व्रत उपवास शायरी स्टेटस | Fasting Shayari Status Quotes in Hindi

Happy Fasting ( Vrat ) Shayari Status Quotes Slogan in Hindi – इस आर्टिकल में व्रत उपवास शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

भारत में व्रत या उपवास को धर्म से जोड़ कर देखा जाता है. बहुत से लोग इसे अंधविश्वास मानते है लेकिन ऐसा नही है. व्रत रहने की वजह से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते है. जैसे मन की शांति, पाचन तंत्र को आराम, वजन संतुलित रहता है और कोलेस्ट्रॉल कम होता है. अगर आप बीमार है या शारीरिक रूप से कमजोर है तो आप व्रत और उपवास करने से बचे.

ग्रामीण क्षेत्रों में मैंने देखा है जब वो किसी धार्मिक पर्व के दौरान व्रत ( Fast ) रहते है, तो वे अपनी यथा शक्ति दान भी करते है. दान करने से मन में लालच का भाव कम होता है और हृदय को सुख-शांति मिलती है. व्रत रहने के दौरान लोग सात्विक आहार लेते है जिसके कारण उनके विचार भी सकारात्मक होते है.

मैं स्वयं उपवास ( Fasting ) करके यह अनुभव किया हूँ कि उस दिन ज्यादा सकारात्मक और ऊर्जावान महसूस होता है. आप ने महसूस किया होगा कि ज्यादा खाने की वजह से शरीर में आलस्य आता है. सफलता के मार्ग में आलस्य एक बड़ी बाधा है. व्रत को सकारात्मक नजरिये से देखिये और व्रत रहकर इसके स्वास्थ्य लाभ उठाये।

इस लेख में व्रत शायरी, व्रत स्टेटस, व्रत पर अनमोल विचार, Fast Shayari in Hindi, Fast Status in Hindi, Fast Quotes in Hindi, उपवास शायरी, उपवास स्टेटस, उपवास पर अनमोल विचार, Fasting Shayari in Hindi, Fasting Status in Hindi, Fasting Quotes in Hindi, Vrat Shayari, Vrat Status, Vrat Quotes, Upvas Shayari, Upvas Status, Upvas Quotes, Fasting Slogan in Hindi आदि दिए हुए है.

Fasting Shayari in Hindi

Fasting Shayari in Hindi
Fasting Shayari in Hindi | फास्टिंग शायरी इन हिंदी | व्रत शायरी

मन में श्रद्धा रख करके
व्रत अपना साकार करो
ईश्वर को थोड़ा भज लो
थोड़ा सा फलाहार करो
ये थोड़ा थोड़ा ही आपके
जीवन को बड़ा बनाएगा
किस्मत आपकी चमकेगी
सुख दौड़ा दौड़ा आएगा ।।
वेदप्रकाश वेदांत


व्रत शायरी

व्रत शायरी
व्रत शायरी | Vrat Shayari | Fast Shayari | Fasting Shayari in Hindi

व्रत में अदम्य शक्ति है
ये सबसे पावन भक्ति है
इससे बढ़कर भला कहाँ
इस दुनियाँ में अनुरक्ति है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


उपवास शायरी

उपवास शायरी
उपवास शायरी | Upavas Shayari | Fasting Shayari

व्रत एक तपस्या है इसे
पूर्ण करो ह्रदय से तुम
नित ईश्वर का ध्यान करो
दूर रहोगे भय से तुम ।।
वेदप्रकाश वेदांत


उपवास से जीवन में
बहुत बदलाव होता है,
शरीर स्वस्थ्य और
मन आध्यात्मिक होता है.


Fasting Status in Hindi

Fasting Status in Hindi
Fasting Status in Hindi | फास्टिंग स्टेटस इन हिंदी | व्रत स्टेटस | उपवास स्टेटस

ध्यान रखना, जब कभी आप उपवास करें
आपके आस-पास कोई ग़रीब भूखा ना रहे.


आज उपवास सिर्फ अन्न का है,
कल लोभ, लालच और क्रोध का भी होगा.


Fasting Quotes in Hindi

Fasting Quotes in Hindi
Fasting Quotes in Hindi | फास्टिंग कोट्स इन हिंदी

मेरे जीवन भर की यही कमाई है,
पूजा-व्रत करने ही सुख शांति पाई है,
हृदय में नई उम्मीद-उत्साह जगाई है
माँ शेरो वाली स्वयं मेरे घर आई है.


होंगे सफल हर काम तुम्हारे
ग़र हृदय से भक्ति निभाओगे
ईश्वर के दर्शन भी होंगे
मनवांछित फल पाओगे ।।
वेदप्रकाश वेदांत


सच्चे मन से ग़र रखोगे व्रत
जीवन की होगी अच्छी गत
मोह माया के चंगुल से छूटो
सुबह शाम रहो भक्ती में रत।।
वेदप्रकाश वेदांत


Fasting Shayari

दुख कष्ट हरेगी माँ विंध्यवासिनी
अपने हर दानी भक्त व्रतधारी का
पुण्य किये हो तो फल भी मिलेगा
बस इंतज़ार करो अपनी बारी का ।।
वेदप्रकाश वेदांत


ग़र सच्चे मन से ध्याओगे
तो मनवांछित फल पाओगे
माँ नव दुर्गे का व्रत रखकर
भव सागर से तर जाओगे ।।
वेदप्रकाश वेदांत


व्रत पर अनमोल विचार

व्रत का धर्म से जुड़ना स्वाभाविक है,
क्योंकि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए
व्रत रहना भी धर्म है. मन में कोई
सकारात्मक भाव रखकर व्रत करना
धर्म है.


जिन व्यक्तियों को क्रोध ज्यादा आता है,
उन्हें व्रत रहना चाहिए। इससे उन्हें अवश्य
लाभ मिलेगा। यह मेरा स्वयं का अनुभव है.


फास्टिंग शायरी

माँ दुर्गा अम्बे गौरी काली,
देती है जीवन में हर खुशहाली,
नवरात्रि में व्रत और ध्यान करो
जीवन में तुम काम महान करो.
वेदप्रकाश वेदांत


उपवास पर अनमोल विचार

उपवास करने के धार्मिक और
वैज्ञानिक दोनों प्रकार के लाभ है,
जिनका धर्म में विश्वास है उन्हें
धार्मिक लाभ के साथ वैज्ञानिक
लाभ मिलता है. जिन्हें तकनीकी
और विज्ञान में विश्वास है उन्हें
वैज्ञानिक लाभ के साथ-साथ
धार्मिक लाभ भी होता है.


कुछ लोग व्रत रहने के दौरान
समान्य दिनों से भी ज्यादा खाते है,
अगर व्रत के दौरान भूख का
एहसास न हो तो व्यर्थ है. व्रत
और उपवास रहना।


Vrat Shayari

भाव से भज लो प्रभु को आप
व्रत में माले का कर लो जाप
जीवन के सारे संताप मिटेंगे
आपसे बुराई जाएंगी काँप ।।
वेदप्रकाश वेदांत


आज मेरी अपने एक मित्र से बात हुई जो 9 दिन तक नवरात्रि का व्रत रहे. मैंने उनसे पूछा आपको व्रत रहने से क्या लाभ है. तो उन्होंने बताया कि सारा दोष अन्न में है. व्रत रहने से मानसिक तनाव कम हो गया और आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा महसूस कर रहा हूँ. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुझे आंतरिक प्रसन्नता का अनुभव किया। व्रत के दौरान उन्होंने कई धार्मिक पुस्तकों को पढ़ा जिससे उनके सारे नकारात्मक विचार दूर हो गए.

मैं इस लेख में यह बताने का प्रयास कर रहा हूँ कि व्रत और उपवास करने के कई लाभ है. आशा करता हूँ कि यह पोस्ट Fasting Shayari Status Quotes Slogan आपको जरूर पसंद आये होंगे।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles