World Blood Donor Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस अर्टिकल में विश्व रक्तदान दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस ( World Blood Donor Day ) मनाया जाता है ताकि लोगो को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जा सके. बहुत से ऐसे मरीज या जरूरत मंद लोग होते है जिनकी रक्त के अभाव में या समय से रक्त न मिलने से मृत्यु हो जाती है. जब आप रक्तदान करते है तो आप किसी जीवन दान करते है.
वर्ल्ड ब्लड डोनर डे की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 14 जून, 1997 में की गई. 14 जून 1868 को प्रसिद्ध वैज्ञानिक “कार्ल लैंडस्टाईन” का जन्म हुआ, और इन्होने मानव रक्त में उपस्थित एग्ल्युटिनिन की मौजूदगी के आधार पर रक्तकणों का A, B और O समूह में वर्गीकरण किया. और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
World Blood Donor Day Shayari in Hindi
कोई कहे या न कहे न वेट कीजिए
क्यूँ सोचिये विचारिये मत लेट कीजिए
पुण्यों को अपने आइए अपडेट कीजिए
इंसानियत कहे ब्लड डोनेट कीजिए
#AnamikaJainAmber #WorldBloodDonorDay
हम अपने जीवन में बहुत सारे करते है अच्छे कर्म,
रक्तदान करना दोस्तों जीवन का है सबसे बड़ा धर्म.
मानवता की भलाई में तुम भी करो योगदान,
सिर्फ कायर डरते है, वीर करते है रक्तदान.
बहुतों ने दिया है बहुतों को जीवन दान,
क्या आपने कभी किया है रक्तदान.
World Blood Donor Day Status in Hindi
मानवता की मंच से मैं करता हूँ ऐलान,
साल में एक बार जरूर करूंगा रक्तदान.
जीवन धन्य हो जाता है इस पावन अभियान से,
इंसान में मानवता जिन्दा रहती है रक्तदान से.
धन्य है वो माई, धन्य है वो लाल,
जिसके रक्तदान ने कर दिया कमाल.
World Blood Donor Day Quotes in Hindi
रक्तदान आपको स्वस्थ्य रखता है और किसी को जीवनदान देता है. दोस्तों रक्तदान जरूर करें.
हर इंसान के अंदर एक हीरो छिपा होता है. रक्तदान वह मौक है जो आपको खुद की नजरों और दूसरों की नजरों में हीरो बना देगा.
रक्तदान एक महादान है, ऐसा दान जो किसी को जीवन देता है. किसी के घर को खुशियों से भर देता है.
रक्तदान करके जरूर देखना दोस्तों बड़ा ही अच्छा लगता है.
धन्य वो लोग जो रक्तदान करते है. क्योंकि आज के दौर में तो शहर में हवाएं भी बिक रही है.
Blood Donor Day Shayari in Hindi
रक्तदान देने निकला पूरा भारत देश,
पूरी दुनिया को हम देंगे मानवता का संदेश.
रक्तदान एक यज्ञ है मानवता के नाम,
आहुति अनमोल है लगे न कोई दाम.
समय-समय रक्तदान जरूर करें आप,
इससे मानव कर्मों के दूर हो जाते है सारे पाप.
Blood Donor Day Status in Hindi
मरते हुए को बचा लो,
तुम भी रक्तदान दो.
मरने के बाद रगों का खून जम जाएँ,
उससे पहले रक्तदान किया जाएँ.
मन से पहले निकालो सारे विकार,
रक्तदान करके फिर करो उपकार.
रक्तदान जैसे पुन्य कार्य का फल मिलता है,
आज नहीं तो कल जरूर मिलता है.
Blood Donor Day Quotes in Hindi
आप किसी के जीवन की रक्षा कर सकते है. आप किसी के जीवन को बचा सकते है यदि आप रक्तदान कर सकते है.
यदि ईश्वर ने आपको योग्य बनाया है कि आप दूसरों की मदत कर सकते है तो जरूर करे. रक्तदान करे किसी को जीवन दान करें.
जब आप रक्तदान करते है किसी को जीवन भर के लिए खुशियों का दान करते है.
जो हम दूसरों को देते है वही हमें मिलता है. यदि आप रक्तदान करके किसी को जीवन देते है तो आपकी भी आयु बढती है.
इंसान की सेवा करना ईश्वर की सेवा करना है. इसलिए आप जरूर रक्तदान करें.
Blood Shayari
कुछ मिनट का काम है रक्तदान,
आपकी दिनचर्या में न आगेगा तनिक व्यवधान.
हर कोई नही करता है रक्तदान,
केवल महान लोग ही करते है कार्य महान.
Blood Shayari in Hindi
अपने प्रेमी के इश्क़ में,
काटकर हाथ की नस लहू बर्बाद न कीजिए,
मौत से हारे हुए को जिन्दगी मिल जाए,
अपने जिस्म से थोड़ा सा रक्तदान कीजिए.
जब मुस्कुराकर मैं रक्तदान करता हूँ,
किसी की जान बचाने का प्रयास करता हूँ.
Raktdaan Quotes in Hindi
नस काटकर खून मत बहाओ किसी अंजान के लिए,
तुम रक्दान कर दो किसी इंसान के लिए.
नाम नहीं सुकून मिलता है,
किसी अंजान को जब खून मिलता है.
रक्तदान के लिए पहलवान होना जरूरी नहीं है,
सिर्फ इंसान होना ही जरूरी है.
World Blood Donor Day Quotes in English
Blood Donation will cost you nothing, but it will save a life.
Never feel yourself weak, you have the ability to save a life. Just Donate Blood.
Donate your blood for a reason, let the reason to be life.
भारत में रक्तदान की स्थिति
भारत में बहुत सारे आर्गेनाइजेशन और हॉस्पिटल है जहाँ पर आप जाकर रक्तदान कर सकते है. बहुत जगहों पर रक्तदान के लिए कैंप भी लगते है. यह जानकरी विकिपीडिया से ली गई है. जिसमे बताया गया है कि 2016 में स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय के एक रिपोर्ट के अनुसार “1 करोड़ 9 लाख” यूनिट रक्तदान किया गया था जबकि जरूरत “1 करोड़, 20 लाख” यूनिट की जरूरत थी. यदि पीछे के आकड़ो को देखा जायें तो प्रतिवर्ष रक्तदान में इजाफा हुआ है. उम्मीद है आने वाले समय में जरूरत से ज्यादा रक्तदान भारत में होंगे.
इसे भी पढ़े –
- रक्तदान पर नारे | Blood Donation Slogans in Hindi
- World Blood Donor Day Slogans in Hindi | विश्व रक्तदाता दिवस
- सफलता पर शायरी | Success Shayari Status Quotes in Hindi
- World Music Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व संगीत दिवस शायरी स्टेटस
- World Milk Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व दुग्ध दिवस शायरी स्टेटस कोट्स