जीत पर शायरी | Victory Shayari Status Quotes in Hindi

Victory ( Jeet ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में जीत पर शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

जीत या लक्ष्य को प्राप्त करने का अनुभव हमे कम उम्र में ही हो जाता है. जब हम स्कूल में जाना प्रारम्भ कर देते है. हमारे कर्म, परिश्रम, लगन और आत्मविश्वास इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. जीत के बारे में सोचकर ही हृदय खुशियों से भर जाता है.

आप जीत के लिए जितने सच्चे हृदय से प्रयास करेंगे। यकीनन आपको उतना ही जल्दी जीत मिलेगा। जब जीत का प्रयास करते है तो कभी-कभी हार का भी सामना करना पड़ता है. जो हार से निराश न होकर बल्कि हार से सीखने का प्रयास करते है वहीं जिंदगी की दौड़ में सबसे आगे होते है.

Victory Shayari in Hindi

Victory Shayari in Hindi
Victory Shayari in Hindi | विक्ट्री शायरी इन हिंदी | जीत पर शायरी

जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो.


दुनिया के सारे शौक पाले नही जाते,
कांच के खिलौने हवा में उछाले नही जाते,
परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे टाले नही जाते.


Victory Shayari
Victory Shayari | विक्ट्री शायरी | जीत शायरी

जीत के लिए जूनून चाहिए,
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए.


Victory Status in Hindi

Victory Status in Hindi
Victory Status in Hindi | विक्ट्री स्टेटस इन हिंदी | जीत पर स्टेटस

कभी भी तकदीर की दी हुई न भीख ले,
हार जीत हैं, यदि हम इससे कुछ सीख ले.


सिर्फ बुजदिल ही अपने किस्मत को कोसता हैं,
पैर न होने से नही, सोच से आदमी अपंग होता हैं.


निश्चित जीत कायर को भी वीर बना देती है,
अनिश्चित जीत ही वीर की परीक्षा लेती हैं.


जीत शायरी हिंदी में 

जीत शायरी हिंदी में
जीत शायरी हिंदी में | Jeet Shayari Hindi Me

जो धैर्य रखकर कर्म करते है
उनकी मेहनत नहीं बेकार होगी,
जिंदगी में संघर्ष ही संघर्ष है,
कभी जीत तो कभी हार होगी।


मुश्किलें तेरे आत्मविश्वास को आजमाती हैं,
स्वप्न के पर्दे निगाहों से हटाती हैं,
हौसला मत हार गिर कर ऐ मेरे दोस्त,
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं.


जीत स्टेटस

किस्मत तेरी दासी हैं यदि परिश्रम तेरा सच्चा हैं,
नियत भी साथ देगा और जीत भी तेरा पक्का हैं.


मानो या ना मानो पर यही रीत है,
तुम्हारे हर डर के आगे ही जीत है.


कर्म हमे जीत और हार देता है,
इंसान हर मुसीबत को मात देता है.


जीतने वाली शायरी

जीतने वाली शायरी
जीतने वाली शायरी | Jeetne Wali Shayari | Shayari on Victory in Hindi

मैदान में उतरने से पहले
हार का डर सताने लगे,
वो जिंदगी में क्या जीतेगा
जो चुनौती से घबराने लगे.


खामोशियाँ भी शोर करती है,
अगर इरादों में दम हो,
जीतता भी वहीं है
जिसे हारने का गम ना हो.


हार जीत की शायरी

हार जीत की शायरी
हार जीत की शायरी | Haar Jeet Ki Shayari

हार कर भी वो हारते नहीं,
जो हृदय के उत्साह को मारते नहीं,
जीत उनकी निश्चित होती है
जो मुसीबत से डरना जानते नहीं।


तुझे दुश्मन को डरा कर दिखाना है,
तुझे हारना नहीं, हरा कर दिखाना है,
जिंदगी में जीत की ऐसी आदत पड़े
कि हौसलों से कुछ बड़ा कर दिखाना है.


Jeet Shayari Status

जिंदगी के दौड़ में कभी शामिल नहीं हुआ मैं,
शायद इसलिए जीतने के काबिल नहीं हुआ मैं.


इंसान हारना कहाँ जानता है,
वो हार से हार कब मानता है.


जो हार कर भी मुस्कुरा देते है,
वही जीत कर दुनिया को दिखा देते है.


आशा करता हूँ यह लेख Victory ( Jeet ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles