Arvind Kejriwal Shayari Status Quotes in Hindi | अरविन्द केजरीवाल शायरी स्टेटस

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

अरविन्द केजरीवाल वर्तमान में दिल्ली के मुख्यमंत्री है. इनका जन्म 16 अगस्त, 1968 में हुआ. आईआईटी खड़गपुर से स्नातक प्राप्त की. बाद में 1992 में इन्हें दिल्ली में आयकर आयुक्त कार्यालय में नियुक्ति मिली. सरकारी कामकाजों में पारदर्शिता की कमी और कई प्रकार के भ्रष्टाचार को देखकर, इन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी मुहीम शुरू कर दी. आयकर कार्यलय में पारदर्शिता बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इन्हें ने 2006 में अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया. भ्रष्टाचार के खिलाफ और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते राजनीति में आ गये. क्योंकि आप एक आम आदमी बनकर देश की जनता के विकास के लिए बड़े बदलाव नही ला सकते है.

आम आदमी हो या कोई नेता अच्छाई और बुराई दोनों होती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविन्द केजरीवाल कुछ इस तरह की बातें की जिससे उनकी काफी किरकिरी हुई. लेकिन बाद अपनी छवि को सुधारा और बेवजह बोलना और ट्वीट करना बंद कर दिया. उसके बाद काम और विकास पर ध्यान देने लगे. कोई भी इंसान हो जब उसका काम महान होता है तभी उसका नाम अमर होता है. इसलिए हर व्यक्ति को बेहतरीन काम करने का प्रयास करना चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविन्द केजरीवाल का यह दूसरा कार्यकाल है. अरविन्द केजरीवाल के विकास कार्यों और आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगो के परिश्रम का फल है कि उन्हें दिल्ली की जनता ने दुबारा चुना है. हर राजनीतिक दल के नेता को यह पता होना चाहिए. जनता अब केवल काम देखती है. विकास देखती है. भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति देखना चाहती है.

Arvind Kejriwal Shayari in Hindi

Arvind Kejriwal Shayari in Hindi
Arvind Kejriwal Shayari in Hindi | अरविन्द केजरीवाल शायरी इन हिंदी

देश को अरविन्द केजरीवाल से बहुत उम्मीद है,
इसलिए करोड़ों आम आदमी इनके मुरीद है.


मैं आम आदमी अरविन्द केजरीवाल हूँ,
विपक्ष को समझ में न आने वाला सवाल हूँ.


बड़े-बड़े वादे और बड़ी-बड़ी बातें मत बताइये,
अरविन्द कजरीवाल की तरह काम करके दिखाइये.


Arvind Kejriwal Status in Hindi

Arvind Kejriwal Status in Hindi
Arvind Kejriwal Status in Hindi | अरविन्द केजरीवाल स्टेटस

दिल्ली देश को काम और विकास की राजनीति सिखाएगी,
अरविन्द केजरीवाल को आम आदमी फिर से चुनकर लाएगी.


झूठे वादें और झूठी बातें बहुत हुई,
वही वोट पायेगा जो काम करके दिखायेगा.


राजनीति में जिनके सच्चे जज्बात है,
वो अरविन्द केजरीवाल के साथ है.


Arvind Kejriwal Quotes in Hindi

Arvind Kejriwal Quotes in Hindi
Arvind Kejriwal Quotes in Hindi | अरविन्द केजरीवाल पर अनमोल विचार | Arvind Kejriwal in Hindi

आज भी मुझे याद है अन्ना हजारे और
अरविन्द केजरीवाल का दिल्ली में
वह आन्दोलन जिसने भारतीय राजनीति
को सोच और समझ को बदल दिया.
उस आन्दोलन का मैं भी हिस्सा रहा हूँ


अरविन्द केजरीवाल शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर
बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है. हर प्रदेश की
राजनीति में शिक्षा और स्वास्थ्य मुख्य मुद्दा होना चाहिए.


राजनीति में अरविन्द केजरीवाल जैसे
लोगो की जरूरत है जो जमीन से
जुड़े हो और उन्हें गरीबों के दुःख
और दर्द का पता हो.


सत्य के मार्ग पर चलने में कठिनाई होती है,
लेकिन अंत में विजय सत्य की ही होती है.


बिजली बिल माफ़ करना हो या
पानी का बिल माफ़ करना हो,
अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करना हो,
गरीबों के लिए अरविन्द केजरीवाल का
यह कार्य अनुकरणीय है.


अरविन्द केजरीवाल शायरी

अरविन्द केजरीवाल शायरी
अरविन्द केजरीवाल शायरी | Arvind Kejriwal Shayari | Arvind Kejriwal Status

अरविन्द केजरीवाल को कोई नही हरा पायेगा,
इतना विकास जनता को कोई नही दिखा पायेगा.


कुछ अलग कुछ नया करके दिखाना होगा,
हर प्रदेश में इक केजरीवाल लाना होगा.


अरविन्द केजरीवाल स्टेटस

मैं अरविन्द केजरीवाल हूँ,
विकास की नई मिशाल हूँ.


आपसे करोड़ों लोग आपसे जुड़ते है,
जब आपके इरादें सच्चे और अच्छे होते है.


Arvind Kejriwal Shayari in English

Desh Ko Arvind Kejriwl Se Bahut Ummeed Hai,
Isliye Karono Aam Aadami Inke Mureed Hai.


Main Aam Aadami Arvind Kejriwal Hoon,
Vipaksh Ke Samajh Me Na Aane Wala Sawal Hoon.


Bade-Bade Wade Aur Badi-Badi Baten Mat Bataiye,
Arvind Kejriwal Ki Tarah Kam Karke Dikhaiye.


अरविन्द केजरीवाल शायरी हिंदी में

मेरा यह व्यक्तिगत विचार है कि राजनीति में अच्छे लोग बहुत ही कम होते है. इसलिए हमें यह देखना चाहिए कि सरकार गरीबों के लिए क्या करती है. सरकार कौन-सी ऐसी नीति लाती है. जिससे गरीबों के खर्चों में कमी आती है और उनकी आय में बढ़ोत्तरी होती है. ऐसी सरकार को चुनना चाहिए जो गरीबों के शिक्षा और स्वास्थ्य स्तर को बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करें. आम जनता के लिए सरकारी काम-काजों में पारदर्शिता की जरूरत है.

राजनीति में कोई दूध का धुला नही होगा,
भ्रष्टाचार कौन कम करेगा यह सोचना होगा.


भ्रष्टाचार पर हरदम करता रहूँगा वार,
आम आदमी बनकर जनता से करूंगा प्यार.


अरविन्द केजरीवाल ने ऐसा किया वार,
ख़त्म हो गया कांग्रेस का पूरा भ्रष्टाचार.


Arvind Kejriwal Shayari

राजनीति एक समय वह भी था जब नेता और मंत्री केवल चुनाव के वक़्त आते थे और जीत कर फिर कभी नजर नही आते थे. लेकिन अब जो नेता और मंत्री जनता के बीच में रहकर काम कर रहा है. उनके दुःख-दर्द को समझ रहा है. जरूरत पड़ने पर उनकी मदत कर रहा है. और ईमानदारी से विकास कार्यों को कर रहा है. वही नेता चुनाव जीत रहा है. पैसे के दम पर चुनाव जीतने समय चला गया. अब जनता भी जागरूक हो चुकी है. चुनाव के दौरान हर किसी का खाती है लेकिन वोट ईमानदार व्यक्ति को देती है.

अरविन्द केजरीवाल ने लाया है बड़ा बदलाव,
अब आम आदमी भी लड़कर जीतेगा चुनाव.


सही को सही और गलत को गलत कहो,
जो पार्टी देश का विकास करे उसी में रहो.


जो खुद को भी ढंग से नही संभाल पाते है,
वो ईमानदार नेताओं पर उँगलियाँ उठाते है.


अरविन्द केजरीवाल स्टेटस इन हिंदी

झाड़ू लेकर दिल्ली में जो राज किये दस साल
वो हैं माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ।।
वेद प्रकाश वेदांत


अरविन्द केजरीवाल पर अनमोल विचार

आप समर्थक कहते हैं ठोक ठोक कर ताल
उत्तर प्रदेश में अबकी बार आयेंगे केजरीवाल
चूहे सारे छिप जाएंगे जाकर अपने बिल में
बसेंगे केजरीवाल महज़ अब जनता के दिल में ।
– वेद प्रकाश वेदांत


बिजली पानी मुफ़्त दे रहे अरविंद केजरीवाल
विपक्षी दलों ने इनके मत पर काटा खूब बवाल
अपने अपने राज्य को खुश कैसे करेंगे नेता जी
मुफ्त की जयजयकार ने खड़ा किया ये सवाल ।।
– वेद प्रकाश वेदांत


Arvind Kejriwal Quotes

केजरीवाल से खुश है जनता
फिर क्यूँ न उनको लायेगी
अपने मसीहा को भला वो
छोड़ कहाँ को जायेगी
बिजली पानी हैं मुफ़्त किये
दिल्ली में जाकर देखो न
ऐसे नेता को इसबार यू.पी.
अपना मुखिया बनाएगी ।।
– वेद प्रकाश वेदांत


छोड़ आईआरएस की नौकरी
राजनीति का दामन थाम लिए
अन्ना के आंदोलन में कूदकर
अपना बढ़चढ़कर नाम किये
दिल्ली की सत्ता हथियाकर
ये नए नए इतिहास रचे
मैग्सेसे सम्मान मिला और
जाने कितने हैं अभी बचे ।।
वेद प्रकाश वेदांत


इसे भी पढ़े –

Latest Articles