Tabahi Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन तबाही शायरी स्टेटस इमेज दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
तबाही जब जिन्दगी में कदम रखती है तब अपने और पराये का पहचान करा देती है. थोड़ा दुःख, थोड़ी तकलीफ भी देता है. परन्तु कुछ समय बाद वक्त इतनी हिम्मत देता है कि हर मुसीबत छोटी लगने लगती है.
जब दिल की दुनिया तबाह होती है, तब खुद को सम्भालना सबसे मुश्किल काम होता है. लेकिन जो अपने दिल को सम्भाल लेता है वो एक दिन पूरी दुनिया पर राज करता है. इस पोस्ट में दिए बेहतरीन तबाही शायरी, Tabahi Shayari, Tabahi Status in Hindi, तबाही स्टेटस, Tabahi Status आदि दिए हुए हैं.
Tabahi Shayari in Hindi
तबाह होकर भी तबाही दिखती नहीं,
ये इश्क़ है इसकी दवा बिकती नहीं.
आज फिर हवा का रूख बदलते देखा,
आँखों में नया प्रतिशोध पलते देखा,
कर लेते है लोग मौत पर भी राजनीति
यहाँ बाद तबाही के हाथ मलते देखा.
मेरी तबाही में सिर्फ तेरा हाथ है,
और मैं लोगो से कहता हूँ मुकद्दर की बात है.
Tabahi Status in Hindi

दिल की दुनिया को जो शख्स तबाह करता है,
कमबख्त ये दिल उसी से बेपनाह इश्क़ करता है.
महसूस यह होता है कि यह दौर-ए-तबाही है,
शीशे की अदालत है और पत्थर की गवाही है.
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है,
वो आँसू जो आँखों से बह नहीं पाता है.
Tabahi Shayari
इश्क़ ने भी यहाँ कैसी तबाही मचा रखी है,
आधी दुनिया पागल और आधी को शायर बना रखी है.
उनसे हमें कुछ काम नहीं है,
दिल को मगर आराम नहीं है,
मेरी तबाही मेरा ही मुकद्दर है,
आप पे कुछ भी इल्जाम नहीं है.
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज है मोहब्बत यारो,
घर अपना जल कर किये है उजाले हमने.
तबाही स्टेटस
गर्दिश तो चाहती है तबाही मेरी मगर
मजबूर है किसी की दुआओं के सामने.
तुम ना लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का,
तुमने देखा ही कहाँ है मुझे सहम होने के बाद.
तबाही शायरी
ये जिन्दगी अज़ाब सी अक्सर लगे मुझे
इस रह-गुज़र में फूल भी पत्थर लगे मुझे
इंसानियत की राह से इंसान जो हट गया
हर मोड़ पर तबाही के मंज़र लगे मुझे.
मुम्ताज़ ‘अनवर’ जाफ़राबादी
तेरे इश्क़ में वो नशा है जो शराब में नहीं,
तेरे जिस्म में वो ख़ुशबू है जो गुलाब में नहीं,
पर तेरे हुस्न ने मचाई है तबाही चारो ओर
ऐसी तबाही मचाने की हिम्मत तो सैलाब में भी नहीं.
अब सरेआम एक काम होगा,
लबों पे शायद उसके भी नाम होगा,
हो गई आज मोहब्बत नीलाम हमारी
अब तो मेरी तबाही का मंज़र आम होगा.
Tabahi Status

वक्त मेरी तबाही पर हँसता रहा,
रंग किस्मत भी कितना बदलता रहा.
हाल-ए-दिल भला तुम्हें बताएँ कैसे,
अपने मुँह अपनी तबाही के किस्से सुनाएँ कैसे.
मेरी तबाही इल्जाम अब शराब पर है,
मैं करता भी क्या? बात जो तुम पर आ रही थी.
इस इश्क़ ने तो देखों, कैसी तबाही मचा रखी है,
आधी दुनिया पागल, आधी को शायर बना रखी है.
तबाही पर शायरी
अपना दिल अपनी तबाही का सबब होता है,
ये जवानी का जमाना भी अजब होता है,
कौन से बात ने किस शख्स का दिल तोड़ दिया
बोलने वाले को एहसास ही कब होता है.
यूं कभी तबाही का जश्न मना लेते है,
अपनी पलकों पे सितारों को सजा लेते है,
तुम तो अपने थे जरा हाथ बढ़ाया होता
गैर भी डूबने वाले को बचा लेते है.
दिल्लगी उनकी मेरी जिन्दगी में तबाही लाई,
उसने ‘सॉरी’ बोलकर अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाई.
- खतरा शायरी | Khatra Shayari Status Quotes in Hindi
- Laughing Shayari Status | हंसी मजाक शायरी स्टेटस | Laughter Day Shayari
तबाही स्टेटस हिंदी
हुस्न पे मिट जाना… जुल्फ में खो जाना… गुनाह नहीं,
इनायत-ए-इश्क़ में हुआ हूँ मैं फ़ना… तबाह नहीं.
लगाये इल्जाम बहुत उसने हाथों में खंजर नहीं देखा,
लाजिमी है जाने वाले ने मेरी तबाही का मंजर नहीं देखा.
Tabhi Status in Hindi
जब-जब ग़म की आँधी आई,
अपने संग यादों की तबाही लाई.
मेरी छोटी सी ही है मगर पहचान रहने दो,
खैर जो भी है अब तुम मेरा ईमान रहने दो,
मैं खुद भी शामिल था अपनी तबाही में
मुझे इन बातों से अब अनजान ही रहने दो.
Tabahi Zulm Ki Shayari

फ़िजूल लोगो का साथ निभा कर देखा है,
कल की फ़िक्र में मैंने आज तबाह कर के देखा है.
अश्क पीते रहे, आँखों को रोने ना दिया,
तेरी याद ने कभी चैन से सोने ना दिया,
जिसने भी पूछा, मेरे दिल की तबाही का सबब,
हम चुप रहे, तुझे बदनाम होने ना दिया.
Tabahi Status in English
Tabah Hokar Bhi Tabahi Dikhati Nahi,
Ye Ishq Hai Iski Dwa Bikti Nahi.
Meri Tabahi Me Sirf Tera Haath Hai,
Aur Main Logo Se Kahta Hoon Mukaddar Ki Baat Hai.
Tabahi Shayari in English
Bahut Andar Tak Tabahi Machata Hai,
Wo Aansoo Jo Aankhon Se Bah Nahi Pata Hai.
Dil Ki Duniya Ko Jo Shakhs Tabah Karta Hai,
Kambakht Ye Dil Usi Se Bepanah Ishq Karta Hai.
तबाही पर शायरी
तुम्हें भूल जाने में ही भलाई है,
वरना ये जिंदगी में तबाही है.
कलम, कागज और स्याही ही तो है,
जो लिखते है शायर वो उनकी तबाही ही तो है.
तबाह किया उसने,
पर उसका नाम नहीं हम लेते है,
हम खुद को ना सम्भाल सके,
इसलिए खुद को ही दोष देते है.
तबाही की शायरी
फिर से मोहब्बत शुरू
फिर बेवफ़ाई क़ुबूल है,
रातें वो तन्हा सी
फिर वो तबाही क़ुबूल है.
जो लोग ढूँढ़ते है वाह वाही,
वो पाते है अक्सर तबाही.
कोरा कागज पूछ रहा है,
देशभक्ति की स्याही को,
रोक सकेगा कौन मुल्क में
धर्म से आई तबाही को.
Tabahi Status Hindi
मेरे अंदर भी कैद एहसासों का एक दरिया है,
इनसे खेलकर, दिल तोड़ दे तो तबाही का जरिया है.
तबाही मापने का कोई पैमाना है क्या,
मेरी बर्बादियों को समझने लायक ये जमाना है क्या,
इत्मिनान से सोच फिर बता मेरी खता क्या थी
देख तेरे पास कोई अच्छा बहाना है क्या.
इसे भी पढ़े –