Khatra Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन खतरा शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
हर इंसान के जीवन में कोई न कोई खतरा होता है. विज्ञान कितनी भी तरक्की कर ले लेकिन इंसान के मन से डर को पूरी तरह दूर नही कर पाया है. छोटी सी बीमारी होने पर इंसान को मृत्यु का भय होने लगता है. इस समय पूरी दुनिया पर “कोरोना वायरस” का खतरा है. यह इतना बड़ा खतरा है कि पूरा देश बंद कर दिया गया है. पर इंसान अपनी समझ बूझ से कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लेगा.
जीवन और मृत्यु ईश्वर (प्रकृति) के हाथ में होता है. इसलिए इंसान को बिना डरे अपने कर्म करते रहना चाहिए, जिसमें मानवता की भलाई हो. विश्व का कल्याण हो. खतरा होने से पैदा होने वाला डर इंसान को उसकी कमजोरी का एहसास दिलवाता है.
Khatra Shayari
टूट जाने का खतरा भी कुछ ज्यादा ही है,
सपने मेरे जागती आँखों ने जो बुना है.
खतरा है इस दौर में, बुजदिलों से दिलेर को
धोखे से कांट लेते है कुत्ते भी शेर को.
आज शहरों में हैं जितने ख़तरे
जंगलों में भी कहाँ थे पहले
अजहर इनायती
Khatra Status in Hindi
ये इश्क़ आसान नहीं है सबने सुना,
खतरों का ये खेल सबने चुना.
सम्भलकर चलना जनाब यहाँ खतरा हर पहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है और पिलाती जहर है.
हाथ आँखों पे रख लेने से ख़तरा नहीं जाता
दीवार से भौंचाल को रोका नहीं जाता
मुज़फ़्फ़र वारसी
तुम्हारे घर में दरवाज़ा है लेकिन तुम्हें ख़तरे का अंदाज़ा नहीं है
हमें ख़तरे का अंदाज़ा है लेकिन हमारे घर में दरवाज़ा नहीं है
अज्ञात
Khatron Ke Shayari
आसमान से ज़मीन तक सब नूर ही नूर हो जाए,
हम तुम मिले और सारा खतरा दूर हो जाए.
खतरा जिससे हो उसी के दुश्मन बनते हैं,
वरना कमज़ोर को जमाने में पूछता कौन है.
जिस के आग़ोश का हूँ दीवाना
उस के आग़ोश ही से ख़तरा है
जौन एलिया
ख़तरे के निशानात अभी दूर हैं लेकिन
सैलाब किनारों पे मचलने तो लगे हैं
निदा फ़ाज़ली
- Corona Virus Shayari Status Quotes in Hindi | कोरोना वायरस शायरी स्टेटस कोट्स
- खिलौना शायरी | Khilona Shayari Status Quotes in Hindi | Toy Shayari
खतरा शायरी
तुम्हारी आँखों में इश्क उतरा है,
मुझको अब तुमसे बड़ा खतरा है.
जिस तरह जिन्दगी बिना खतरों के नहीं होती,
उसी तरह अपनों के बिना जिन्दगी नहीं होती.
एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना
मुनव्वर राना
खतरा स्टेटस
बुझे चराग़ों की सरगोशियों में ख़तरा है
हवा भी कान लगा कर सुने चराग़ों को
साइम जी
यहाँ मेरा कोई अपना नहीं है,
चलो अच्छा है अब कोई खतरा नहीं है.
मैं रूक गया वहीं, कारवां आता रहा जाता रहा
आगे मोड़ पे खतरा है, सबको मैं बताता रहा.
ख़तरा शायरी हिंदी में
दुश्मनों को तो एक मुठ्ठी में संभाले हूँ,
बस कुछ अपनों का खतरा पाले हूँ.
तो क्या अब कुछ भी दर-पर्दा नहीं है
ये जंगल है तो क्यूँ ख़तरा नहीं है
शीन काफ़ निज़ाम
वतन को कुछ नहीं ख़तरा निज़ाम-ए-ज़र है ख़तरे में
हक़ीक़त में जो रहज़न है वही रहबर है ख़तरे में
हबीब जालिब
Khatron Ke Liye Shayari
मुझे पड़ाव में ख़तरा सफ़र से बढ़ कर है
कि राहज़न है मिरे कारवाँ के अंदर से
सनाउल्लाह ज़हीर
ये कह के मुझे ‘राज़’ वो सोने नहीं देता
हर गाम पे ख़तरा है अभी जागते रहना
राज़ इलाहाबादी
हर एक क़दम पर है यहाँ जान का ख़तरा
अब सोच समझ कर ज़रा बाज़ार से निकलें
शायान क़ुरैशी
Khatra Quotes in Hindi
तूफ़ाँ का ख़तरा सुन के न कर ख़ौफ़ इस क़दर
आख़िर ख़ुदा की बात नहीं नाख़ुदा की बात
असद मुल्तानी
तपिश में धूप के होती है क़द्र साए की
न हो जो मौत का ख़तरा तो ज़िंदगी क्या है
असग़र वेलोरी
Khatra Shayari in Urdu
जान का ख़तरा तो है ही जाल भी कमज़ोर है
मछलियों के शौक़ में पानी मगर देखेगा कौन
फ़ारूक़ रहमान
बुलंदी देर तक किस शख्स के हिस्से में रहती है,
बहुत ऊँची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है.
मुनव्वर राणा
Khatra Shayari in Hindi
जमाने में आये हो तो
जीने का हुनर भी रखना,
दुश्मनों का कोई खतरा नही
बस अपनों पर नजर रखना.
जितना हसीन चेहरा होता है,
उसपे प्यार का रंग गहरा होता है,
अगर उसे ना सम्भाल पाए यारों
तो फिर बेवफ़ाई का खतरा होता है.
मोहब्बत रब से हो तो सुकून देती है,
न खतरा हो जुदाई का, न डर हो बेवफाई का.
Khatra Shayari in English
Toot Jane Ka Khatra Bhi Khuchh Jyada Hee Hai,
Sapne Mere Jagati Aankhon Ne Jo Buna Hai.
Khatra Hai Is Daur Me Bujdilon Se Diler Ko,
Dhokhe Se Kaant Lete Hai Kutte Bhi Sher Ko.
Ye Ishq Aasan Nahin Hai Sabne Suna,
Khatron Ka Ye Khel Sabne Chuna.
इसे भी पढ़े –
- Depression Shayari Status Quotes in Hindi | उदासी शायरी
- Protest Shayari Status in Hindi | विरोध शायरी | Protest Quotes in Hindi
- Sweet Shayari | स्वीट शायरी | Sweet Shayari in Hindi
- समोसा शायरी स्टेटस | Samosa Shayari Status in Hindi
Khatra Shayari, Khatra Status in Hindi, खतरा शायरी, खतरा स्टेटस , Khatron Ke Shayari, Khatra Shayari in Hindi, Khatra Quotes in Hindi, Khatra Shayari in Urdu, Khatra Shayari 2 Line.