Parliament ( Sansad ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में संसद ( पार्लियामेंट ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
संसद क्या है? – भारतीय संघ की विधि निर्माण करने वाली संस्था ही संसद कहलाती है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 द्वारा व्यवस्था की गयी है कि ” भारतीय संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति तथा दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम क्रमशः लोकसभा तथा राजयसभा होंगे।“
Parliament Shayari in Hindi
सरकारी स्कूल अपनी किस्मत पर रोता है,
सरकारी अस्पताल हर वक़्त बीमार होता है,
ग़रीब अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य खोता है
चुना हुआ देश का नेता संसद में सोता है.
कमजोर नहीं होने देंगे गणतंत्र,
युवा इसे बचाने का बताएंगे मंत्र,
हर नेता को अब जवाब देना होगा
संसद में नहीं चलेगा इन षड़यंत्र।
जनता में उम्मीद जगाना होगा,
संसद की गरिमा को बचाना होगा,
प्रतिभाशाली को शक्तिशाली बनाना होगा
युवाओं को राजनीति में आना होगा।
Parliament Status in Hindi
सड़क हो या संसद कहीं आस नहीं दिखता है,
भ्रष्टाचार इतना है कि विश्वास नहीं दिखता है.
देश का असली दीमक कौन है?
नेताओं के भ्रष्टाचार पर संसद मौन है.
Parliament Quotes in Hindi
जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि संसद के सदस्य होते है. इन सदस्यों के माध्यम से जनता देश की शासन में भाग लेती है. सार्वजनिक हित के लिए विधि निर्माण करना तथा कार्यपालिका को नियंत्रित करके जनता की सेवा में लगाये रखना संसद का ही उत्तरदायित्व है. इस प्रकार संसद लोकतंत्र की अभिव्यक्ति होने के साथ-साथ सरकार को जनता की तथा जनता के लिए बनाये रखती है.
राष्ट्रपति संसद का अभिन्न अंग होते है. जबकि राष्ट्रपति संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं है फिर भी उसे संसद का अधिवेशन बुलाने, स्थगित करने तथा लोकसभा भंग करने का अधिकार है. इस प्रकार विश्व के अन्य संघीय शासन व्यवस्था वाले राष्ट्रों की भाँती भारत में भी दो सदनात्मक व्यवस्थापिका की स्थापना की गयी है. इस प्रकार राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त नाम संसद है.
हमारी लोकतान्त्रिक शासन व्यवस्था
का केंद्र बिन्दु राष्ट्र की संसद है.
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
संसद शायरी
संसद में बैठने वालों से
मुझ गरीब की गुजारिश है,
हर बच्चा अच्छी शिक्षा पाने का
रखता ख्वाहिश है.
किसने नई सियासत छेड़ी अहसासों की सरहद में,
शीतकाल का सत्र जारी है अब इस दिल की संसद में.
संसद में पढ़े गये शायरी
संसद के जब दोनों सदन चलते है, तब अक्सर शेरों-शायरी सुनने को मिलता है. जब कोई नेता अपनी बात को काव्यात्मक ढंग से कहता है तब उसके भाषण का वजन बढ़ जाता है. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता जनता का दिल अपने कविताओं से जीत लेते थे. उनकी बातों में इतना दम था. राजनीतिक मंच पर उनके विचारों को कहते है. नीचे दिए हुए शायरी Internet से लिए हुए है जो विभिन्न समय पर भिन्न-भिन्न नेताओं के द्वारा कहे गए है.
हर रोज गिरकर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिंदगी देख मेरे हौसले तुझसे कितने बड़े हैं.
जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ समझ न इनको वस्त्र तू
ये बेड़ियां पिघाल के बना ले इनको शस्त्र तू
सोचने से कहां मिलते हैं,
तम्मनाओं के शहर,
चलने की जिद भी जरुरी है
मंजिल पाने के लिए
जब तक पिछला कर्तव्य लोग समझ पाए,
एक तमाशा और खड़ा कर देता हूं.
इसे भी पढ़े –
- भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची और अन्य जानकारी | List of Prime Minister of India in Hindi
- जेल शायरी स्टेटस | Jail Shayari Status Quotes in Hindi
- बहस शायरी स्टेटस | Debate Shayari Status Quotes in Hindi
- किसान आन्दोलन शायरी | Farmer Protest Shayari Status Quotes in Hindi
- प्रधानमंत्री शायरी स्टेटस | Prime Minister Shayari Status Quotes in Hindi
- राजनीतिक शब्दों की सूची | Political Words List in Hindi and English