बेचैनी शायरी | Bechaini Shayari | Bechain Shayari

Bechaini Shayari – इस पोस्ट में बेचैनी पर बेहतरीन शायरी दिया गया हैं. इस पोस्ट की शायरी को जरूर पढ़े. जब दिल में बेचैनी होती हैं तो कुछ अच्छा नहीं लगता हैं. प्यार में अक्सर लोग कुछ ज्यादा ही बेचैन हो जाते हैं.

बेचैन शायरी | Bechain Shayari

इतनी बेचैनी से तुमको किसकी तलाश हैं,
वो कौन है जो तेरी आँखों की प्यास हैं.
Bechaini Shayari


बेचैनियाँ बढ़ी तो लगा कि जिन्दगी कुछ खफ़ा हैं,
फिर सोचा, चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा हैं.
Bechain Shayari


भोले बन कर हाल न पूछ बहते हैं अश्क तो बहने दो.
जिस से बढ़े बेचैनी दिल की ऐसी तसल्ली रहने दो,
आरज़ू लखनवी


मुझे इतना याद आकर बेचैन न करों तुम,
एक यही सितम काफ़ी है कि साथ नही हो तुम.
Bechaini Shayari


बेचैन उमंगो को बहला के चले जाना,
हम तुमको न रोकेंगे बस आ के चले जाना.
Bechain Shayari


साँसों में अजीब सी बेचैनी,
दिल में तेरा ही ख्याल होता हैं,
गुजर जाती है रात ख़्वाबों में,
फिर भी सुबह तुझसे ही रूबरू
होने का इंतजार होता हैं.


बेचैन रहती हैं आँखें मेरी, एक तू ही अच्छा लगता हैं,
झूठी लगती है दुनिया सारी, एक तू ही सच्चा लगता हैं.
Bechaini Shayari


तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे ही होती हैं,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती हैं.
Bechain Shayari


होठों पर मुस्कान तो दिखाने भर का हैं,
बेचैन दिल तो जमाने भर का हैं.
Bechaini Shayari


कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता हैं,
कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता हैं.


बेचैन इस कदर था कि सोया ना रात भर,
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर.
Bechain Shayari


याददाश्त का कमज़ोर होना बुरी बात नहीं हैं जनाब,
बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हें हर बात याद रहती हैं.


यहाँ हम बेचैन वहाँ तुम बेचैन,
जब मिले हम तुम तब ही मिले चैन.
Bechain Shayari in Hindi


कोई कुछ भी ना कहे तो पता क्या हैं,
इस बेचैन ख़ामोशी की वजह क्या हैं,
उन्हें जा के कोई कहे हम ले लेंगे ज़हर भी
वो सिर्फ़ ये तो बता दे मेरी खता क्या हैं.


मेरे बेचैन दिल को करार मिल जाए,
तेरा चेहरा जब भी नज़र आये.
Bechain Shayari in Hindi


इसे भी पढ़े –

Latest Articles