जेल शायरी स्टेटस | Jail Shayari Status Quotes in Hindi

Jail Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन जेल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

Jail Status in Hindi

रिहाई की गुजारिश नहीं करते ये कैदी,
इश्क़ की जेल से जमानत कैसी.


सच्ची मोहब्बत एक जेल जहाँ उम्र-ए-कैद होती है,
सारी उम्र बीत जाती है मगर सजा नहीं पूरी होती है.


इंसान उलझा दुनिया के इस खेल में है,
गौर से देखों यहाँ हर कोई इक जेल में है.


Jail Shayari in Hindi

गरीबों को होती है जेल,
अमीरों को मिलती है बेल,
कुछ और नहीं है दोस्तों
सब है पैसों का खेल.


संसद में पहुँचने का रास्ता जेल से होकर जाता है,
सच-सच बताना क्या आपको भी गुनाह करने आता है.


जिन्दगी थी मेरी बना दिया उसे खेल,
औरों के लिए थी खिड़की मेरे लिए थी जेल.


जेल शायरी

ज़िम्मेदारी के जेल में गिरफ्तार हूँ,
लोग कहते है मैं बड़ा समझदार हूँ.


उम्र कैद मिली थी जिन्दगी के जेल में,
शुक्र है मौत का जो रिहाई दिला गई.


वो बहुत रोया था अपनी बर्बादी के बाद,
जिन्दगी जेल सी लगती है शादी के बाद.


Jail Status

जन्म-मृत्यु की कैद में है सब,
जो अच्छा काम करेगा वही रिहा होगा.


सुना है, गुनहगारों को जरूर मिलती जेल है,
इसलिए पूरी मानवजाति आज कैद है.


सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है,
जिसमें उम्र बीत भी जाएँ तो सजा पूरी नहीं होती.


Jail Shayari

मेरी रात और तेरी याद का हो गया है मेल,
मेरा दिल ही मुझे क्यों लगने लगा है जेल.


माँ होती है तो घर, घर लगता है,
माँ के बिना वही घर बंजर लगता है.


रिहाई तो मौत है, कैद ही जिन्दगी है.
मोहब्बत के जेल में, दिलों के मेल में.


जेल पर शायरी

कैदख़ाने है बिन सलाखों के,
कुछ यूँ चर्चें ही तुम्हारी आँखों के.


जिम्मेदारियों की जेल में जिन्दगी गुजार दी,
मुसाफ़िरों से तालमेल में जिन्दगी गुजार दी,
जिन्दगी मेरे साथ खेली मैं जिन्दगी के साथ
बस यूँ ही खेल-खेल में जिन्दगी गुजार दी.


ऐ जिन्दगी और कितने गुनाह कराएगी,
खुदको ही मारकर क्या जेल कराएगी.


Jail Status Hindi

ख्वाहिशों के जेल में गिरफ्तार हो गया,
लोग कहते है अब वो समझदार हो गया.


ना जंजीर है कोई, ना जेल, फिर भी कैद हूँ,
हमें भी पता था उन्हें ये हुनर भी आता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles