Maharana Pratap Jayanti Status in Hindi ( महाराणा प्रताप जयंती स्टेटस ) – महाराणा प्रताप जिन्हें वीरता का पर्याय माना जाता है जिन्होंने स्वतंत्रा और आज़ादी के लिए पूरे जीवन लड़ते रहे. महाराणा प्रताप अपने जीवन में अनेकों कष्टों को सहे परन्तु अकबर के सामने अपना सिर कभी नही झुकाया. इनकी वीरता से स्वयं अकबर भी डरता था. महाराणा प्रताप का जीवन आज के युवाओं के लिए एक आदर्श है जो कि प्रेरणा और उत्साह देती है.
इस पोस्ट में महाराणा प्रताप स्टेटस, महाराणा प्रताप जयंती स्टेटस, Maharana Pratap Jayanti Status in Hindi, Maharana Pratap Status in Hindi, Status on Maharana Pratap in Hindi, Maharana Pratap Jayanti in Hindi, Sayings on Maharana Pratap, Maharana Pratap Jayanti Ki Shubhkamnaye, Maharana Pratap Jayanti Wishes in Hindi… आदि आपको इस पोस्ट में मिलेंगे.
महाराणा प्रताप स्टेटस हिंदी | Maharana Pratap Status Hindi
वीरों के वीर महाराणा प्रताप थे,
मुसीबतों से भी नहीं डरे ऐसे वीर आप थे.
राणा प्रेरणा की मिशाल बन गये,
दुश्मनों से ऐसे लड़े कि महान बन गये.

प्रताप ने अकबर के मद को चूर कर दिया,
अकबर के बुलंद इक़बाल को धूल कर दिया.
महाराणा प्रताप के चरणों की करते है बंदन,
सिर पर लगा लो, राजस्थानी मिटटी है चंदन.
प्रताप जैसा राजा महान आजतक नहीं हुआ,
प्रताप जैसा वीर महान आजतक नहीं हुआ.

महाराणा प्रताप की कर्म से धरती-नभ महिमा मंडित है,
इनकी आन-बान-शान की गरिमा का यशगान अभी तक गुंजित है.
महाराणा प्रताप कोट्स | Maharana Pratap Quotes in Hindi
हल्दीघाटी के युद्ध ने भले ही मेरा सर्वस्व छीन लिया हो, पर मेरी गौरव और शान को बहुत बढ़ा दिया. – महाराणा प्रताप
जो अत्यंत विकट परिस्थितियों में भी झुक कर हार नहीं मानते, वो हार कर भी जीत जाते हैं. – महाराणा प्रताप
समय इतना बलवान होता है कि एक वीर, ईमानदार और त्यागी राजा को भी घास की रोटी खाने और जंगल में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा.
मुश्किलें सिर्फ वीरों के हिस्से में आती है क्योंकि प्रकृति प्रमाणित करती है कि वीर कौन है?
जो सुख में अति-प्रसन्न और विपत्ति में डर के झुक जाते है, उन्हें न तो सफ़लता मिलती है और न ही इतिहास में जगह मिलती हैं.
ईमानदार और मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ने वाले व्यक्ति की विजय निश्चित ही होती हैं.
जो व्यक्ति अपने कार्यों से समाज और देश का कल्याण करता है उसे युगों-युगों तक याद किया जाता है.
जीवन के कष्ट, विपत्ति और संकट इंसान को मजबूत और अनुभवी बनाते है. इनसे डरना नहीं बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इनसे जूझना चाहिए.
अन्याय, अधर्म और अत्याचार का विनाश करना पूरे माजव समाज का कर्तव्य है.
जीवन के लक्ष्य को प्राप्ति करने के लिए व्यक्ति को हर दिन परिश्रम करना चाहिए. इससे सफलता आसानी से प्राप्त हो जाती है.
Maharana Pratap Jayanti Status in Hindi | महाराणा प्रताप जयंती स्टेटस
ताजमहल अगर एक प्रेम की निशानी है,
तो ‘गढ़ चितौड़’ एक वीर की कहानी है.
भारत माँ का वीर सपूत
हर हिन्दुस्तानी को प्यारा है,
महाराणा प्रताप के चरणों में
शत-शत नमन हमारा है.
जिसकी तलवार की छलक से
अकबर का दिल घबराता था,
वो अजर-अम्र वो शूरवीर तो
महाराणा प्रताप कहलाता था.
राजपूत रण में रहते है,
कायर चरण में रहते हैं.
यमराज स्वयं बन जाते जब, घोड़े चेतक पर चढ़ते थे,
क्षत-विक्षत दुश्मन हो जाते, नर मुंड हवा में उड़ते थे.

अकबर की इस बात से हर कोई हैरान था,
प्रताप को झुकाने के लिए आधा हिन्दुस्तान देने को तैयार था.
महाराणा प्रताप जयंती पर स्टेटस | Status on Maharana Pratap Jayanti in Hindi
Rana Pratap Ki Talwaar Status in Hindi, Rana Pratap Status in Hinid, Rana Pratap Jayanti Status in Hindi, Maharana Pratap Status, Maharana Pratap Message in Hindi, Maharan Pratap SMS in Hindi, Maharana Pratap Jayanti in Hindi, Maharana Pratap Ki Veerta Status, शूरवीर महाराणा प्रताप स्टेटस, महाराणा प्रताप स्टेटस हिंदी, प्रताप स्टेटस इन हिंदी, महाराणा प्रताप बेस्ट स्टेटस इन हिंदी, Maharana Pratap Best Status in Hindi.
जब महाराणा प्रताप की सवारी निकलती थी,
तो दुश्मनों की साँसें रूक-रूक कर चलती थी.
आओ मिलकर महाराणा प्रताप की जयंती को मनाएं,
प्रेरणा ले और उनके महान कार्यों को अपने दिलों में बसायें.

जब महाराणा प्रताप अपनी तलवार उठाते थे,
तब अकबर और उसकी सेना देख उन्हें घबराते थे.
जिसका आदर स्वयं शत्रु भी करते थे,
उसको हम महाराणा प्रताप कहते है.
जो महाराणा प्रताप की वीरता को जान जाते थे,
वो युद्ध में इनके सामने जाने से डरते थे.
महाराणा प्रताप स्टेटस | Maharana Pratap Status 2019
धन्य है राजस्थानी माटी,
धन्य है राजपूतों की बलिदानी परिपाटी.
इधर न गंगा सागर, इधर न रामेश्वर काशी
किधर है तीर्थ तुम्हारा कहाँ चले तुम सन्यासी
मुझे न जाना गंगा सागर मुझे न जाना रामेश्वर काशी
तीर्थ राज चितौड़ देखने को मेरी आँखें है प्यासी.
दुश्मन की टोली में घुसकर कोहराम मचाया था,
राणा प्रताप की वीरता देखकर दुश्मन भी थर्राया था.

भारत में ने जब अपना लाल खोया था,
राणा के मृत्यु पर अकबर भी फफक कर रोया था.
इसे भी पढ़े –