कर्फ्यू शायरी स्टेटस | Curfew Shayari Status Quotes in Hindi

Curfew Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में कर्फ्यू शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.

कर्फ्यू क्या होता है ? | What is a curfew?

कर्फ्यू (Curfew) प्रशासन द्वारा एक आदेश होता है जिसका उपयोग विशेष परिस्थितियों में जैसे दंगा, लूटपाट, आगजनी, हिंसात्मक तथा विध्वंसक कार्यों को रोककर पुन: शांति एवं व्यवस्था स्थापित करने तथा नागरिकों की सुरक्षा के खातिर किया जाता है. कर्फ्यू का हिंदी में अर्थ “निषेधाज्ञा” होता है.

कर्फ्यू आवश्यकता अनुसार कुछ घंटों या कुछ दिनों के लिए विशेष क्षेत्र में लगाया जाता है. प्रशासन के द्वारा यह एक सख्त आदेश होता है जिसे हर व्यक्ति और संस्था को मानना पड़ता है. कर्फ्यू मुख्यतः सांप्रदायिक दंगे, आतंकी घटना, या किसी विशेष आपदा के कारण लागू किया जाता है. जब कर्फ्यू कुछ दिनों के लिए लगाया जाता है तो वहाँ के नागरिकों को जरूरी सामान खरीदने के लिए दिन में कुछ घंटे की छूट भी दी जाती है.

Curfew Shayari in Hindi

Curfew Shayari in Hindi
Curfew Shayari in Hindi | कर्फ्यू शायरी इन हिंदी | निषेधाज्ञा शायरी

कर्फ्यू जब भी लगे आपके शहर में,
भूल कर भी मत आना पुलिस की नजर में.


कुछ ही दिन तो हुआ है
जब से तुमको देखा नहीं,
कर्फ्यू ने एहसास दिलाया
कोई तुम जैसा नहीं।


जिंदगी के उस पल में खुशियों का भरमार होगा,
जब कर्फ्यू हटने के बाद महबूब का दीदार होगा।


Curfew Status in Hindi

Curfew Status in Hindi
Curfew Status in Hindi | कर्फ्यू स्टेटस इन हिंदी

कुछ लोग कर्फ्यू में भी झंडे गाड़ देते है,
कुछ भी हो जाएँ पड़ोसन को ताड़ लेते है.


मोहब्बत में हमारे कर्फ्यू का दौर चल रहा है,
दंगा ना भड़क जाएँ बस इसलिए दूर रहते है.


जब आपके शहर में कर्फ्यू लग जाएँ,
तो प्यार भरा वक़्त परिवार संग बिताएँ।


Curfew Quotes in Hindi

Curfew Quotes in Hindi
Curfew Quotes in Hindi | कर्फ्यू कोट्स इन हिंदी

हमारे शहर में कोई दंगा ना हो,
ये हम सब की जिम्मेदारी है,
अगर हुआ तो कर्फ्यू लगेगा,
और सबके परेशानी का सबब बनेगा।


कर्फ्यू के दौरान कुछ लोग
अनजाने में तो कुछ लोग
जवानी के जोश में सड़कों पर
निकल जाते है जब पुलिस का
डंडा खाते है तो कर्फ्यू क्या होता है ?
पूरी तरह समझ जाते है.


जब आप प्रशासन के द्वारा
लगाए गए कर्फ्यू का पालन करते है
तब आप देश में शांति और सुरक्षा
को बल देते है.


कर्फ्यू शायरी

कर्फ्यू शायरी
कर्फ्यू शायरी | Curfew Shayari

माहौल की गंभीरता को समझे
दिल में रखे शांति का फील,
थोड़ा-सा सब्र रखो बाबू
कर्फ्यू में मिलता है ढील.


कर्फ्यू में जब दूरियाँ बढ़ी
तो इश्क़ का एहसास हुआ,
जो उम्र भर इश्क़ से कतराते थे
उन्हें इश्क़ पर विश्वास हुआ.


कर्फ्यू स्टेटस

इश्क़ के आगोश में हूँ मुझे जगा दो,
उसकी याद बहुत आती है कर्फ्यू लगा दो.


हमे देखकर यूँ नजरे फेर लेते हो,
जैसे देखने पर कोई कर्फ्यू लगा रखा हो.


कर्फ्यू कोट्स

क्या तुम्हें मालूम नहीं है,
तुम्हारे शहर में कर्फ्यू लगा है
और तुम नजरों का तीर चलाकर
कत्ले-ए-आम किये जा रही हो.


आजकल कर्फ्यू लगने से उतनी
तकलीफ नहीं होती है लेकिन जब
इंटरनेट सेवायें बंद हो जाती है
तो Curfew में बड़ी तकलीफ होती है.


निषेधाज्ञा शायरी

नफरत का आग लगा है,
नेताओं ने जनता को ठगा है,
क्या पता कौन किसका सगा है
मेरे शहर में कर्फ्यू लगा है.


कोरोना काल के दौरान सरकार ने जनता कर्फ्यू ( Janta Curfew ) का आवाह्न किया था जिसमें लोगो को अपनी स्वेच्छा से घरों में रहना था ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. Corona काल में रात्रि के दौरान कर्फ्यू लगाया जाता है लेकिन इसमें थोड़ी ढील भी दी जाती है. सरकार कर्फ्यू जनता की भलाई के लिए ही लगाती है.

मैं अपने जीवन के एक कर्फ्यू का अनुभव आप से शेयर करता हूँ. जब मैं गोरखपुर में पढ़ाई कर रहा था तब 3-4 दिनों के लिए Curfew लगा था. सुबह एक घंटे और शाम को एक घंटे ढील दी जाती थी. जिसमें लोग अपने घर के जरूरी सामान, राशन, गैस सिलेंडर, दवा, आदि को आवश्यकता अनुसार खरीदते थे. बाकी पूरा दिन Chess खेलते थे. तब इतनी समझ भी नहीं थी कि कर्फ्यू क्या होता है?

आशा करता हूँ यह लेख Curfew Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles