World Animal Day Shayari Status Quotes | विश्व पशु दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

World Animal Welfare Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व पशु कल्याण दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है.

वर्ल्ड एनिमल वेलफेयर डे प्रति वर्ष 4 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसी दिन एक महान पशु प्रेमी का भी जन्म हुआ जिनका पूरा नाम “Giovanni di Pietro di Bernardone” था. इन्हें – फ्रांसेस्को ( Francesco ) और सेंट फ्रांसिस ऑफ़ असीसी ( St. Francis of Assisi ) के उपनाम से भी जाना जाता है. इस दिवस की शुरूआत इटली के शहर फ्लोरेंस में सन् 1931 में हुआ.

इसका मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रहे पशुओं की रक्षा करना है. प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखने में पशुओ का महत्वपूर्ण योगदान है. यदि पशु की प्रजातियाँ इसी तरह पृथ्वी से विलुप्त होती रही तो आने वाले समय में मानव प्रजाति भी विलुप्त हो सकती है. इस दिवस को “पशु प्रेमी दिवस” के रूप में भी मनाया जाता है.

शहरों में लोग अपना अकेलापन दूर करने के लिए भी कुत्ते और बिल्ली जैसे जानवरों को पालते है. कुत्ते की वफादारी पर कितनी फ़िल्में, कहानियाँ बन चुकी है. इन प्राकृतिक चीजों पर जितना हमारा अधिकार है उतना ही इन पशुओ का भी अधिकार है परन्तु ये अपने अधिकार की लड़ाई नही लड़ सकते है.

जंगलों के कटने से कई तरह के पशु विलुप्त हो गये क्योंकि जंगल ही उनका ऐसा घर था जहाँ वह भोजन पानी पाते थे. आज भी पेड़ो, बनों और जगलों की कटाई रुकी नही है. इन्सान को हमेशा याद रखना चाहिए कि यदि किसी का घर हम उजाड़ेंगे तो हमारा भी घर यह प्रकृति उजाड़ देगी.

कई लोग सड़क के कुत्ते और बिल्ली से घृणास्पद और अमानवीय व्यवहार करते है. कई बार लोग पशुओ को इस प्रकार से मारते है कि उनकी मृत्यु हो जाती है या वह चोट कोई बड़ा घाव बन जाता है और बाद उस पशु की मृत्यु हो जाती है. ऐसे लोगो के प्रति कठोर क़ानून होना चाहिए. ताकि लोग हर जीव के जीवन की सुरक्षा करें.

World Animal Day Shayari in Hindi

World Animal Day Shayari in Hindi
World Animal Day Shayari Image in Hindi | World Animal Day Status in Hindi | World Animal Day 2020

जब तक इंसान की इंसानियत सोती रहेगी,
तब तक पशु की कई प्रजातियाँ विलुप्त होती रहेगी.
हैप्पी विश्व पशु कल्याण दिवस


पशुओ से प्रेम करें और सबको प्रेम करना सिखाएँ,
आपको विश्व पशु कल्याण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
हैप्पी विश्व पशु दिवस


पशुओं को इंसान का डर सताने लगा है,
जबसे तरक्की के नाम पर इनका घर उजाड़ने लगा है.


World Animal Day Status in Hindi

World Animal Day Status in Hindi
World Animal Day Status Image in Hindi | World Animal Day Shayari in Hindi | World Animal Day 2020

मुझे ईश्वर ने जानवर बनाया है,
आप अपने व्यवहार से जानवर ना बने.
विश्व पशु कल्याण दिवस की शुभकामनाएं


सबको पशु प्रेम दिखना होगा,
जंगल को कटने से बचाना होगा.


जो पशुओ पर अत्याचार करता है,
वो अपने जीवन का पूण्य बेकार करता है.


पशु कल्याण के मुद्दों को उठाना चाहिए,
विश्व पशु दिवस कुछ इस प्रकार मनाना चाहिए.


World Animal Day Quotes in Hindi

इंसान हो या जानवर स्वतंत्रता सबका जन्म सिद्ध अधिकार है. लेकिन इंसान ने
जानवरों की स्वतंत्रता छीन ली है. जहाँ वो रहते है वहाँ उन्हें रहने नही देते है. और
जहाँ उनका घर है उसे उजाड़ने पर लगे है.


जब इंसान शहरों में अकेले वीरान से बड़े घर में रहता है तो उसका अकेलापन
एक पशु ही दूर करता है. वह चाहे कुत्ता हो या बिल्ली या कोई पक्षी हो. इंसान को
भी पशुओ के प्रति प्रेम रखना चाहिए.


पशु को एक संवेदनशील जीव के रूप में जानना चाहिए
और उसकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.
धर्म हमे बताता है कि हर जीव में ईश्वर का वास होता है.


World Animal Welfare Day Shayari in English

Jab Tak Insan Ki Insaniyat Soti Rahegi,
Tab Tak Pashu Ki Kai Prajatiyan Vilupt Hoti Rahengi.


Pashuo Se Prem Kare aur Sabko Prem Karna Sikhayen,
Aapko Vishwa Pashu Diwas Ki Hardik Shubhkamnayen.


Pashuo Ko Insan Ka Dar Sataane Lga Hai,
Jabse Tarakki Ke Naam Par Inka Ghar Ujaadane Lga Hai.


World Animal Welfare Day Shayari in Hindi

एक इंसान का हृदय हकीकत में जैसा होता है,
वह वैसा ही व्यवहार एक जानवर के साथ करता है.


भारत में आज भी करोड़ो लोग जानवर पालते है,
और वो जानवर अपने दूध द्वारा उन लोगो का पेट पालते है.


जानवर भोजन करके अपनी भूख मिटा लेता है,
लेकिन इंसान अपने लालच के कारण जीवन भर भूखा रहता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles