Shayari on Brave in Hindi ( Bahaduri Shayari ) – इंसान के अंदर बहादुरी के बहुत ही अच्छा गुण होता हैं, बहादुर ही लोग जीवन में सफ़ल होते है और महान कार्य को करते हैं. इस पोस्ट में बहादुरी पर बेहतरीन शायरी दी गयी हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और शेयर करें.
बेस्ट ब्रेव शायरी | Brave Shayari in Hindi
बहादुरों के किस्से अजीब होते हैं,
अक्सर दुःख ही इन्हें नसीब होते हैं.
Brave Status in Hindi
बुलंद हौसलों से दिल की बात फिर आज कहता हूँ,
आसमान को छूने का जज्बा दिल में रखता हूँ.
Daring Shayari in Hindi
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल
एक जुनून सा दिल में जगाना पड़ता हैं,
पूछा चिड़ियाँ से कैसे बनता है आशियाना
तो बोली तिनका-तिनका उठाना पड़ता हैं.
Brave Shayari in Hindi
बहादुर बनो तभी सपनों को पूरा करके दिखा पाओगे,
वरना बीच रास्ते से ही वापस आ जाओगे.
Daring Shayari in Hindi
डरों मत, यहाँ हर कोई मरता हैं,
वो करों जो तुम्हारा दिल करता हैं.
कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,
और हारा वहीं जो लड़ा नहीं.
Brave Status in Hindi
अगर भरोसा खुदा पर है तो जो तकदीर में लिखा है वो पाओगे,
मगर भरोसा खुद पर है खुदा वही लिखेगा जो तुम चाहोगे.
Brave Status in Hindi
दिल में बहादुरी के जज्बात रखना,
सच बोलने की औकात रखना,
पूरी दुनिया तुम्हारी कदमों में होगी,
सिर्फ़ होठों पर ईमानदारी की मुस्कान रखना.
Daring Shayari in Hindi
इसे भी पढ़े –
- Bravery Quotes in Hindi | वीरता पर अनमोल विचार
- Courage Quotes | साहस पर अनमोल विचार
- Daring Quotes in Hindi | साहसी पर अनमोल विचार