जानवर शायरी स्टेटस कोट्स | Animal Shayari Status Quotes in Hindi

जानवर शायरी स्टेटस कोट्स | Animal Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन एनिमल शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

जानवर का जीवन पूरी तरह से प्रकृति पर निर्भर करता हैं. लेकिन इंसान प्रकृति को बर्बाद करने में लगा है. जिसकी वजह से जानवरों को रहने के लिए घर नहीं हैं, खाने के लिए भोजन नहीं है और पीने को पानी नहीं हैं. कुछ पशु-पंक्षी अब तो विलुप्त होने लगे हैं. क्योंकि प्रदूषण इतना ज्यादा फैलने लगा है.

प्रकृति के नियम के अनुसार सभी जीव-जन्तु-इंसान एक दुसरे पर निर्भर हैं. यदि पशु पक्षी विलुप्त हुए तो आने वाले समय में ये धरती इन्सानों के रहने लायक भी नहीं बचेगी.इस लिए जंगल और जानवरों को बचाएं.

इस पोस्ट में बेहतरीन जानवर शायरी, जानवर स्टेटस, Animal Shayari, Animal Shayari in Hindi, Animal Status, Animal Status in Hindi, Animal Quotes, Animal Quotes in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए है.

Animal Shayari

इस वसुंधरा पर को वीर आ जाए,
कोई ईश्वर , साईं या पीर आ जाए,
बहे खून निर्दोष मूक पशुओं का
उससे पहले इस धरा पर कोई महावीर आ जाए.


वाह क्या बात है,
इंसान की करामत है,
जानवरों का बुरा हाल है
यह सोचने की बात है.


Animal Shayari in Hindi

गुफ़्तगू अब जानवरों से किया करते है,
क्योंकि ये कभी दिल नहीं दुखाया करते हैं.


सत्य और अहिंसा की बात सिखाई जाती हैं,
मेरे धर्म में पशुओ की बलि नहीं चढ़ाई जाती हैं.


सबको पता है जानवरों में जान होता हैं,
फिर भी इनका कत्लेआम होता है.


Animal Status

जानवरों को रस्सी से बाँध,
पिजड़े में कैद कर दिया,
खुद को टेक्नोलॉजी के रस्सी से बाँध,
पिजड़े में कैद कर लिया.


इस मामले में जानवर भी,
हमसे ज्यादा समझदार निकले,
सुना नहीं मैंने कोई जानवर
अपनी जान खुद ले ले.


कुत्तों से प्यार,
मुर्गा और बकरी हलाल,
वाह रे इंसान
तू सोचता है कमाल.


Animal Status in Hindi

इंसान ने तो जैसे हैवानियत को भी,
शर्मशार करने की कसम खाई है,
तभी तो एक निमूह जानवर पर भी
उसने इस कदर कहर बरवाई है.


गाँव के लोग गाय पालते है,
और दूध खाते है…
शहर के पढ़े-लिखे लोग कुत्ता पालते है,
सुबह-सुबह उसे टट्टी कराने ले जाते है.
मानना पड़ेगा शहर के लोग बुद्धिमान होते हैं.


इंसान भी जानवर बन जाते हैं,
जब वो लालच और घृणा से भर जाते हैं.


जानवर शायरी

सही और गलत का फर्क जानवर भी जानते हैं,
वो अलग बात है कि हम इसे नहीं मानते है.


किसी इंसान को जानवर की गाली देकर,
जानवर का अपमान न करें… धन्यवाद…


बस देखने वालों की नजर में अंतर है,
वरना जानवर आज के इंसान से बेहतर है.


जानवर स्टेटस

जानवर तो बेवजह ही बदनाम है,
इंसान से ज्यादा कोई खूंखार नहीं…


जब इंसान से इंसानियत खो जाती है,
उसकी शख्सियत जानवर सी हो जाती है.


प्यार करना जानवरों से सीखों,
स्वार्थ लेस मात्र नहीं होता हैं.


Animal Quotes in Hindi

यदि प्रकृति, पशु-पक्षी बोल सकते तो, इंसानियत बड़ी शर्मिंदा और मायूस होती.

जानवर भी बोलते है और बात करते है, उनसे जो उन्हें सुनते है और समझते हैं.

एक जानवर की आँखों में भाषा बोलने की एक महान शक्ति होती है.

मानवता आज भी जीवित है किन्तु वह मानव से जानवरों में स्थानांतरित हो गयी है.

आज के युग में नकाबी चेहरे जानवरों से भी ज्यादा खतरनाक है.

Animal Quotes

प्रेम की भाषा हर कोई समझता है, चाहे वो इंसान हो या जानवर.

अगर एक आत्मा का मतलब है कि प्रेम , वफ़ादारी और कृतज्ञता महसूस करने में सक्षम होना, तो जानवर, मनुष्यों से ज्यादा बेहतर है.

ईश्वर, ख़ुदा जब हर जीव में है तो फिर हम जानवरों को मारकर क्यों खाते हैं? इनकी बलि क्यों चढ़ाते है? जरा वक्त निकालकर कर सोचिये.

पशु-पक्षी प्रकृति को संतुलित बनाये रखने में मदत करते हैं. अगर वो विलुप्त हो रहे हैं तो वो दिन दूर नहीं जब इस धरती से इंसान की प्रजाति भी विलुप्त होने लगे.

जानवर पर अनमोल विचार

बेजुबानों के जान की भी कीमत उतनी ही है जितनी इंसान की. जिस प्रकार इंसान की ऊँगली कट जाने पर दर्द होता हैं. वैसे ही उन्हें भी दर्द होता हैं.

इंसान ही एक ऐसा जीव है जो धन-दौलत में ख़ुशी ढूंढता है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles