आईआईटी दिल्ली भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक है. आईआईटी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करना हर भारतीय युवा का सपना होता है. आप को मैं कुछ आईआईटी दिल्ली के बारे में बताता हूँ जिसे आप को जरूर जानना चाहिए.
- IIT Delhi की स्थापना 1961 में की गई. इसका Campus 325 एकड़ (132 हेक्टेयर) में है.
- यहा छात्रावास के नाम पर्वतो के नाम पर रखे गये है जैसेकि ज्वालामुखी छात्रावास, अरावली छात्रावास, काराकोरम छात्रावास, नीलगिरी छात्रावास, कुमाऊं छात्रावास, विंध्याचल छात्रावास, शिवालिक छात्रावास, सतपुड़ा छात्रावास, जांस्कर छात्रावास, गिरनार छात्रावास, उदयगिरी छात्रावास, कैलाश छात्रावास और हिमाद्री छात्रावास आदि है.
- आवासीय अपार्टमेंट के नाम प्राचीन भारतीय विश्वविद्यालयों के नाम पर रखा गया है जैसेकि तक्षशिला, नालंदा, वैशाली, इंद्रप्रस्थ और विक्रमशिला आदि है.
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, आईआईटी दिल्ली 2016 में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में #185 वां स्थान मिला. 2014 में, भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों में 4 (चौथे) स्थान पर था.
- आईआईटी दिल्ली के पास अन्य शिक्षण संसथान भी है जैसेकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(All India Institute of Medical Sciences), राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान(National Institute of Fashion Technology), शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (National Council of Educational Research and Training – NCERT) और भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) आदि है.
- आईआईटी दिल्ली के पास क़ुतुब मीनार और कमल मंदिर जैसे दर्शनीय स्मारक है.
- यहा पर कई छात्र संगठन है जैसेकि Board for Student Welfare –BSW (छात्र कल्याण), Board for Recreational and Creative Activities –BRCA (मनोरंजन और रचनात्मक गतिविधियों के लिए बोर्ड), Board for Student Publications –BSP (छात्र प्रकाशन के लिए बोर्ड) and Board for Sports Activities –BSA (खेल के लिए बोर्ड) आदि है. इनका गठन छात्रो की सहायता और विकास के लिए किया गया है.
- किरण वेदी भारत की पहली IPS अधिकारी आईआईटी दिल्ली की छात्र थी.
- सचिन बंसल, Flipkart के संस्थापक (मालिक) आईआईटी दिल्ली के छात्र थे.
- भारतीय उपन्यासकार चेतन भगत यही के छात्र थे.
इसे भी पढ़े –