Dadi Maa ( Grandmother ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में दादी माँ शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Dadi Maa Shayari in Hindi

दादी माँ के प्यार और आशीर्वाद से
ही घर की बढ़ती है रौनक और तरक्की,
दादी माँ की बातों को ध्यान से सुना करो
उसमें होती है अनुभव चासनी पक्की।
बचपन में सपने बुनना
प्यारी दादी माँ ही सिखाती है,
गुड़ियाँ को परी और
गुड्डा को राजकुमार बताती है.
घर में दादी माँ की
सबसे प्यारी होती है मुस्कुराहट,
जिस घर में नहीं होती है
वहाँ होती है मन में कड़वाहट।
Dadi Maa Status in Hindi

बहुत ताकत होती है उन झुर्रियों वाले हाथों में,
जिंदगी जीने के तजुर्बे मिलते है दादी के बातों में.
घर में माँ के अलावा भी एक माँ होती है,
हर किसी के दुःख-सुख में शरीक होती है.
मेरे हाथों में बदकिस्मती की इक रेखा है,
मैं बचपन में अपनी दादी माँ को नहीं देखा है.
Love You Dadi Maa
कुछ पैसे साड़ी में गाँठ मार कर रखती है,
मेरी दादी माँ भी इक छोटा ATM रखती है.
Dadi Maa Quotes in Hindi
पापा की माता जी को दादी ( Grandmother ) और पापा के पिता जी को दादा ( Grandfather ) कहते है. दादी माँ के साथ बच्चों का रिश्ता बड़ा गहरा और प्यारा होता है. दादा-दादी घर की रौनक होते है, उनके होने से बच्चे कभी उदास नहीं होते है. बच्चे जो बात अपने माँ-बाप से कहने में डरते है वो बाते सिर्फ अपने दादा-दादी को बताते है. क्योंकि बच्चों को अपने दादी माँ और दादा जी पर भरोसा होता है.
परिवार में गलतफहमी की वजह से सबसे ज्यादा झगड़ा होता है. ऐसे झगड़ों को सुलझाने में दादी माँ एक जज की भूमिका निभाती है. हर दुःख-दर्द सहकर परिवार का साथ निभाना सिखाती है. दादा और दादी की सीख जीवन को एक नया दिशा देती है. अपने बुजुर्गों को अपने साथ रखिये। आपको और आपके बच्चों को उनकी बहुत जरूरत है.

दादी माँ के चेहरे पर झुर्रियां है
पर घर में रौनक उन्हीं से है,
शरीर बहुत कमजोर हो गया है
पर मुसीबत में घर को वही संभालती है
आँखों से बड़ा ही कम दिखाई देता है
लेकिन मुसीबत दूर से ही नजर आ जाती है.
बर्षों के बाद शहर से गाँव आने पर
सबसे ज्यादा ख़ुशी दादी माँ से
मिलकर होती है. उम्र बढ़ने के साथ-
साथ उनकी बातों की मिठास भी
बढ़ती जा रही है.
घर के बच्चों को उनके माँ-बाप
से ज्यादा उन्हें उनकी दादी माँ
जानती और समझती है. तभी तो
बच्चे सबसे ज्यादा प्यार दादी
को ही करते है.
दादी माँ शायरी

दादी की हर बात मानने का जूनून था,
कितना फुर्तीला बचपन का खून था,
दादी माँ की कहानियाँ सुनकर
बचपन में मिलता बड़ा ही सुकून था.
दादी माँ घर को मिलाकर रखती है,
सबको प्यार की घुट्टी पिलाकर रखती है,
जिंदगी के सही मायने समझाकर रखती है,
रिश्तों की अहमियत बताकर रखती है.
दादी माँ स्टेटस
मुझे केवल दादी माँ ही जानती है,
जब दुःख में होता हूँ तो वही संभालती है.
Miss You Dadi Maa
पूरे घर के दर्द को तजुर्बे से सहलाती है,
जब बच्चे जिद करे तो दादी माँ ही फुसलाती है.
Grandmother Shayari in Hindi

ज्ञान की बात बताती दादी माँ,
परियों की कहानी सुनाती दादी माँ,
किसी बात पर पापा गुस्सा हो जाएँ तो
गोद में छुपाती है प्यारी दादी माँ.
दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ,
छोड़ो जी ये गुस्सा जरा हँस के दिखाओ,
छोटी-छोटी बातों पर ना बिगड़ा करो
गुस्सा हो तो ठंडा पानी पी लिया करो
खाली पीली अपना कलेजा ना जलाओं
दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ.
Grandmother Status in Hindi
उस घर पर खुदा के रहमत का फरमान है,
जिस घर में बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान है.
बच्चों के बचपने में खुद का बचपना
देखती है मेरी प्यारी स्वीट-सी दादी माँ.
Grandmother Quotes in Hindi
पापा की माँ दादी माँ होती है,
वो सबसे प्यारी माँ होती है,
अपनी माँ भी हाथ उठा देती है
पर दादी माँ हमेशा अपनी
प्यारी बातों से समझाती है.
जब कभी उलझ जाता हूँ
काम कर करके थक जाता हूँ
तो दादी माँ के पास बैठता हूँ
सच में बड़ा सुकून मिलता है.
दादी माँ का प्यार शायरी
घर में सबसे प्यारी मेरी दादी माँ,
दादा के चेहरे की मुस्कान मेरी दादी माँ,
घर के बच्चों की जान मेरी दादी माँ
ईश्वर का वरदान मेरी दादी माँ.
I miss you dadi maa
दादा-दादी बनने की बधाई
नन्ही सी गुड़ियाँ ढेरों खुशियाँ लेकर आई,
दादा-दादी बनने की आपको ढेर सारी बधाई।
दादी की याद शायरी
उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रही
यही मेरी खुदा से फरियाद है,
दादी माँ के संग बिताया खूबसूरत
वक़्त मुझे आज भी याद है.
I Miss You Dadi Maa
दादी माँ ने जो सीख दिया
उस पर खुद को जीवन भर चलाऊंगा,
मुस्कुराकर हर चुनौतियों से लड़ जाऊँगा,
दादी माँ की यादों को दिल में सजाऊंगा।
Miss You Dadi Maa
दादी माँ स्टेटस इन हिंदी
घर के बुजुर्गों के संग वक़्त गुजारा करो,
जो बड़े खुशनसीब होते है उन्हीं की दादी माँ होती है.
जब दादी माँ के संग मंदिर जाता हूँ,
बड़ा ही सुख, बड़ा ही सुकून पाता हूँ.
बच्चों के लिए सबसे ज्यादा सयानी होती है,
दादी माँ के पास हर तरह की कहानी होती है.
आशा करता हूँ यह लेख Dadi Maa ( Grandmother ) Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- नाना नानी शायरी स्टेटस | Nana Nani Shayari Status Quotes in Hindi
- माँ पर शायरी | Mother Shayari
- माँ सरस्वती शायरी स्टेटस | Maa Saraswati Shayari Status Quotes in Hindi
- माँ लक्ष्मी शायरी स्टेटस कोट्स | Maa Laxmi Shayari Status Quotes in Hindi
- माँ की ममता पर बेहतरीन कविता | Meri Maa Kavita in Hindi
- धरती माँ शायरी | Dharti Shayari | Dharti Maa Status in Hindi