रक्तदान पर नारे | Blood Donation Slogans in Hindi

Blood Donation Slogans Nare Poster Image in Hindi – इस आर्टिकल में रक्तदान पर नारे, रक्तदान पर स्लोगन और ब्लड डोनेशन स्लोगन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

विश्व रक्तदान दिवस ( World Blood Donor Day ) प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है. इसकी शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization – WHO ) ने की थी. इसका मुख्य उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है ताकि खून की कमी से होने वाली मौतो को कम किया जा सके.

स्वेच्छा से अपने रक्त को किसी जरूरतमंद के लिए दान करना ही रक्तदान ( Blood Donation ) कहलाता है. रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और इस दान से आत्मसुख मिलता है. जिंदगी में कुछ पुण्य इस तरह कमाएं, लहू का कुछ कतरा किसी के काम आएं.

Blood Donation Slogans in Hindi

Blood Donation Slogans in Hindi
Blood Donation Slogans in Hindi | ब्लड डोनेशन स्लोगन्स इन हिंदी | रक्तदान पर नारे

आप जिंदगी को बचाते है,
जब रक्तदान करने जाते है.


आओ चलो करे रक्तदान,
यही है मानवता का विज्ञान।


वे लोग है बड़े अच्छे और महान,
जो स्वेच्छा से करते है रक्तदान।


मैं भी रक्तदानी हूँ,
मैं बड़ा स्वाभिमानी हूँ.


रक्तदान पर नारे

रक्तदान पर नारे
रक्तदान पर नारे | Raktdaan Par Nare | रक्तदान पर नारा

इंसान का सच्चा मित्र ज्ञान है,
जीवन का एक पुण्य रक्तदान है.


विश्व जब रक्तदान करना सीख जाएगा,
उस दिन मानवता जीत जाएगा।


वहम और शक से रखे दूरी,
रक्तदान करना है जरूरी।


रक्तदान एक पर्व होता है,
मानवता पर गर्व होता है.


Slogans on Blood Donation

Slogans on Blood Donation
Slogans on Blood Donation | स्लोगन्स ऑन ब्लड डोनेशन

अच्छाई को करो स्वीकार्य,
रक्तदान है एक महान कार्य।


रक्त की कमी से किसी जान ना जाएँ,
रक्तदान करे, ताकि देश की मान ना जाएँ।


तोड़कर सारे अंधविश्वास,
चलो करें हम रक्तदान।


दूसरों को प्रेरित करें रक्तदान के लिए,
यह जरूरी है किसी की जान के लिए.


रक्तदान पर स्लोगन

रक्तदान पर स्लोगन
रक्तदान पर स्लोगन | Blood Donation Slogans

मानवता पर एहसान किया,
जिसने भी रक्तदान दिया।


नसों में पानी नहीं, खून है
रक्तदान करने में बड़ा सुकून है.


जागरूक बने और बनाये,
रक्तदान के फायदे बताये।


इंसानियत की पहचान है,
महान कार्य रक्तदान है.


Blood Donation Slogan

Blood Donation Slogan
Blood Donation Slogan | ब्लड डोनेशन स्लोगन | रक्तदान पर नारा

रक्तदान का यह है जन अभियान,
आओ मिलकर करे कुछ पुण्य काम.


खुद की नजरों में बढ़ता है सम्मान,
जब भी करके आते है अपना रक्तदान।


पाता है ईश्वर का वरदान,
जो करता है रक्तदान।


रक्तदान करके देखो
बड़ा ही अच्छा लगता है.


Raktdan Par Nare

Raktdan Par Nare
Raktdan Par Nare | रक्तदान पर नारे

मेरी जिंदगी की यही कमाई है,
रक्तदान से टूटती हुई साँसें बचाई है.


जिसके अंदर होता है जूनून
वो दान देता है अपना खून.


जिंदगी में कोई अच्छा काम किया है,
अपनी स्वेच्छा से रक्तदान दिया है.


रक्तदान करके आप किसी के
घर की खुशियों को बचा सकते है.


Donate Blood Save Life Slogan

रक्तदान करना एक पुण्य का काम है. यह काम करने से आत्मसंतुष्टि और सुख मिलता है. यह शरीर नश्वर है एक दिन सभी को यह पृथ्वी छोड़कर जाना है. कहा जाता है कि इंसान के साथ उसका कर्म ही जाता है. इसलिए हर इंसान को निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करना चाहिए।

बहुत से ऐसे भी रक्तदान अभियान होता है. जिसमें रक्तदान करने वाले व्यक्ति को एक सर्टिफिकेट मिलता है. जिसकी मदत से वह चाहे तो अपने किये रक्तदान को अपने रिश्तेदार, मित्र या किसी परिचिति के लिए उपयोग में ला सकता है. इस सर्टिफिकेट की वैधता एक साल की होती है.

इक जिंदगी को बचाया हूँ,
आज मैं रक्तदान करके आया हूँ.


कर्म के विधाता बने,
आप भी रक्तदाता बने.


रक्तदान को मजबूरी नहीं,
मानवता के हित के लिए जरूरी बनाये।


ईश्वर देगा सुख और सम्मान,
तुम भी करके देखो रक्तदान।


रक्तदान पर नारा

रक्तदान पर नारा
रक्तदान पर नारा | Raktdan Par Nara

रक्तदान एक नेक काम है,
जिन्होंने किया उन्हें प्रणाम है.


जब उसे करते रक्तदान देखा,
उसके चेहरे पर सच्चा मुस्कान देखा।


रक्तदान स्वास्थ्य के लिए है जरूरी,
कौन कहता है इससे होती है कमजोरी।


ब्लड को डोनेट करे,
मानवता को प्रमोट करे.


Blood Donation Slogans in Hindi with Pictures

रक्तदान लेने से पहले आपका वजन देखते है, अगर उन्हें लगता है कि आप रक्तदान देने योग्य है तभी वे आप से रक्तदान लेते है. रक्तदान करने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है. रक्तदान करने के बाद फलों का रस जरूर पिये। दो-तीन दिन तक अपना खानपान अच्छा रखे जिससे आपके शरीर में फिर से उतना खून बन जाएँ।

Blood Donation Slogans in Hindi with Pictures
Blood Donation Slogans in Hindi with Pictures

सुकून मिलता है पुण्य के काम में,
फिर क्यों इतनी देरी रक्तदान में.


अन्न देने वाला अन्नदाता होता है,
रक्तदान करने वाला जीवनदाता होता है.


Blood Donation Slogans Pic
Blood Donation Slogans Pic | ब्लड डोनेशन स्लोगन पिक

दिल में हमेशा जिन्दा प्यार रहे,
रक्तदान करने को हमेशा तैयार रहे.


बेवजह सोचकर ना डरे,
आज ही रक्तदान करे.


Blood Donation Slogans Images

Blood Donation Slogans Images
Blood Donation Slogans Images | ब्लड डोनेशन स्लोगन्स इमेजेज | ब्लड डोनेशन स्लोगन इन हिंदी

जिंदगी में ऐसा भी मुकाम आये,
नसों का खून किसी के काम आये.


पहले रक्तदान दो,
फिर दूसरो को ज्ञान दो.


रक्तदान से जो जीवन बचाते है,
वही असली हीरो कहलाते है.


मानवता को जानो,
रक्तदान की ठानो।


रक्तदान पोस्टर

रक्तदान पोस्टर
रक्तदान पोस्टर | Raktdaan Poster | Blood Donation Poster

मुझे तो लोगो के दिल तक जाना है,
रक्तदान तो सिर्फ इक बहाना है.


प्यार में मायूस होकर कलाई मत काटों,
रक्तदान करके दुनिया में खुशियाँ बाँटों।


ब्लड डोनेट करके आओ जान बचाएं,
मानवता की सीख को आगे बढ़ाएं।


जब आप रक्तदान देते है,
तब आप किसी को जिंदगी देते है.


खुद के अंदर के हीरों को जाने,
आज ही रक्तदान करने की ठाने।


रक्तदान महादान पर नारे एवं पोस्टर

रक्तदान महादान पर नारे एवं पोस्टर
रक्तदान महादान पर नारे एवं पोस्टर | Raktdaan Mahadaan Par Nare Poster

जिंदगी में उस वक़्त बड़ा सुकून पाते है,
जब किसी जरूरतमंद को देकर खून आते है.


तुम्हारा यह लाल रंग का खून
किसी माँ के लाल को बचा सकता है.


क्या बनना चाहोगे?
आपस में लड़कर खून बहाने वाले,
या रक्तदान करके जान बचाने वाले।


खुदा की हमने इस तरह बंदिगी की,
रक्तदान करके बहुतों को जिंदगी दी.


पुण्य करने का मौका आया है चलकर,
मत गँवाओं रक्तदान का सुनहरा अवसर।


ब्लड डोनेशन स्लोगन इन इंग्लिश

If not on the border,
do it at your door.
Give Blood, Gift Life


Each drop of blood you donate
Wipes someone’s each drop of tears.


When I Think of blood Donation,
I feel my heart pump more Blood.


Be the Blessing to mankind,
Donate Blood and Save Lives.


Give them blood,
They will give you blessing’s Flood.


When I think of Blood Donation,
I think of one more way to save a life.


Blood Donation Slogan 2022 in Hindi

चेहरे पर आएगी सुकून भरी मुस्कान,
कभी दूसरों के लिए करके देखे रक्तदान।


मानवता पर है सबको विश्वास,
रक्तदान दिवस को बनाये ख़ास.


कुछ लोग ऐसे भी जन्मदिन मनाते है,
रक्तदान करके लोगो का जीवन बचाते है.


जवानी के जोश को इस तरह दिखाएँ,
चलो आज ही रक्तदान करके आएं.


सभी दानों में सबसे बड़ा होता है जो दान,
हम सबको भी करना ही चाहिए रक्तदान।


World Blood Donor Day Slogans in Hindi

World Blood Donor Day Slogans in Hindi
World Blood Donor Day Slogans in Hindi | विश्व रक्तदाता दिवस पर नारे

बदल जाएँ लोगो के एहसास और विश्वास,
रक्तदान करके रक्तदाता दिवस को बनाएं ख़ास.


विश्व रक्तदाता दिवस को मनाएं,
चलो आज रक्तदान करके आएं.


वह रक्तदाता हीरों है बन जाता,
जो रक्त देकर है जान बचाता।


रक्तदान करके देखे यह
आपके आत्मविश्वास को बढ़ता है.


रक्तदान करके इंसानियत का फर्ज निभाएं,
विश्व रक्तदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


Blood Donation Funny Slogan in Hindi

Blood Donation Funny Slogan in Hindi
Blood Donation Funny Slogan in Hindi | ब्लड डोनेशन फनी स्लोगन इन हिंदी

इश्क़ में टूटे दिल ने बड़ा सुकून पाया,
जब दान करके अपना खून आया.


गर्मी जून में बढ़ जाएँ तो कमरे में AC लगवाएं,
गर्मी खून में बढ़ जाएँ तो रक्तदान करके आएं.


बीवी इतना भी खून नहीं पीती है,
कि आप रक्तदान ना कर सके.


माना ऑफिस में बॉस खून चूसते है,
तो आप गाजर को जूस पीजिये पर रक्तदान कीजिये।


तब-तब बीवी से रक्तदान करवाएं,
जब-जब बीवी का पारा ऊपर चढ़ जाएँ।


मूर्ख और मच्छर खून चूसने ना पाएं,
उससे पहले आप रक्तदान करके आएं.


World Blood Donor Day Poster in Hindi

World Blood Donor Day Poster in Hindi
World Blood Donor Day Poster in Hindi | वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पोस्टर इन हिंदी

ख़ुशी देकर ही ख़ुशी कमाई जाती है,
रक्तदान करके जीवन बचाई जाती है.


मैं बिना भेदभाव के बचाता जान हूँ,
हर साल 14 जून को करता रक्तदान हूँ.


जीवन में खुशियों का नहीं रहेगा अभाव,
रक्तदान से स्वास्थ्य पर नहीं पड़ेगा प्रभाव।


जब किसी के रक्त से बचती है किसी अपने की जान,
तब अच्छी तरह समझ में आता है यह रक्तदान।


जिसे आप रक्तदाता कहते है,
उसे मैं जीवनदाता कहता हूँ.


ब्लड डोनेशन स्लोगन इन हिंदी

रक्तदान से होता मानवता का कल्याण,
रक्तदाता बचाता है कई मानव का प्राण।


कुछ ऐसा करो जिस पर कर सको अभिमान,
अभी-अभी करके आया हूँ मैं अपना रक्तदान।


रक्तदान से बड़ा दान क्या हो सकता है,
जिस दान से किसी का जीवन बच सकता है.


आपका रक्त किसी को जीवन दे सकता है,
रक्त अमूल्य है इसका दान जरूर करें।


आपके द्वारा किया छोटा सा प्रयास,
किसी के जीने की वजह बन सकता है.


Blood Donor Day Slogans 2022 in Hindi

खून की एक बूँद जीवन में
बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है.


जब रक्तदान करके आप किस को जीवन देते है,
तो उसके लिए दूसरे ईश्वर बन जाते है.


आप भी सुपरहीरो बन सकते है,
बस रक्त का एक बैग दान करें।


रक्तदान करने वाला
जीवन रक्षक के समान होता है.


जीवन बचाने के लिए आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा,
आगे बढ़ो और रक्तदान करो.


Blood Donation Camp Slogan and Poster in Hindi

जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता,
जो जान बचाएं उससे बड़ा कोई महान नहीं होता।


एक बार रक्तदाता
हमेशा जीवन रक्षक होता है।


चमत्कार देखना चाहते हैं?
जाकर रक्तदान करो।


मच्छरों को अपना खून देने के बजाय
किसी ऐसे व्यक्ति को दें जिसे इसकी जरूरत है।


अगर समय पर खून मिल जाएँ,
तो बहुत लोगो की जान बचाई जा सकती है.


Rakt Daan Par Nare

कतरा-कतरा कौन का जीवन की रसधार,
खून अपना दे कर करो जीवन का संचार।


नसों में बहता रक्त है ईश्वर का वरदान,
वर्ष में एक बार इसे तुम अवश्य करो दान.


रक्तदान कीजिये क्योंकि आप भी
किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते है.


रक्तदान ही है जीवनदान,
क्योंकि यह बचाएं दूसरों के प्राण।


रक्तदान है प्राणी पूजा,
इसके जैसा ना दान दूजा।


Rakt Daan Maha Daan Slogan

भगवान् का दिया अल्प नहीं होता,
रक्त का कोई विकल्प नहीं होता।


आपके द्वारा दिया गया रक्तदान,
किसी माँ के बच्चे के लिए बन सकता है बरदान।


सभी रक्तदान करते है मैं खून दान करूँगा,
किसी बीमार को अपना सुकून दान करूंगा।


अंधविश्वास की छोड़िये बात,
रक्तदान की करिये शुरूआत।


एक बार का रक्तदान,
बचाएं चार जान.


Blood Donation Slogan in Hindi

आओ बचाएं कुछ जान,
जागरूक बन करे रक्तदान।


रक्तदान के बाद मन में आती है स्फूर्ति,
एक-दो दिन में होती है रक्त की पूर्ति।


अगर आप स्वस्थ्य है,
तो आप रक्तदान कर सकते है.


शिक्षा लेकर ज्ञानी बनिए,
रक्तदान करके महादानी बनिए।


महिलाएं भी आगे आएं,
रक्तदान करके दिखाएं।


Slogans on Blood Donation in Hindi

जिन्दा लोग ही करते है रक्तदान,
मुर्दों का तो सिर्फ जलने का है काम.


जिंदगी का कुछ तो मान कर लो,
कल का क्या भरोसा, आज रक्तदान कर लो.


धन-दौलत दान में तो हर कोई देता है,
जो दानवीर है वे तो रक्तदान करते है.


रक्तदान करना आसान है,
रक्तदान करवाना बड़ा मुश्किल।


किसी के तो काम आये मेरा लहू,
धन्य हो जाएँ जीवन और क्या कहूँ।


Handmade Poster on Blood Donation in Hindi

वे ईश्वर के सच्चे वाले भक्त है,
जीवन बचाने के लिए देते रक्त है.


रक्तदान” शब्द आसान है,
पर सभी लोग कहाँ समझते है.


चलो मानवता का फर्ज निभाते है,
आज ही रक्तदान करके आते है।


अपनों की ज़िंदगी के लिए हर कोई लड़ता है,
पर जो गैरों के लिए अड़े वो ही रक्तदान करता है.


जीवन भर संघर्ष चलेगा,
रक्तदान करने कौन चलेगा।


Hindi Language Blood Donation Poster in Hindi

रक्तदान करने से कमजोरी नहीं आती,
बल्कि शरीर का आलस्य दूर हो जाता है.


तुमसे बड़ा मेरा खानदान है,
अभी-अभी करके आया रक्तदान है.


आपकी खून की कुछ बूँदें किसी के
लिए खुशियों का सागर बन सकती है.


क्या मोल है पैसे का, जब आये बात जान की
एक एक बूँद अनमोल है, जब बात हो रक्तदान की


Blood Donation Quotes in Hindi

जीवन बचाने से बड़ा पुण्य क्या हो सकता है,
इसलिए आप रक्तदान जरूर करें।


जो रक्तदान किये, जो रक्तदान की सोचे, जो रक्तदान नहीं किये
उन सभी लोगो को विश्व रक्तदान दिवस की शुभकामनाएं।


दोस्त खानदान नहीं,
खून दान मायने रखता है.


रक्तदान में दिया हुआ खून,
किसी के नसों में जीवन बनकर दौड़ता है.


Blood Donation Status in Hindi

रक्त की लालिमा चेहरे पर नूर लाएगी,
रक्त के महादान से दिल में संतुष्टि आएगी।


आपके जीवन का एक कतरा,
टाल सकता है किसी के जीवन का खतरा।


अपने रक्त की ताकत,
रक्तदान करके देखो।


रक्तदान करो, रक्तदान करो
किसी को जीवन प्रदान करो.


लड़कियों को ब्लड डोनेशन करने से पहले अपना हीमोग्लोबिन ( Hemoglobin ) चेक करा लेना चाहिए। क्योंकि लड़कियों का हीमोग्लोबिन कम होता है. कई बार Blood Donation के वक़्त लड़कियों को चक्कर आ जाता है. अगर आप पूर्ण रूप से स्वस्थ्य और अच्छा महसूस कर रहे है. तभी रक्तदान करें।

आशा करता हूँ इस लेख Blood Donation Slogans in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Latest Articles