हिंदी दिवस स्टेटस | Hindi Diwas Status 2023

Hindi Diwas Status in Hindi ( हिंदी दिवस स्टेटस ) – हिंदी दिवस प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है. भारत में 75% से ऊपर की आबादी हिंदी बोलती, लिखती, समझती है. भारत के अलावा भी अन्य कई देशों में हिंदी भाषा बोली जाती है. कुछ देशों की राष्ट्रभाषा हिंदी है. हिंदी दिनों दिन निखरती जा रही है. गूगल के आने से हिंदी के बहुत से ब्लॉगर अपने जज्बातों को एक नया आयाम दे रहे है और लाखों लोग उसे पढ़ रहे है. हिंदी दिनों-दिन दिलों पर छाती जा रही है.

हिंदी दिवस का मूल उद्देश्य यह होता है कि मातृभाषा हिंदी का परचम पूरी दुनिया में लहरायें और लोग हिंदी भाषा को अपनाएँ। मातृभाषा से प्रेम होना स्वाभाविक है. किसी भाषा का कद छोटा या बड़ा नहीं होता हैं. भाषा को जानने वाले उससे प्रेम करते है और उसकी शक्ति का प्रयोग कर विश्व में छा जाते है.

इस पोस्ट में हिंदी भाषा पर बेहतरीन हिंदी दिवस स्टेटस, हिंदी डे स्टेटस, Hindi Day Status, Hindi Day Status in Hindi, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Status in Hindi, Hindi Diwas Status for Whatsapp Facebook. आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. इन्हे जरूर पढ़े.

Hindi Diwas Status

Hindi Diwas Status 2020
Hindi Diwas Status 2023 | Happy Hindi Diwas 2023 | हैप्पी हिंदी दिवस

वो बुजदिल है जिन्हे शर्म है,
हिंदी बोलने पर मुझे गर्व है.
हैप्पी हिंदी दिवस


हिंदी में बात है,
क्योंकि हिन्दी में जज्बात है


हिंदी भाषा से प्यार करते है,
हिंदी भाषा का सम्मान करते है.
हैप्पी हिंदी दिवस


अपने बच्चों को हिंदी की महत्ता बताये,
ताकि वो भविष्य में हिंदी को अपनाये।


माथे पर जो स्थान बिंदी का है,
हर भाषाओ में वही स्थान हिंदी का है.


वही वीर देश का प्यारा है,
हिन्दी ही जिसका नारा है।
हैप्पी हिंदी दिवस


हिंदी दिवस स्टेटस

आओ हिंदी पढ़े और पढ़ाएँ,
हिंदी है हमारी भाषा इसे अपनाएँ।
हैप्पी हिंदी दिवस।


हिन्दी को आगे बढ़ाना है,
उन्नति की राह ले जाना है.


हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर।
हैप्पी हिंदी दिवस


हिंदी पूरे विश्व का हो गान,
हिंदी को बनाये भारत की शान।
हैप्पी हिंदी दिवस


हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है,
अपितु यह भारत की मातृभाषा है.


Hindi Diwas Status in Hindi

आने वाले दिनों में हिंदी का महत्व और अधिक बढ़ेगा. आप गूगल पर अपनी मनपसंद भाषा का लेख देख सकते है. गूगल क्षेत्रीय भाषाओं को काफी बढ़ावा दे रहा है. आज के समय में कोई अच्छा हिंदी का ब्लॉगर भी प्रति माह पचास हजार रूपये बड़े आराम से कमा लेता है. हिंदी के ब्लॉगर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. टेक्नोलॉजी और हिंदी भाषा का ज्ञान आपको रोजगार दे सकता है.

Hindi Day Status in Hindi
Hindi Day Status in Hindi | Happy Hindi Diwas 2023 | हैप्पी हिंदी दिवस

जन-जन की आशा हैं हिंदी,
भारत की भाषा हैं हिंदी।
हैप्पी हिंदी दिवस।


हिंदी से हिंदुस्तान हैं,
तभी तो हिंदी हमारी शान हैं।
हैप्पी हिंदी दिवस


हमारी स्वतंत्रता कहाँ तक है,
हमारी हिंदी भाषा जहाँ तक है.
हैप्पी हिंदी दिवस


राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है।


जबतक आपके पास राष्ट्रभाषा नही,
आपका कोई राष्ट्र भी नही।
हैप्पी हिंदी दिवस


Hindi Day Status

अंग्रेजी को पछाड़ दो,
हिन्दी को आकार दो.


हर भाषा की इज्जत करो,
पर हिंदी को न बेइज्जत करो


ऐसे न होइए आप गर्म,
हिंदी भाषा बोलने में कैसी शर्म।
हैप्पी हिंदी दिवस


Hindi Diwas Status in Hindi
Hindi Diwas Status in Hindi | Happy Hindi Diwas 2023 | हैप्पी हिंदी दिवस

हिंदी को सबसे प्यार है,
इस भाषा का यहीं सार है.
हैप्पी हिंदी दिवस


बहुत सहज अभिव्यक्ति है हिंदी,
हर देशवासी की भाषा है हिंदी


हिंदी डे स्टेटस

हिन्दी मेरा इमान है,
हिन्दी मेरी पहचान है।
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा,
प्यारा हिन्दुस्तान है।
हैप्पी हिंदी दिवस


हम सबकी यही अभिलाषा,
हिंदी बने राष्ट्रभाषा।
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।


मातृ भाषा का जो नहीं करते सम्मान,
वो कही नहीं पाते है सम्मान।
हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं


इसे भी पढ़े –

Latest Articles