Mahatma Jyotiba Phule Jayanti Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में महात्मा ज्योतिबा फुले शायरी स्टेटस कोट्स और ज्योतिबा फुले के विचार दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक, लेखक, क्रांतिकारी, दार्शनिक और समाजसेवी कार्यकर्ता थे. आपका जन्म 11 अप्रैल 1827 में हुआ. आपने समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे छुआछूत, नारी-शिक्षा, विधवा विवाह को समाप्त करने के लिए पूरा जीवन संघर्ष किये। किसानो के हित के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये। सितम्बर 1873 में आपने महाराष्ट्र में “सत्य शोधक समाज” नामक संस्था का गठन किया। महिलाओ और दलितों के उत्थान के लिए उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये।
महात्मा ज्योतिबा फुले को महात्मा फुले, जोतिबा फुले, जोतिराव फुले आदि नामों से भी जाना जाता है. इनका पूरा नाम “महात्मा जोतिराव गोविंदराव फुले” है. इनके पिता का नाम गोविंदराव फुले और माता का नाम विमला बाई था. इनकी पत्नी का नाम सावित्रीबाई फुले था जिसके साथ इनका विवाह 1840 में हुआ. महात्मा ज्योतिबा फुले ने मैट्रिक पास की थी. शुरूआती कुछ कक्षाओं में मराठी और अंग्रेजी की भी शिक्षा ली थी.
भारतीय इतिहास में कई ऐसे महापुरूष हुए जिनकी शिक्षा बहुत अच्छी नहीं थी. लेकिन लेकिन सामजिक अनुभव और ईश्वरीय कृपा इतनी थी कि वे आज भी हमारी दिलों में जिन्दा है. आज भी हम उनके कार्यों की चर्चा करते है. ऐसे ही महापुरुषों में ज्योतिबा फुले का नाम आता है. अपने और अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया कुछ ना कुछ करती है. लेकिन जो समाज के लिए संघर्ष करे वह सचमुच महान है. वह आदरणीय और बंदनीय है.
Jyotiba Phule Shayari in Hindi

कुरीतियों और रूढ़िवादी विचारो से की खूब लड़ाई,
ज्योतिबा फुले ने समाज को सत्य की ज्योति दिखाई।
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की शुभकामनाएं
जो नारी की भलाई के लिए
समाज से लड़ जाता है,
मानव सेवा के लिए सब कुछ कर जाता है,
वो एक दिन महात्मा फुले बन जाता है.
महात्मा फुले को घर से निकालकर
अपने भी सजा दिए,
मगर वो गरीबों और लाचारों की मद्त करके
समाज को नई दिशा दिए.
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की शुभकामनाएं
Jyotiba Phule Status in Hindi

ये जो पढ़ रही है और आगे बढ़ रही है औरत,
ज्योतिबा और सावित्री फुले ये है आपकी बदौलत।
देश के सच्चे समाज सेवक और समाज सुधारक,
महात्मा ज्योतिबा फुले को मेरा कोटि-कोटि नमन.
महिला शिक्षा के अग्रदूत महान समाज सुधारक
महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
Jyotiba Phule Quotes in Hindi
महान समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक,
समाजसेवी, विचारक महात्मा ज्योतिबा फुले
की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
महात्मा ज्योतिबा फुले का यह मानना था कि
समाज और देश की उन्नति के लिए घर की स्त्रियों
( माँ-बहन-बेटियों ) को शिक्षित करना अति आवश्यक है.
ऐसी मान्यताओं और रूढिवादिविचारों को खत्म करना
होगा जो नारी को शिक्षित होने से रोके।
आज भी समाज में बहुत सारी कुरीतियाँ
और भ्रष्टाचार व्याप्त है. आज भी महात्मा
ज्योतिबा फुले जैसे समाज सुधारक और
विचारक की जरूरत है जो समाज और देश
को सही आयाम दे सके.
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़े –
- सावित्रीबाई फुले की जयंती पर शायरी | Savitribai Phule Jayanti Shayari Status Quotes in Hindi
- Mahatma Gandhi Quotes in Hindi | महत्मा गांधी के अनमोल विचार
- Mahatma Gandhi Biography in Hindi | महात्मा गांधी जी का जीवन परिचय
- गाँधी जयंती पर शायरी | Gandhi Jayanti Shayari
- गांधी के जीवन से हर इंसान को ये बातें सीखनी चाहिए
- अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस | International Day of Non-Violence in Hindi