Chunav Jeet ( Election Victory ) Ki Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में चुनाव की जीत शायरी, चुनाव जीतने पर शायरी और चुनाव जीतने की अग्रिम बधाई पर शायरी दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
भारत देश में नेताओ के चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. जनता को लुभाने के लिए नेता विभिन्न प्रकार के प्रयोग करते है. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्हें केवल खुद की, रिश्तेदार और दोस्तों की ही तरक्की में दिलचस्पी होती है. भारत में चुनाव एक व्यवसाय बन चूका है. लोग चुनाव में जितना पैसा लगाते है. जीतने के बाद उसका कई गुना पैसा भ्रष्टाचार से कमाते है. जनता को पता है कि सभी नेता चोर है लेकिन उनमें से एक को चुनना उनकी मजबूरी है.
चुनाव जीतने के बाद लोग इस तरह से गला फाड़-फाड़ कर नारे लगाते है कि जैसे सारी शक्तियाँ इन्हीं को मिल गई हो. कुछ लोग थोड़ी मदिरा पीने के बाद नेताओ के इतने बड़े फैन बन जाते है कि उनके वीडियो तक वायरल हो जाते है. जब कोई अपने परिचय का नेता चुनाव जीतता है या जिसे आप समर्थन करते है वो नेता चुनाव जीतता है तो व्यक्ति को बड़ी ख़ुशी मिलती है. यह खुश क्षणिक ही होती है. चुनावी जीत का जश्न मनाने का एक अलग ही मजा होता है.
चुनाव जीतने के बाद नेता जी को फूल माले पहनाएं जाते है. खुश से नेता जी के लाल हुए गालों पर गुलाल और अबीर लगाया जाता है. नेता जी कुछ दूर पैदल चलते हुए जनता और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते है. इसी बीच सोशल मीडिया के कीड़ो को फोटो खींचने, वीडियो बनाने का मौका मिल जाता है. बहुत से लोग नेता जी के पैर छूकर उनसे अपना गहरा रिश्ता बनाना चाहते है ताकि भविष्य में उसे भुना सके.
Chunav Jeet Ki Shayari
ऐ बादल तू मनमानी कर,
सूरज आज तू नादानी कर,
देख जीतकर आये है अपने नेता जी
ऐ चंदा तू उनकी अगुवानी कर।।
वेद प्रकाश वेदांत
जीत गए हम जीत गए,
चुनावी कुश्ती जीत गए,
बीत गए दिन बीत गए,
गद्दारों के दिन बीत गए।।
वेद प्रकाश वेदांत
अखाड़े वो जीतता है
जिसके बाजुओं में हो दम
दिल वो जीतता है
जिसमें अहंकार हो कम
यूँ तो मुश्किल बड़ा है चुनाव जीतना
मग़र वो जीतता है जिसके साथ हो हम।।
वेद प्रकाश वेदांत
चुनाव जीत की शायरी
इस जीत पर हम कुछ नया करेंगे
मानव हैं तो मानवता को बयाँ करेंगे
कोई दुखी न रहे न ही खाने को तरसे
हम दानी बनकर सबपर दया करेंगे ।।
वेद प्रकाश वेदांत
जीत की बारी मेरी है
खैर नहीं अब तेरी है
शपथ तो ले लेने दे मुझको
बस कुछ दिन की ही देरी है ।।
वेद प्रकाश वेदांत
चुनाव जीत पर शायरी
जीत मिली है बम्पर,
भोली जनता के दम पर,
अबतक तो हम दया दिखाए
अब तुम दया दिखाना हम पर।।
वेद प्रकाश वेदांत
लेलो भी बधाई हमसे
हम वोट दिए हैं कसम से
यूँ ही तुम चुनाव नहीं जीते
हम भागे आये हैं असम से।।
वेद प्रकाश वेदांत
Chunav Jeet Par Shayari
पुनः एकबार बड़ी जीत मिली है
जनता से स्नेह और प्रीत मिली है
झूम रहे सारे समर्थक हैं देखो
लबों को नई नई गीत मिली है ।।
वेद प्रकाश वेदांत
शेर नहीं मैं चीता हूँ
अपने दम पर जीता हूँ
यूँ तो मैं हाला नहीं पीता
पर ऐसे मौके पर पीता हूँ ।।
वेद प्रकाश वेदांत
चुनाव के भीषण लहर में
जाने कितने दिग्गज बह गए
मूछों पर ताव जो देते थे
उनके अरमां ढह गए
किस्मत ने अबकी बार हमें
है जीत का माला पहनाया
भागो सारे धूर्त यहाँ से
देखो सिकन्दर अब आया ।।
वेद प्रकाश वेदांत
Chunav Jeet Status in Hindi
जोर-जोर से गाओ गाना और गीत,
अबकी बार नेताजी की होगी जीत.
जीत का सेहरा बाँधे आएगी नेता जी की सवारी,
डीजे, पार्टी, फूल वर्षा और स्वागत की करो तैयारी।
Chunav Jeet Quotes in Hindi
चुनाव जीतने का मतलब होता है,
एक बड़ी जिम्मेदारी जिसे कुछ लोग
निभाते है तो कुछ लोग इससे कतराते है.
लगाया हुआ पैसा पहले निकालते है.
चुनाव जीतने से पहले सारे नेता
बड़े ईमानदार होते है. जैसे ही सत्ता
की कुर्सी मिलती है वैसे ही उनके दिमाग
में भ्रष्टाचार और बेईमानी जन्म ले लेता है.
Election Victory Shayari in Hindi
झूठ के आगे सत्य को झुकने मत देना,
विकास के कारवां को रूकने मत देना,
जनता ने आप पर विश्वास दिखाया है
उस विश्वास की डोर को टूटने मत देना।
इसे भी पढ़े –
- जीत पर शायरी | Shayari on Victory
- जीत पर अनमोल वचन (Quotes on Victory)
- चुनाव शायरी स्टेटस| Chunav Shayari Status Quotes in Hindi
- Light Quotes in Hindi | प्रकाश पर अनमोल विचार
- ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय महिलाएं | Women Empowerment in Hindi
- Gram Pradhan Chunav Shayari Status Quotes | ग्राम प्रधान चुनाव शायरी स्टेटस
- Uttar Pradesh – UP Chunav Shayari Status Quotes in Hindi | उत्तर प्रदेश – यूपी चुनाव शायरी स्टेटस