Slogans on Organ Donation in Hindi – पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को अन्तराष्ट्रीय अंगदान दिवस ( International Organ Day ) के रूप में मनाया जाता हैं. दान करना बहुत ही पूण्य का काम होता हैं यदि आप अंगदान करते है तो यह तो महादान होगा.
अंगदान ( Organ Donation ) को लेकर लोगों के दिमाग में कुछ गलतफहमियाँ है. आइये थोड़ा-सा इसके बारें में बात-चीत करें. अंगदान जीवत और मृत दोनों प्रकार के व्यक्ति कर सकते हैं. जीवित दाता अपने दो गुर्दे, दो फेफड़ो में से एक दान कर सकता हैं. इस तरह का दान लोग अधिक्तर अपने परिवार, दोस्त या किसी अति प्रिय व्यक्ति के लिए ही करते हैं. जबकि एक मृतक दाता जिगर, गुर्दे, फेफड़े, आँतों, अग्न्याशय, कॉर्निया टिश्यू, त्वचा के टिश्यू, कण्डरा और हृदय वाल्व दान कर सकता है.
Slogans on Organ Donation in Hindi | बेस्ट स्लोगन्स ऑन ऑर्गन डोनेशन
अन्धविश्वास का त्याग करों,
अंगदान का प्रयास करों.
अंगदान दुनिया में लाएगी क्रान्ति,
किसी जरूरतमंद के घर आएगी सुख-शांति.
अच्छा सोच और अच्छा इरादा,
अंगदान से समाज को भारी फ़ायदा.
आओ जाने क्या है अंगदान,
यह है जीवन का महादान.
क्या आपको पता है अंगदान,
जरूरतमंद के लिए है वरदान.
यदि विश्वास है भगवान में,
तो सहयोग कीजिये अंगदान में.
सच्चे हीरो बनें, अंगदान करें,
किसी के चेहरे की सच्ची मुस्कान बने.
भगवान ही नहीं, आप भी जीवन दान दे सकते हैं,
क्योंकि आपके अंदर भी भगवान हैं, अंगदान करें.
अपनी मृत्यु के बाद, दे अंगदान,
यह लाएगा किसी के जीवन में मुस्कान.
दुर्घटनाग्रस्त लोगो का जीवन बचाइये,
अंगदान में अपना सहयोग बढ़ाइये.
अंगदानदाता, दानवीर है महान,
मरने के बाद दे जाता मुस्कान.
मृत्यु बाद स्वर्ग में चाहिए स्थान,
तो अवश्य करें अंगदान.
अंगदान ही, नये जीवन की आशा हैं,
मानवता के यह सबसे बड़ी परिभाषा हैं.
अंगदान सर्वश्रेष्ठ दान,
अंगदान सी कोई न हो परेशान.
अंगदान के प्रोत्साहन में अपना सहयोग दीजिये,
अंधविश्वास और भ्रान्ति को दूर कीजिये.
अंगदान, जीवनदान
अंगदान, जीवन में मुस्कान.
मरने के बाद अंगदान के क्या है जाता,
अंगदान करके बनोगे महान भ्राता.
दान देना बहुत बड़ी अच्छाई है,
मरने के बाद अंगदान में क्या बुराई हैं.
इसे भी पढ़े –
- Slogan on Friendship in Hindi | दोस्ती पर स्लोगन्स
- Slogans on Healthy Food in Hindi | स्वस्थ आहार पर नारें
- Slogans on Save Girl Child | बेटी बचाओं पर नारे