Laughing Shayari Status | हंसी मजाक शायरी स्टेटस | Laughter Day Shayari

Laughing Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook ( Laughter Day Shayari in Hindi )- इस आर्टिकल में बेहतरीन हंसी मजाक शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करे.

हंसी हर चेहरे का गहना होता है, जिस चेहरे पर हंसी न हो वो चेहरा सबसे बदसूरत लगता है. जीवन में दुःख-सुख आते और जाते रहते है. इंसान को हर हाल में हंसकर आगे ही बढ़ते रहना चाहिए. यदि आप खुश रहते है तो निश्चित ही आप स्वस्थ होंगे.

हंसी एक ऐसी संजीवनी बूटी है जो इंसान को ऊर्जा देती है, बुढ़ापे को दूर रखती है और मन में आत्मविश्वास को बढाती है. मानव ज्यादातर कार्य अपनी ख़ुशी के लिए करता है, इसलिए दुःखी रहता है… यदि खुश होकर अपने ज्यादातर काम करे तो वो निश्चित ही खुश रहेगा.

इस पोस्ट में बेहतरीन Laughing Shayari, Laughing Status in Hindi, Laughing Shayari in Hindi, Laughing Status, चेहरे पर हंसी शायरी, हंसी मजाक स्टेटस, Laughing Quotes in Hindi, Laugh Shayari, Laugh Shayari in Hindi, Laugh Status, चेहरे की हंसी शायरी, हंसी मजाक शायरी, Laugh Status in Hindi, Laugh Quotes in Hindi, Shayari on Smile, Laughter Day Shayari Hindi आदि दिए हुए हैं.

Laughing Shayari

Laughing Shayari in Hindi | Laughing Status in Hindi | Laugh Shayari in Hindi | Laugh Status in Hindi | Laugh Quotes in Hindi

जो लड़कियाँ शादी से पहले भाव खाती है,
शादी के बाद वो किसी टकले के साथ “बड़ा पाव” खाती है.


मेरे प्यार को बेवफ़ाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना
वो पगली जाते-जाते झंडूबाम दे गई.


दुरख्त के पैमाने पर चिल्मन-ए-हुस्न का फुरकत से शरमाना,
ये लाइन समझ में आये तो मुझे भी जरूर बताना.


Laughing Shayari in Hindi

मोहब्बत में भी यारों वो तो कमाल कर गई,
लिख कर ‘आई लव यू‘ वो ‘Send to All‘ कर गई.


मेरा दिल भी ले गई,
मेरा चैन भी ले गई,
हद ही हो गयी तब, जब मैंने देखा
वो मेरा ‘पांच रूपये’ का पेन भी ले गई.


धोखा मिला जब प्यार में हमें,
जिन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी.


अगर मंजिल को पाना है तो
हौसला साथ रखना,
अगर प्यार को पाना है तो
एतबार को साथ रखना
और हमेश मुस्कुराना है तो
अपने दांत को साफ़ रखना.


Laughing Status in Hindi

पढ़ाई-लिखाई छोड़कर जो खेलते है PUBG,
बाद में नौकरी नहीं मिलती है तो बेचते है सब्जी.


जो बेवफ़ा है मत बुरा कहो उसको,
दूसरी पटा कर दफ़ा करो उसको.


Laughing Shayari in English

Dil Do Kisi Ek Ko
Aur Wo Bhi Kisi Nek Ko,
Mandir Ka Prasad Nahin
Jo Baant Do Har Ek Ko.


Kuchh To Tha Uske Hothon Par
Na Jaane Hum Se kyon Sharmaati Thi,
Ek Din Hansi To Pta Chala
Nalayk Tambakoo Khati Thi.


Wo To Aaj Bhi Humko Dekhkar Muskurate Hai,
Lekin Kambakht Unke Bachche Hamen Mamoo-Mamoo Bulate Hai.


Laugh Shayari in Hindi

जब कोई जिन्दगी में बहुत खास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिन्दगी भर के लिए
इससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए.


इस दुनिया में लाखों लोग रहते है,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है
जो शाम को दो पैग मार के सोता है.


वह तुम्हे DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना.


वो आँख बड़ी ही प्यारी थी,
जो उसने हमें मारी थी,
हम तो मुफ्त में ही लुट गये यारों
हमें कहाँ पता था कि उनको
बाबा रामदेव वाली बीमारी थी.


Laugh Shayari

Jinko Hum Chunte Hai Wo Hi Hame Dhunte Hai,
Chahe Bibi Ho Ya Neta Dono Kahan Sunte Hai.


Bibi Bhi Hak Jataati Hai,
Maa Bhi Hak Jataati Hai,
Shadi Ke Baad Aadmi Ki
Kismat Kashmir Ho jaati Hai.


Dil Me Koi Gam Nahi,
Baton Me Koi Dam Nahi,
Ye Group Hai Nawabon Ka
Yahan Koi Kisi Se Kam Nahi.


चेहरे की हंसी शायरी

इश्क़ में हम तुम्हे क्या बताएं,
किस कदर चोट खाए हुए है,
मारा था बाप ने कल उसके
आज भाई आए हुए है.


तेरा प्यार पाने के लिए मैंने कितन इन्तजार किया,
और इस इन्तजार में न जाने कितनों से प्यार किया.


तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे
जो ‘सनी लिओनी’ से कम न हो.


Laugh Status

Log Kahte Hai Mohbbat Ke Raste Me Har Waqt Dard Milega,
Main Soch Raha Hoon Is Raste Me Hospital Khol Doon Mast Chalega.


Chehra Tera Khas Nahi,
Haddiyon Me Teri Mans Nahi,
Pyar Kya Tujhse Khak Kare
Teri To Jeene Ki Bhi Aas Nahi.


Shayari on Smile

बागों के सारे फूल गिर जाते है,
जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर
गमलों से क्यों टकराती है.


गहरी आँखों के समन्दर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे है मैंने
सोचता हूँ मांग लूँ पैसे मगर जाने दे.


जवानी के दिन चमकीले हो गये,
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गये,
हम इजहार करने में रह गये,
उधर उनके हाथ पीले हो गये.


हंसी मजाक स्टेटस

आज का ज्ञान
जिस लड़की के पास नेट है,
वो कहीं न कहीं सेट है.


मत कर मेरे दोस्त हसीनों से मोहब्बत,
वो तो आँखों से वार करती है
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है
तो तो मुझसे भी प्यार करती है.


अपनी सूरत पर तू इतना क्यों इतराती है,
मालूम है 1 दिन में 4 बार फेयर एंड लवली लगाती है.


हंसी मजाक शायरी

मोहब्बत के चर्चे बहुत है यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों.


किसी हसीना से नजर मिले तो अट्रैक्शन हो सकता है,
चढ़े फीवर इश्क़ का तो एक्शन हो सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना
ये अंग्रेजी दवाएं है रिएक्शन हो सकता है.


किसी हसीना से प्यार मत करना क्योंकि
दिखती है हीर की तरह,
लगती है खीर की तरह,
दिल में चुभती है तीर की तरह
और छोड़ जाती है फ़कीर की तरह.


Laugh Quotes in Hindi

आसमान में काली घटा छाई है,
आज फिर टीचर से मार खाई है,
सब कहते है सुधर जा सुधर जा
पर क्या करे आज मैंडम
फिर कटरीना बनके आई है.


तुम इतराते बहुत हो,
दिल को लुभाते बहुत हो,
दिल करता है कि तुम्हें डिनर पर ले जाऊं,
लेकिन डर इसी बात का है तुम खाते बहुत हो.


आँखों से आंसुओ की विदाई कर दो,
दिल से गमों की जुदाई कर दो,
गर फिर भी दिल न लगे कहीं
तो मेरे घर की पुताई कर दो.


Laugh Status in Hindi

Laughing Shayari in Hindi | Laughing Status in Hindi | Laugh Shayari in Hindi | Laugh Status in Hindi | Laugh Quotes in Hindi

बेइज्जती और बीवी अजीब चीज होती है,
अच्छी तभी लगती है जब दुसरे की होती है.


चूहे को लगी बिल्ली गोरी-गोरी,
दोनों लगे मिलने चोरी-चोरी,
चूहा बोला आओ खेले आँख मिचौली
बिल्ली चूहे को खा कर बोली
जानू सॉरी आई हेट लव स्टोरी.


कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए,
बुरे वक्त में मुस्कुरा लेना चाहिए,
अगर सातवें दिन भी खुजली न मिटे
तो आंठवे दिन नहा लेना चाहिए.


Laugh Shayari Hindi

अगर हसीन तुम हो… तो बुरे हम भी नहीं,
महलो की तुम हो… तो सड़को पर हम भी नहीं,
प्यार करके कहते हो कि शादी-शुदा हैं हम
तो कान खोल के सुन लो कुंवारें हम भी नहीं.


इश्क़ में हर आशिक को मरना पड़ता है,
सच्ची मोहब्बत को जमाने से लड़ना पड़ता है,
हर घर में टॉयलेट हो ये जरूरी नहीं है,
इमरजेंसी में खुले में जाके भी करना पड़ता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles