Debate Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में बहस ( डिबेट ) शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
बहस ( डिबेट ) कई जगह देखने को मिलता है. स्कूल और कॉलेज में Debate करने से ज्ञान बढ़ता है. अच्छे वक्ता का गुण विकसित होता है जो जीवन के कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. राजनीति में अच्छे वक्ता की जरूरत हमेशा होती है. बहस के लिए एक अच्छा वक्ता बनने के लिए काफी पढ़ाई करनी पड़ती है.
Debate Shayari in Hindi

टीवी पर शानदार बहस चल रही है,
देश की तस्वीर कितनी बदल रही है,
सियासत हर वक़्त जनता को छल रही है
अब महँगाई और बेरोजगारी खल रही है.
जिन्हें बोलने का ढंग नहीं
उन्हें टीवी पर बुलाते है,
मुद्दों पर बहस के नाम पर
सिर्फ अपनी कुर्सी बचाते है.
बहस छिड़ी है जाति-धर्म पर
बेरोजगारी पर बोले कौन?
दोषी है भोली जनता भी
जो देखे ये सब चुपचाप मौन.
Debate Status in Hindi

मजहब पर मैंने कभी बहस की ही नहीं,
इतनी फालतू अक्ल मुझमें थी ही नहीं।
नेता टीवी पर Debate करने आते है,
या एक दूसरे को Date करने आते है.
मूर्ख बहस करते वक़्त इतना चिल्लाते है,
दूसरों की सही बात को शोर से दबाते है.
Debate Quotes in Hindi

बहस में सत्ताधारी लोग जब
भ्रष्टाचार खत्म होने का दावा करते है.
शायद उन्हें जमीनी हकीकत का कुछ
पता ही नहीं होता है.
बहस में झूठ कितना जोर-जोर
से चिल्लाता-चीखता नजर आता है,
सच खामोश लाचार बड़ा ही बेचारा-सा
कमजोर नजर आता है.
टीवी बहस में मुद्दा देश के विकास का होता है.
बहस करने वाले धर्म और अपने दल को अच्छा
बताने में इतनी ऊर्जा लगा देते है कि उन्हें ध्यान
ही नहीं रहता है कि बहस का मुद्दा क्या था?
Debate Thoughts in Hindi

बहस में जब बात छोटी होती है,
तो आवाज ऊँची करनी पड़ती है,
जब बात बड़ी होती है तो आवाज
ऊँची करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
नकारात्मक बहस यह तय करता है
कि “कौन सही है?” जबकि
सकारात्मक बहस यह तय करता है
कि “सही क्या है?”
टीवी पर होने वाले राजनीतिक बहस में
जाति और धर्म का मुद्दा हटा दिया जाएँ।
तो कुछ राजनीतिक दल के प्रवक्ता बात
ही नहीं कर पाएंगे।
डिबेट शायरी
खुद से बहस करोगे तो
सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे,
अगर दूसरों से करोगे तो
और नये सवाल खड़े हो जायेंगे.
जो लोग काम करते है वो बहस नही करते है,
जो बहस करते है वो लोग काम नही करते है.
डिबेट स्टेटस
बहस करके रिश्तों को ना तोड़े,
फिजूल का अहंकार तुरंत छोड़े।
सच बोलने वाले अक्सर बहस में हार जाते है,
लेकिन उनकी बातें लोगो के दिल उतर जाती है.
बहस सच और तथ्यों पर आधारित होना चाहिए। इससे बहस करने वाले और बहस को सुनने वाले दोनों का फायदा होता है. डिबेट करने वाले इंसान जब क्रोध और अहंकार में आ जाते हैं तो वे एक दूसरे को हराने में लग जाते है जिसके कारण वे मुद्दे से भटक जाते है. टीवी पर राजनीतिक बहस में जनता को उम्मीद होती है कि विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उनके समस्याओं पर बात करेंगे लेकिन सब सत्ता के लालची ही नजर आते है.
आशा करता हूँ यह लेख Debate Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- Politics Shayari | राजनीति पर शायरी
- भारतीय राजनीति पर फनी विचार | Funny Quotes on Indian Politics in Hindi
- भारतीय राजनीति पर कविता | Poem on Indian Politics in Hindi
- षड़यंत्र शायरी स्टेटस | Conspiracy Shayari Status Quotes in Hindi
- राजनीतिक गठबंधन शायरी | Political Alliance Shayari Status Quotes in Hindi