल को जानता है.


वर्ल्ड वाटर डे कोट्स इन हिंदी

दुनिया का करीब 70% हिस्सा पानी से ढका है लेकिन कुल पानी का बस 2.5% ही पीने योग्य है. पानी बचाएं.

आने वाले समय में साफ़-स्वच्छ पीने योग्य पानी विश्व की एक सबसे बड़ी समस्या होगी. विकासशील देशों के लिए भयानक समस्या होगी.

भविष्य में कुछ जंगे पानी के लिए भी लड़ी जायेगी. यदि जल संरक्षण अभियान जन-जन तक नहीं पहुँचाया गया.

मूल्यवान वस्तुओ की तरह पानी का इस्तेमाल करें. पानी है तो सबकुछ है.

पीने के बाद गिलास में बचा पानी फेके नही, उसे बचा कर ढककर रखे और बाद में पीये.

Latest Articles