Bedardi Bedard Sanam Shayari Status in Hindi – बेदर्दी का मतलब होता है निष्ठुरता (जिसके पास जरा सा भी दया न हो). इस आर्टिकल में बेहतरीन बेदर्दी शायरी स्टेटस दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.
बहुत से लोग इश्क़ को बेदर्दी कहते है क्योंकि वो जिन्हें चाहते है. उन्हें पाते नही है. ऐसा ज्यादातर इक तरफा मोहब्बत में होता है. समाज के बेदर्दी नियम, परिवारिक मान्यता और अन्य कई कारणों से भी प्रेमी-प्रेमिका एक दुसरे से नही मिल पाते हैं.
इस पोस्ट बेहतरीन बेदर्दी शायरी, बेदर्दी स्टेटस, Bedardi Shayari, Bedardi Shayari 2 Lines, Bedardi Shayari in Hindi, Bedardi Status, Bedard Shayari, Bedard Sanam Shayari आदि दिए हुए हैं. पढ़े और शेयर करें.
Bedardi Shayari
कागज की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
उड़ते हुए तूफानों को हाथ लगाने की ना सोच,
ये मोहब्बत बड़ी बेदर्द है इससे खेल ना कर,
मुनासिब हो जहाँ तक दिल बचाने की सोच.
जिनकी याद में हम दिवाने हो गये,
वो हम ही से बेगाने हो गये,
शायद उन्हें तलाश है अब नये प्यार की
क्योंकि उनकी नजर में हम पुराने हो गये.
मेरे दर्द ने मेरे जख्मों से शिकायत की है,
आँसुओ ने मेरे सब्र से बगावत की है,
गम मिला है तेरी चाहत के समन्दर में
हाँ मेरा जुर्म है कि मैंने मोहब्बत की है.
Bedardi Status
दर्द जितना भी उसे बेदर्द दुनिया से मिला,
कुछ शायरी में ढल गया, कुछ आँसुओ में बह गया.
जो चले गए हमें छोड़ कर उन्हें याद क्या करना
जहाँ हो बेदर्द हाकिम वहां फरियाद क्या करना
अब कोई दर्द…दर्द नहीं लगता
एक बेदर्द…ने कमाल कर दिया
Bedardi Shayari in Hindi
जरा पाने की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है,
न जाने सब्र का धागा कहाँ पर टूट जाता है,
किसे हमराह कहते हो यहाँ तो अपना साया भी
कहीं पर साथ रहता है कहीं पर छूट जाता है.
बगैर जिसके एक पल भी गुजारा नहीं होता,
सितम देखिये वही शख्स हमारा नही होता.
ना जख्म भरते है ना कोई सहारा होता है,
दिल एक बार टूट जाएँ तो इश्क़ दुबारा नही होता है.
बेदर्दी शायरी
दिल में समाकर वो बेदर्दी
दिल की दुनिया लूट गया,
ऐसी ठेस लगाई उसने
प्यार भरा दिल टूट गया.
हर किसी को
बड़े होने की जल्दी है,
बड़े होने पर पता चलता है
दुनिया कितनी बेदर्दी है.

चल पड़ी राह में दर्द का नगमा लेकर,
जल रही धूप में बारिश का सपना लेकर.
Bedardi Status in Hindi
बडे बेदर्द हो यार तुम भी
खामोश रहकर भी कितना दर्द देते हो
ज़हर-ऐ-ग़म का कैसा सिलसिला है
उनकी रुसवाईयों का बेदर्द गिला है
बहुत दर्द होता है इस दिल को जब कोई,
तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही रहता.
टूट कर भी उनकी याद में धड़कता रहता है,
इस दुनिया में दिल-सा भी कोई वफादार न हो.
बेदर्दी शायरी इन हिंदी
उसकी हसरत है जिसे दिल से मिटा भी न सकूँ,
ढूँढने उसको चला हूँ जिसे पा भी न सकूँ.
अमीर मीनाई
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है.
कोई बतलाये जिन्दगी जीने का ये तरीका,
बेदर्दी में जिन्दा रहने का सलीका.
बेदर्द शायरी
दिल को ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नही,
और कितने अश्क बहाऊं अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नही.
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद,
हम एक तारे में नजर आया करेंगे,
तुम हर पल दुआ मांग लेना,
और हम हर पल टूट जाया करेंगे.
जिक्र करता है दिल सुबह-शाम तेरा,
गिरते है आँसू बनता है नाम तेरा,
किसी और को क्यों देखे ये आँखें
जब दिल पे लिखा है सिर्फ नाम तेरा.
Bedard Shayari
दूर जाकर भी हम दूर जा न सकेंगे,
कितना रोयेंगे हम बता न सकेंगे,
गम इसका नही कि आप मिल ना सकोगे,
दर्द इस बात का होगा कि हम आपको भुला न सकेंगे.
सजा कैसी मिली मुझको तुमसे दिल लगाने की,
रोना ही पड़ा है जब कोशिश की मुस्कुराने की,
कौन बनेगा यहाँ मेरी दर्द-भरी रातों का हमराज,
दर्द ही मिला जो तुमने कोशिश की आजमाने की.
एक फसाना सुन गये एक कह गये,
हम जो रोये तो मुस्कुराकर रह गये.
Bedard Sanam Shayari

रास्ते वही होंगे और नजारे वही होंगे,
पर हमसफर अब हम तुम्हारे नही होंगे.
दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्या देगा,
मुफ्त का यहाँ कफन नहीं मिलता
तो बिना गम के प्यार कौन देगा.
तू तब तक रूला सकती है हमें,
जब तक हम दिल में बसाये है तुझे.
इसे भी पढ़े –