भूख शायरी स्टेटस | Hunger Shayari Status Quotes in Hindi

Hunger Hungry Shayari Status Quotes Thoughts Poem Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में भूख ( भूखा ) शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Hunger Shayari in Hindi

Hunger Shayari in Hindi
Hunger Shayari in Hindi | हंगर शायरी इन हिंदी | भूख पर शायरी

जब मजदूर को काम नहीं मिलता है,
तब वे अपनी मजबूरी पर रोया करते है,
घर के बच्चे भूखा ना रह जाएँ इसलिए
कई बार माँ-बाप भूखा सोया करते है.


कुछ लोग इतना खाते है,
कि उन्हें भूख लगती नहीं है,
कुछ लोग इतना खाते है,
कि उनकी भूख मिटती नहीं है.


अब भूख से कोई मरता नहीं,
लोग कुपोषण से मरने लगे है,
किसी तरह घर का खर्च तो चल जाता है
पर लोग बीमारी से डरने लगे है.


Hunger Status in Hindi

Hunger Status in Hindi
Hunger Status in Hindi | हंगर स्टेटस इन हिंदी | भूख स्टेटस

पटे काटकर भी बच्चों को पढ़ाते है लोग,
इतना ज्यादा हौसला कहाँ से लाते है लोग.


जब कोई बच्चा भूखा सोता है,
तो उसकी माँ का दिल रोता है.


वो गरीबों की भूख क्या मिटाएगा,
जिसके पैसे की भूख मिटती नहीं है.


गरीब का बच्चा जब खाने के लिए कुछ चुराएं,
तो दिल बड़ा करे और उसे चोर कहकर ना बुलाएं।


Hunger Quotes in Hindi

Hunger Quotes in Hindi
Hunger Quotes in Hindi | हंगर कोट्स इन हिंदी | भूख पर सुविचार

रोटियाँ तीन दिन पुरानी थी और
भूख चार दिन, वो गरीब बड़े आराम
से खा गया क्योंकि रोटी भूख के
मुकाबले ताज़ी थी.


जिनके पास धन-दौलत है,
उनके पेट में भूख लगती नहीं,
जिनकी पेट में भूख लगती है
उनके पास खाने के पैसे नहीं.


पेट में भूख होना,
स्वस्थ्य होने की निशानी है,
दिमाग में पैसे की भूख होना,
एक प्रकार की बीमारी है.


Hungry Shayari in Hindi

छीन कर खाने वाले का
कभी पेट भरता नहीं,
और बाँट कर खाने वाला
कभी भूखा मरता नहीं।


क़ानून कहता है आत्म-रक्षा में
गोली चलाई जा सकती है,
मैं यही पूछना चाहता हूँ कि
क्या भूख लगने पर
रोटी चुराई जा सकती है.


भूख शायरी

भूख शायरी
भूख शायरी | Bhookh Shayari | Hunger Shayari | Bhukh Shayari

छोटी-सी उम्र ने
तजुर्बे बड़े दिखा दिए,
पेट की भूख ने सैकड़ों
हुनर मुझे सिखा दिए.


होठ उसका सूखा-सूखा है,
मिजाज उसका रूखा-रूखा है,
चेहरे का पीलापन देखकर लगता है
गरीब वो कई दिनों से भूखा है.


मजदूरों को काम नहीं दे सकते हो,
तो कम से कम इज्जत तो दिया करो,
अगर लगे कोई गरीब भूखा है तो
उसे कुछ अच्छा खाने को दिया करो.


भूख पर दोहा

भूख पर दोहा
भूख पर दोहा | Bhukh Par Doha | Bhookh Par Doha

साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय।
मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय॥


नींद ना जाने टूटी खाट,
भूख ना जाने जूठी भात.


भूख स्टेटस

भूख स्टेटस
भूख स्टेटस | Bhookh Status | Hunger Status | Bhukh Status

अमीर की छत पर बैठा कौआ भी मोर लगता है,
गरीब का भूखा बच्चा सबको ही चोर लगता है.


हर गरीब भूख नहीं होता है,
पर हर भूखा गरीब जरूर होता है.


मुश्किल का दौर में ये काम किया जाये,
कोई भूखा ना रह जाएँ, इंतजाम किया जाये।


Hunger Poem in Hindi

Hunger Poem in Hindi
Hunger Poem in Hindi | हंगर पोएम इन हिंदी | भूख पर कविता

कई दिनों तक चूल्हा रोया, चक्की रही उदास
कई दिनों तक कानी कुतिया सोई उनके पास
कई दिनों तक लगी भीत पर छिपकलियों की गश्त
कई दिनों तक चूहों की भी हालत रही शिकस्त।

दाने आए घर के अंदर कई दिनों के बाद
धुआँ उठा आँगन से ऊपर कई दिनों के बाद
चमक उठी घर भर की आँखें कई दिनों के बाद
कौए ने खुजलाई पाँखें कई दिनों के बाद।
नागार्जुन


Hunger Thoughts in Hindi

भूख एक ऐसा एहसास है जिसके पास खाने को हो तो उसे सुख देता है, लेकिन जिसके पास खाने को ना हो तो उसे दुःख देता है. भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है क्योंकि इससे भूखे व्यक्ति की आत्मा तृप्ति होती है. भूखे व्यक्ति के हृदय से आपके भले के लिए दुआएं अपने आप निकलने लगती है. एक हद तक ही इंसान भूख को बर्दास्त कर सकता है. भूख लगने पर खाना ना मिले तो कमजोरी और चक्कर भी आने लगते है.

इंसान की भूख कभी मिटती नहीं है,
किसी को भोजन की भूख है,
किसी को जिस्म की भूख है,
किसी को पैसों की भूख है,
किसी को शोहरत भूख है,
किसी को खुदा को पाने की भूख है,
गौर से देखोंगे हर इंसान में
इक भूख छिपा हुआ है.


भूखा शायरी

किसी ने थाली में खाना छोड़ दिया,
थोड़ा फीके स्वाद के लिए,
कोई अपनी भूख मारकर रोटी जोड़ रहा है
अपने औलाद के लिए.


भूखा इंसान जाति-धर्म,
मजहब पूछता कब है,
उसे भोजन मिल जाएँ
तो वही उसका रब है.


भूखा स्टेटस

जब लालच की भूख होती है,
तो इंसान बार-बार धोखा खाता है.


किसी भूखे को भोजन कराया नहीं,
बाद में लंगर खिलाने का क्या फायदा।


Bhukha Shayari

प्यार में जो मजा इंतज़ार का है,
सावन में वो ही मजा फुहार का है,
हम तो सिर्फ इंसान है सच कहें तो
भगवान भी तो भूखा प्यार का है.


दिल की हकीकत को
दुनिया कहाँ मानती है,
कल रात में भूखा रहा
ये बात सिर्फ माँ जानती है.


Bhookha Shayari

हर कोई जल रहा यहाँ,
दिल में प्यार लिए,
घर चलाने वाला भूखा होता है
सिर्फ परिवार के लिए.


भूखे को खाना खिलाने पर शायरी

धन-दौलत सब यही धरा रह जायेगा,
इंसान के साथ सिर्फ उसका कर्म जायेगा,
भूखे को जो भर पेट खाना खिलायेंगा,
खूब दुआएं और आत्मसंतुष्टि पायेगा।


घर में बनी ताज़ी चार रोटियाँ दी,
वो गरीब आकाश भर दुआएँ दे गया.


आशा करता हूँ यह लेख Hunger Hungry Shayari Status Quotes Thoughts Poem Image Photo in Hindi आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles