दिल्ली शायरी स्टेटस | Delhi Shayari Status Quotes in Hindi

Delhi Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस अर्तिकल में बेहतरीन दिल्ली शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे पूरा पढ़े और शेयर करें.

दिल्ली भारत की राजधानी हैं. यहाँ पर भारत के विभिन्न राज्यों से लोग आकर नौकरी, पढ़ाई, बिज़नस आदि करते हैं. यहाँ पर लोगो को विभिन्न कल्चर और भाषा भी सीखने का मौका मिलता हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगो के लिए नौकरी पाने का मुख्य केंद्र हैं. यहाँ पर कई ऐतिहासिक धरोहर हैं जिन्हें देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं.

अक्षरधाम मंदिर, लाल किला, कुतुबमीनार , इंडिया गेट, कमल मंदिर, इस्कॉन टेम्पल और अन्य कई घूमने योग्य स्थान हैं. पहाड़ों से घिरा होने के कारण दिल्ली में ठंड बहुत अधिक पड़ती हैं. दिल्ली में जनसंख्या घनत्व अधिक होने के कारण यहाँ बहुत ज्यादा प्रदूषण हैं. जिसकी वजह से लोग अब दिल्ली में रहना या नौकरी करना पसंद नहीं करते हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन दिल्ली शायरी, दिल्ली की शेर शायरी, दिल्ली स्टेटस, दिल्ली शहर पर शायरी, Delhi Shayari, Delhi Quotes in Hindi , Delhi Status , Delhi Wali Shayari , Delhi Status in Hindi, Delhi Walo Ki Shayari , India Gate Shayari in Hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. पूरा पोस्ट जरूर पढ़े.

Delhi Shayari

Delhi Shayari Hindi
Delhi Shayari Hindi | दिल्ली शायरी हिंदी

दिल्ली जाति-धर्म बिन पूछे सबको दिल से अपनाती हैं,
इसलिए अपनी दिल्ली दिलवालों की कहलाती हैं.


मैं शहर का मीठा डब्बा हूँ तुम कड़वी वाली दवा प्रिये,
मैं शुद्ध लहर हूँ वादी की तुम दिल्ली की गंदी हवा प्रिये.
#DelhiNCRPollution


दिल्ली जो कमाने जाते हैं,
गाँव लौटकर झूठी कहानियाँ सुनाते हैं.
चेहरे पर झूठी मुस्कान सजाते हैं,
शायद कोई दर्द खूबसूरती से छिपाते हैं.


दिल लगा जो दिल्ली में तो इस दिल का क्या कीजिये,
कुछ आशाएं चुन लीजिये कुछ आरजू भुला दीजिये.


Delhi Shayari Hindi

Delhi Shayari in Hindi
Delhi Shayari in Hindi | दिल्ली शायरी

दिल्ली की गलियों से भी छोटी तुम्हारी सोच है,
तुम मुझे ना समझ पाई इस बात का अफ़सोस है.


दिनों दिन दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है,
तरक्की पसंद इंसान मूक हो सह रहा है.


दिल्ली कहाँ गईं तिरे कूचों की रौनक़ें
गलियों से सर झुका के गुज़रने लगा हूँ मैं
जाँ निसार अख़्तर


दिल्ली जैसे शहरों में रहने का क्या गुरूर साहब,
तरक्की के नाम पर प्रदूषण और बीमारी ही मिला है.


Delhi Status

Delhi Status in Hindi
Delhi Status in Hindi | दिल्ली स्टेटस इन हिंदी

एहसान तेरा बहुत है मुझपर दिल्ली,
घर की गिरती हुई दीवारों को संभाला है दिल्ली.


जहरीली हवा से शहर भर गया है,
दिल्ली के फेफड़ो में जहर भर गया है.


रात होते ही सड़को पर खौफ छा जाता हैं,
दिल्ली में रात को अब लड़कियाँ अकेली नहीं निकलती.


दिल्ली है दिलवालों की, मतवालों की
इंडिया गेट भी है यहाँ जो शान है वीर जवानों की.


दिल्ली इतनी महँगी होती जा रही हैं,
कि यहाँ के लोगों पर अब ऐतबार नहीं होता.


दिल्ली शायरी

ऐ दिल्ली, तेरे शहर को ये क्या हुआ है,
एक बच्ची को नापाक इरादों ने छुआ है.


दिल की बस्ती पुरानी दिल्ली है
जो भी गुज़रा है उस ने लूटा है
बशीर बद्र


सुना है अब नई दिल्ली में
पुराना इश्क़ कहीं मिला नहीं करता,
गुलाब सा महकता तो है
लेकिन अब शायद खिला नहीं करता.


चेहरे पे सारे शहर के गर्द-ए-मलाल है
जो दिल का हाल है वही दिल्ली का हाल है
मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद


बड़े अदब से जवानी छीनकर,
ये दिल्ली चंद रूपये दे देती हैं.


Delhi Shayari in Hindi

क्यूँ मता-ए-दिल के लुट जाने का कोई ग़म करे
शहर-ए-दिल्ली में तो ऐसे वाक़िए होते रहे
ज़ुबैर रिज़वी


दिल-रुबा तुझ सा जो दिल लेने में अय्यारी करे
फिर कोई दिल्ली में क्या दिल की ख़बरदारी करे
अब्दुल रहमान एहसान देहलवी


दिल्ली शहर में मैंने अजीब रिवाज देखा है,
घर से माँ-बाप को निकाल रखा हैं और कुत्ते को पाल रखा है.


Delhi Status in Hindi

दिल्ली की रंगत अब खोने लगी हैं,
इतनी अधिक जो प्रदूषण होने लगी हैं.


दिल्ली लौट आना एक सपना सा है,
यहाँ हर कोई आज भी अपना सा है.


दिल्ली वालों के लिए रूपया ही धर्म और ईमान है,
सच कहूँ तो बड़ा अजीब यहाँ का हर इंसान है.


कई हसीना मुझे आज ठग गई है,
दिल को दिल्ली की हवा लग गई है.


महफिलों में आना जाना कुछ कम सा है,
दिल्ली छोड़ के आने का कुछ गम सा है.


Delhi Quotes in Hindi

Delhi Quotes in Hindi
Delhi Quotes in Hindi | दिल्ली पर अनमोल विचार

किसी शहर ने पढ़ना सिखाया,
तो किसी ने कमाना सिखाया,
एक बस दिल्ली ही है
जिसने मुझे दिल लगाना सिखाया.


घुट-घुट कर शहर भी अब मरने लगे हैं,
जब से इंसान इतनी तरक्की करने लगे हैं.


अमीरों को जन्नत सी नजर आती है दिल्ली,
शायद उन्हें यमुना नजर नहीं आती हैं.


कहीं मुकम्मल जमीन नहीं मिलती,
कहीं आसमान नहीं मिलता,
दिल के शहर दिल्ली में हर किसी को
अपना मकान नहीं मिलता.


अगर दिल्ली की अमीरी और गरीबी
से दूर उसकी असलियत देखनी है,
तो दिल्ल्ली की बसों की
आखिरी सीट पर बैठ कर देखों.


Delhi Wali Shayari

दिल्ली में एक आदमी खुदखुशी कुछ यूँ कर गया,
बाहें फैलाकर खुली हवा में सांस ली और मर गया.


दूषित दिल्ली का हवा और नीर हैं,
इससे पीड़ित दिल्ली का हर गरीब है.


बड़ा गहरा ताल्लुक है,
सियासत का तबाही से
कोई भी शहर जलता है
तो दिल्ली मुस्कुराती है.


वो जुल्फें भी सफेद हो गयी है,
जो दिल्ली की गर्मी में आशिकों को छाँव देती थी.


Delhi Walo Ki Shayari

दिल्ली में दिल लगाना महँगा पड़ा,
फिर भी इश्क़ करें पर मेरा दिल अड़ा.


ख़ुशी की चाह में ख़ुशी गवां बैठे,
बड़ी भूल हुई जो हम दिल्ली आ बैठे.


Shayari on Delhi Ki Sardi

तेरी सर्द हवायें मेरा अतीत बताती हैं,
यूँ लगता जैसे तू अपना हक जताती है,
हाँ अपनापन ढूँढ लेता हूँ तेरी हर चीज में,
दिल्ली तू हमेशा मेरा दिल ले जाती हैं.


दिल्ली के सर्द मौसम में भी यहाँ गर्मी जैसा हाल है,
मुझे लगता हैं फिर किसी चुनाव का बवाल है.


India Gate Shayari in Hindi

हिन्दुस्तान का जख्म सरेआम नजर आया,
जब इंडिया गेट की दीवार पर शहीदों का नाम लिखा पाया.


गाँव का जो शेर आता है दिल्ली,
उसे हालात बना तेरे है यहाँ बिल्ली.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles