Lockdown Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में लॉकडाउन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. कोरोना काल में जितना बड़ा लॉकडाउन पूरे विश्व में लगा. शायद भविष्य में कभी लगे.
लॉकडाउन के कुछ नुकसान तो कुछ फायदें भी रहे. जो भी नुकसान हुआ वो आर्थिक रूप से हुआ. बहुत लोग कोरोना के कारण बीमार पड़े और कुछ लोगो की मृत्यु भी हुई. दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मजदूरों को सैकड़ों मील पैदल चलना पड़ा. लाखों लोगो की नौकरियाँ चली गई. बहुत से लोगो को बिज़नेस में नुकसान हुआ.
लॉकडाउन के कुछ फायदें इस प्रकार है – जिन लोगो को घर और परिवार के लिए समय नहीं मिलता था उन्हें महीनों अपने परिवार के साथ रहे. पैसा कमाने के चक्कर में स्वास्थ्य को अनदेखा कर देते थे लेकिन कोरोना के कारण लॉकडाउन में लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गये. पर्यावरण प्रदूषण बहुत काम हुआ. लोग सफाई से रहना सीखने लगे. लॉकडाउन में इंसान को कुछ दिन ठहरकर और रूककर सोचने का मौका मिला कि जिंदगी की कीमत पैसा से कहीं ज्यादा है.
लॉकडाउन में सड़के सूनी थी. चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था. लोग अपने घरों में डरे सहमे थे. जानवर जंगलों से निकलकर सड़कों पर आने लगे. लोगो के मन में अजीबों ख्याल आने लगे. गाँव में लॉकडाउन का पता नहीं चलता था. गावों में बहुत कम या ना के बराबर लोगो को कोरोना हुआ था. सब कुछ बंद हो गया था लेकिन खेती-किसानी चल रही थी.लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है लेकिन स्कूल वालों ने पूरी सख्ती से पूरी फीस वसूली। छोटे-मोटे रोजगार करने वाले गरीबों का काम बंद हो गया और वे बेरोजगार हो गये.
Lockdown Shayari in Hindi
उस दिन जिंदगी का सबसे बड़ा त्यौहार होगा,
लॉकडाउन हटने के बाद जब तेरा दीदार होगा.
इक मुद्द्त बीत गई
हमने तुमको देखा नहीं,
लॉकडाउन ने एहसास दिलाया
कोई तुम जैसा नहीं.
प्यार सबके जिंदगी के किस्से में आया है,
लॉकडाउन का दर्द सबके हिस्से में आया है.
Lockdown Status in Hindi
इस लॉकडाउन ने छीना बहुत कुछ है,
पर सिखाया घर-परिवार ही सब कुछ है.
लॉकडाउन के दर्द भरी कहानी की बात मत कर प्यारे,
कोई अपनी गरीबी से हारा, तो कुछ लोग जिंदगी से हारे।
लॉकडाउन में जीने का सहारा है तेरी तस्वीर,
दिल में प्यार की यादें है और आँखों में नीर.
Lockdown Quotes in Hindi
लॉकडाउन में जब दूरियाँ बढ़ी
तो प्यार का एहसास हुआ,
जो उम्र भर मोहब्बत से कतराते थे
उन्हें मोहब्बत पर विश्वास हुआ.
लॉकडाउन में दूरी हुई
तो वह इतनी करीब हुई
फासले मिट गए दिल के
मोहब्बत खुशनसीब हुई
लॉकडाउन में हम क़ैद हैं
बिन सलाख़ों के,
दिल में हैं उजाले
तेरी आंखों के.
Lockdown Shayari in Urdu
हो न मायूस ख़ुदा से ‘बिस्मिल’
ये बुरे दिन भी गुज़र जाएंगे
बिस्मिल अज़ीमाबादी
अपने होने का कुछ एहसास न होने से हुआ
ख़ुद से मिलना मिरा इक शख़्स के खोने से हुआ
मुसव्विर सब्ज़वारी
ऐसा हुआ कि घर से न निकला तमाम दिन
जैसे कि ख़ुद से आज कोई काम था मुझे
बिमल कृष्ण अश्क
Lockdown Status in Urdu
कितने लोगों से मिलना-जुलना था
ख़ुद से मिलना भी अब मुहाल हुआ
मनीश शुक्ला
ज़माना हो गया ख़ुद से मुझे लड़ते-झगड़ते
मैं अपने आप से अब सुल्ह करना चाहता हूँ
इफ़्तिख़ार आरिफ़
Lockdown Shayari in English
Us Din Jindagi Ka Sabse Bada Tyauhar Hoga,
Lockdown Hatane Ke Baad Jab Tera Deedar Hoga.
Pyar Sabke Jindagi Ke Kisse Me Aaya Hai,
Lockdown Ka Dard Sabke Hisse me Aaya Hai.
Ek Muddat Beet Gaee Hamane Tumko Dekha Nahi,
Lockdown Ne Ehasas Dilaya Koi Tum Jaisa Nahi.
लॉकडाउन शायरी
मास्क लगाते और दूरी बनाकर रहते,
अगर जिम्मेदारियों का होता एहसास,
तो फिर कोरोना बढ़ता नहीं
और ना होती लॉकडाउन की बात.
प्रकृति से छेड़छाड़ कर बहुत किया परेशान,
आज घरों में कैद होने को बेबश हो गया इंसान.
लॉकडाउन स्टेटस
लॉकडाउन में अपने-अपने घरों में रहे,
किसी से मिलने का प्रयास ना करे.
लॉकडाउन में लोग घर से नहीं निकले,
लेकिन बहुत को इसने सड़क पर ला दिया.
लॉकडाउन लगने के बाद शहर का सन्नाटा बताता है,
कि हमने प्रकृति और पर्यावरण के साथ बहुत खिलवाड़ किया है.
लॉकडाउन शायरी हिंदी
लॉकडाउन में कोरोना का
दहशत यूँ बढ़ने लगा है,
गर्लफ्रेंड बनाने से हर युवा
बहुत ही डरने लगा है.
जरूरत होने पर ही लॉकडाउन लगाया जाता है,
ऐसे हालात में छूठी अफवाह नहीं फैलाया जाता है.
Shayari on Lockdown
बंद हुआ दुनिया का सुख चैन से सोना,
और शुरू हुआ जोर जोर से रोना,
क्योंकि पीछे पड़ गया एक अत्यंत बौना
भयानक बाहुबली नन्हा मुन्ना कोरोना.
लॉकडाउन में प्रेमी और पति की परेशानी
कोई किसी की एक झलक पाने को बेताब है,
तो कोई किसी को दिन-रात देख देख कर परेशान है.
इसे भी पढ़े –